Khali Comment Kaise Kare | Blank Comment Instagram Par या किसी भी सोसालमीडिया में

अक्सर अपने इंस्टाग्राम और बाकी सारे सोशल मीडिया पर कमेंट में ब्लैंक कमेंट देखा होगा। आपके मन में भी सवाल आता होगा कि खाली कमेंट कैसे करें (khali comment kaise kare)

Khali Comment Kaise Kare | Blank Comment

आज के इस लेख में आप जानेंगे की invisible कमेंट कैसे करें। यानी आप किसी भी सोशल मीडिया में blank comment कर सकते हैं।


आप में से बहुत से लोग शायद कीवर्ड से स्पेस कैरक्टर को टाइप करके ब्लैंक कमेंट करने का कोशिश किए होंगे। लेकिन यह काम नहीं करता।


किसी भी सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प, यूट्यूब में ब्लैंक कमेंट करने के लिए आपको एक ट्रिक्स को फॉलो करना होगा जो मैं इस लेख में बताने वाला हूं।


इसके लिए आपको हमारे साथ इस लेख के अंत तक जुड़े रहना होगा पूरा जानकारी पाने के लिए।


तो चलिए जानते हैं कौन सा है वह सेक्रेट ट्रिक्स जिसके जरिए बहुत से लोग खाली कमेंट करते हैं प्रैंक करने के लिए।


खाली कमेंट यानी ब्लैक कमेंट क्या है?

जो लोग सोशल मीडिया में खाली कमेंट यानी ब्लैक कमेंट करता है वह एक्चुअल में एक एम्टी स्पेस या इनविजिबल कैरेक्टर है जो एक्चुअली यूनिकोड कैरक्टर है।


लेकिन यह हमारे कीबोर्ड में उपस्थित स्पेस का कैरेक्टर नहीं है।


यह इनविजिबल कैरेक्टर को एक खाली जगह को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो एक खाली मैसेज भेजने का भी काम करता है।


तो आपको शायद यह समझ में आ गया होगा कि यह एक इनविजिबल कैरेक्टर है। और आपको ब्लैक कमेंट करने के लिए यही इनविजिबल कैरेक्टर चाहिए।


तो आईए जानते हैं कि आप कैसे किसी भी सोशल मीडिया पर इनविजिबल कमेंट या ब्लैंक मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:


Khali comment kaise kare | Blank comment

1. सबसे पहले यह इनविजिबल कैरेक्टर को कॉपी करें नीचे copy बटन में क्लिक करके।

2. अब आप इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया में कमेंट में जाकर उसको पेस्ट करें और सेंड करें खाली कमेंट करने के लिए।


सवाल जवाब

खाली कमेंट कैसे करें इससे रिलेटेड बहुत सारे सवाल इंटरनेट पर पूछे जाते हैं इसलिए मैंने इससे जुड़ी सवालों को इस लेख में शामिल किया है आपकी जानकारी के लिए।

How to do blank comment on Instagram?

अगर आप इंस्टाग्राम में एक blank comment करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में जो blank text copy बटन दिख रहा है उसके ऊपर क्लिक करके blank text को कॉपी करना है। उसके बाद आप इंस्टाग्राम में किसी भी रील या पोस्ट का कमेंट में जाकर उसको पेस्ट कर दे और सेंड कर दे तो ब्लैक कमेंट हो जाएगा। एक बार कॉपी करने के बाद आप मल्टीप्ल पोस्ट में कमेंट कर सकते हैं।

How to blank comment on Facebook

इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक में भी ब्लैंक कमेंट करने के लिए आपके ऊपर का बटन में क्लिक करके ब्लैक टेक्स्ट को कॉपी करना है और किसी भी फेसबुक पोस्ट का कमेंट में जाकर उसको पेस्ट कर देना है।

अंत में

अगर आप किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट या फेसबुक में ब्लैंक कमेंट देखकर यह जानना चाहते हैं यह कैसे होता है तो आपको इस लेख के जरिए है वह पता चल गया होगा।


आप ऊपर में बताया गया ब्लैंक टेक्स्ट कॉपी बटन में क्लिक करके blank कैरेक्टर या टेक्स्ट को बहुत आसानी से कॉपी कर सकते हैं। 


उसके बाद आप जहां चाहे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप में इसको कमेंट या मैसेज के तरह पेस्ट करके भेज सकते हैं।


आशा करते हैं आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर हां तो इसको जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इंस्टाग्राम से जुड़ी ऐसे ही सेक्रेट ट्रिक्स पाने के लिए हमें जरूर फॉलो करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url