Talkback Off Kaise Kare Shortcut Key - किसी भी मोबाइल मे

अब जब भी आपके फोन के स्क्रीन पर टच करते हैं तो एक वॉइस असिस्टेंट बोलता है कि आप क्या कर रहा है। इसका मतलब आपका फोन में टॉकबैक ऑप्शन इनेबल हो गया है। दोस्तों स्वागत है आपको एक नए ट्यूटोरियल में जिस पर आप जानेंगे टॉक बैक ऑफ कैसे करें (talkback off kaise kare)

talkback off kaise kare

अगर आपके फोन में गलती से टॉकबैक इनेबल हो गया है तो आपको चिंता करने का जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस लेख से आप सबसे आसान तरीका जान जाएंगे टॉकबैक बंद करने का, चाहे वह कौन सा भी एंड्रॉयड मोबाइल हो।


अगर आपके फोन में टॉकबैक इनेबल होगा, और आप कोई भी ऐप को खोलना चाहेंगे तो पहले आपको उसके ऊपर टाइप करना होगा सेलेक्ट करने के लिए बाद में जब आप उसके ऊपर दो बार टाइप करेंगे तो वह ऐप खुल जाएगा। 


इसके साथ-साथ अगर आपको स्क्रोलिंग करना है तो आप एक उंगली से नहीं कर सकते। इसके लिए आपको दो उंगली का इस्तेमाल करना होगा स्क्रोलिंग करने के लिए।


अगर आप एक नॉर्मल आदमी है तो शायद आपको ऐसे फोन का इस्तेमाल करने से दिक्कत हो रहा होगा। अरे यह कारण है आप उसको बंद करना चाहते हैं।


कोई बात नहीं आप इस लेख से जानेंगे टॉकबैक को शॉर्टकट से कैसे बंद करें, और मोबाइल का सेटिंग से भी कैसे बंद करें कोई भी एंड्रॉयड डिवाइस में।


टॉकबैक क्या है?

टॉकबैक एंड्रॉयड का फीचर्स है। आपके फोन के स्क्रीन पर जो भी एक्टिविटी करेंगे वह वॉइस के थ्रू आपको अनाउंस करता रहेगा। एक्चुअली ए फीचर्स उन लोगों के लिए है जो अपने मोबाइल स्क्रीन को ठीक से देख नहीं पता या उनका लो विजिबिलिटी का प्रॉब्लम है।


Talk back off kaise kare shortcut key

अगर आप किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस का टॉकबैक चुटकियों में बंद करना चाहते हैं तो आपको शॉर्टकट तरीका अपनाना होगा। तो आईए जानते हैं किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में टॉकबैक बंद करने का शॉर्टकट:

talk back off kaise kare shortcut key

  1. सबसे पहले मोबाइल का स्क्रीन को ऑन करें अगर वह बंद है तो।
  2. अब आपको एक साथ वॉल्यूम आप (VolumeUp) एवं वॉल्यूम डाउन (Volume Down) की (Key) को 3 सेकंड के लिए दबा के रखना है।
  3. आपको एक अनाउंसमेंट सुनाई देगा टॉक बैक ऑफ। इसका मतलब आपका फोन से टॉकबैक फीचर्स बंद हो गया है।


Talkback off kaise kare redmi

अगर आपके रेडमी के फोन में टॉकबैक इनेबल है और आप उसको मोबाइल का सेटिंग्स से बंद करना चाहते हैं तो आपको कोई भी ऐप को खोलने के लिए दो बार दबाना होगा एवं स्क्रोल अप डाउन करने के लिए दो उंगलियों का इस्तेमाल करना होगा। आप कैसे होगा जानने के लिए नीचे का स्टेप फॉलो करें:

talkback off kaise kare redmi

  1. सबसे पहले सेटिंग्स (Settings) को ओपन करें।
  2. एडिशनल सेटिंग्स (Aditional Settings) ऑप्शन पर जाए।
  3. एक्सेसिबिलिटी (Accessibility) ऑप्शन को सेलेक्ट करके विजन (Vision) ऑप्शन को चुने।
  4. TalkBack ऑप्शन को चुने।
  5. अब एक्सेसिबिलिटी के आगे जो टॉगल बटन होगा उसको बंद करें।


टॉक बैक कैसे बंद करें Vivo

  • पहले सेटिंग्स खोलें। 
  • स्क्रॉल डाउन करके शॉर्टकट्स एंड एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • फिर से स्क्रॉल डाउन करके एक्सेसिबल ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • आपको टॉकबैक ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर टेप करें।
  • अब यूज टॉकबैक ऑप्शन के आगे जो टॉगल बटन होगा उसको बंद करें।


टॉक बैक कैसे बंद करें oppo

  • सेटिंग्स खोले।
  • एडिशनल सेटिंग्स में जाए। 
  • एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन में जाए। 
  • Vision टैब में जाकर TalkBack ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • टॉक बैक के आगे टॉगल बटन को बंद करें एवम कंफर्म करने के लिए स्टॉप बटन में क्लिक करें।


अंत में

अगर आपके फोन में गलती से टॉकबैक ऑप्शन इनेबल हो गया है तो आप वॉल्यूम आप एवं वॉल्यूम डाउन की को एक साथ दबाकर उस ऑप्शन को चुटकियों में बंद कर सकते हैं। यह एक शॉर्टकट तरीका है।


इसके सिवा अगर आपको लगे कि आप सेटिंग्स से उसको बंद करेंगे तो आप उसका भी गाइड इस लेख में जान सकते हैं। 


लेकिन आपको यह चीज ध्यान रखना है कि आप टॉकबैक ऑन होने के बाद आपके फोन में जो भी काम करेंगे तो सबसे पहले आपको उस जगह पर एक बार टैप करना होगा तो वह सिलेक्ट होगा।


फिर से  उस जगह पर दो बार टैप करेंगे तो वह ऑप्शन खुलेगा। और ठीक उसी तरह अगर आपको स्क्रोल अप डाउन करना है तो दो उंगलियों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। बाकी का जो प्रक्रिया है वह तो आपको पता होगा क्योंकि मैं ऑलरेडी इस्लेख में बता चुका हूं।


आशा करते हैं आपको इस लेख से पूरा जानकारी मिल चुका है की कैसे किसी भी एंड्रॉयड फोन में टॉकबैक को बंद करते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगे और हेल्पफुल लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और हमारे साथ जुड़े रहे ऐसे ही टिप्स और शानदार गाइड पाने के लिए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url