Whatsapp स्टेटस मे mention कैसे करे

व्हाट्सएप का एक नया अपडेट आया है। जहां पर आप स्टेटस अपडेट करते समय अपने कॉन्टेक्ट्स को मेंशन कर सकते हैं। तो आज की इस लेख में हम इसी अपडेट के बारे में बात करेंगे। व्हाट्सएप स्टेटस में मेंशन कैसे करें? और इसके फायदे के बारे में। और व्हाट्सएप स्टेटस में अगर आप मेंशन करते हैं तो क्या होगा?

whatsapp status me mention kaise kare

व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के समय अगर आप किसी कांटेक्ट को मेंशन करते हैं तो उसका एक नोटिफिकेशन प्राइवेटली उस कॉन्टैक्ट के पास पहुंच जाता है। जिसे उसको लेटेस्ट अपडेट के बारे में तुरंत अपडेट मिले। 


तो जब भी आपके स्टेटस में किसी फोटोस, और विडियोज को शेयर करने वाले हैं और स्पेशली किसी को दिखाना चाहते हैं, तो आप डायरेक्टली उसको मेंशन करके स्टेटस में अपडेट कर सकते हैं।


व्हाट्सएप स्टेटस में किसी को मेंशन करते हैं तो क्या होगा?

  1. व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करते समय आप जिस कांटेक्ट को मेंशन करेंगे उसके पास एक प्राइवेट नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।
  2. अगर कोई भी कांटेक्ट आपके स्टेटस ऑडियंस में नहीं है और आपने उसको मेंशन किया है तो वह भी आपके स्टेटस देख सकते हैं।
  3. अपने जिसको स्टेटस अपडेट में मेंशन करेंगे वह आपके स्टेटस को reshare कर सकते हैं उनकी ऑडियंस के साथ। 
  4. और जब वह आपके स्टेटस को reshare करेंगे तो सिर्फ आपका कंटेंट उसके ऑडियंस के पास पहुंचेगा आपका नाम, प्रोफाइल का डिटेल्स, और फोन नंबर शेयर नहीं होगा।


व्हाट्सएप स्टेटस में मेंशन कैसे करें

whatsapp status me mention kaise kare

  • WhatsApp खोलें।
  • अपडेट्स (Updates) क्षेत्र में जाए और ऐड स्टेटस (Add status) में क्लिक करें। 
  • गैलरी से उस फोटो या वीडियो को चुने जिसको आप स्टेटस में अपडेट करना चाहते हैं।
  • अब आपको एड कैप्शन के आगे @ आइकॉन दिखेगा उसमें क्लिक करना है।
  • अब उन कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है जिसको आप मेंशन करना चाहते हैं। उसके बाद टिक (✔) साइन में क्लिक करें।
  • अब सेंड (Send) में क्लिक करे स्टेटस अपडेट करने के लिए।


कितने लोगों को आप व्हाट्सएप स्टेटस में मेंशन कर सकते हैं?

आप एक सिंगल स्टेटस अपडेट में मैक्सिमम 5 लोगों को मेंशन कर सकते हैं। उसके साथ आपके कांटेक्ट में मौजूद नहीं है ऐसे लोगों को भी आप मेंशन कर सकते हैं।


अंत में

कभी भी अगर प्राइवेटली स्पेशल किसी बंदे के लिए आपको स्टेटस अपडेट करना है तो आप इस मेंशन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिससे स्टेटस अपडेट करते समय अगर आप उसको मेंशन कर देंगे, तो प्राइवेटली नोटिफिकेशन उसके पास पहुंच जाएगा और वह स्टेटस मिस नहीं करेगा

तो व्हाट्सएप का इस नए फीचर्स के बारे में आपका क्या राय है? और आप इसको कितना पसंद करते हैं कमेंट करके आप जरूर बताएं। व्हाट्सएप से जुड़ी और भी शानदार जानकारी पाने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url