Viral Dotted Picture Comment Kaise Banaye
अपने अक्सर इंस्टाग्राम कमेंट्स में वायरल डॉटेड पिक्चर देखा होगा। आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि यह कैसे करते हैं। तो चलिए आज जान लेते हैं viral dotted picture comment kaise banaye (वायरल डॉटर पिक्चर कमेंट कैसे बनाएं)।
हां दोस्तों अगर आपको Dotted picture for Instagram comments की तरह का कमेंट करना पसंद आता है, तो आप भी बहुत आसानी से एवं फ्री में डॉटेड पिक्चर कमेंट बना सकते हैं, इंस्टाग्राम के लिए या दूसरा सोशल मीडिया के लिए।
इसके लिए बस आपको एक फोटो सेलेक्ट करना है आप जिसे डॉटेड वाला वर्जन बनाना चाहते हैं।
उसके बाद आपको एक ऑनलाइन टूल का मदद लेना होगा जो बिल्कुल फ्री होगा। वह आपको उस पिक्चर को कन्वर्ट करके डॉटेड पिक्चर में बदल देगा।
उसके बाद आप बहुत आसानी से सिंगल क्लिक में कॉपी करके उसको इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया में कमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
उसके साथ-साथ अगर आपको कुछ पहले से बना हुआ viral डॉटेड पिक्चर को कमेंट के लिए इस्तेमाल करना है वह भी मैं इस लेख में बताऊंगा।bवह कौन सा वेबसाइट में मिलेगा जहां से आप सिंगल क्लिक में कॉपी करके दूसरे जगह पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कौन सा है वह वेबसाइट और कैसे आप किसी भी फोटो को डॉटेड इमेज में कन्वर्ट करके उसको इंस्टाग्राम में या दूसरा सोशल मीडिया कमेंट करेंगे।
Viral dotted picture comment kaise banaye
- आप जिस भी फोटो का डॉटेड इमेज में बनाना चाहते हैं उसका बैकग्राउंड रिमूव करना होगा। इसके लिए आप remove.bg वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
- अब आपको गूगल में सर्च करना है image to dot एवं सबसे पहला वेबसाइट github का image to dot converter आएगा उसपे विजिट करे।
- चूस फाइल (Choose File) में क्लिक करके उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसका डॉटेड बनाने के लिए बैकग्राउंड अपने रिमूव किया।
- उसके बाद आपको इमेज टू डॉट (Image to dot) वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।
- यहां पर आपको बता दे अगर आपका फोटो का साइज बड़ा रहेगा तो आपको स्क्रीन में पूरा डॉटेड दिखेगा। इसके लिए आपको width एवम height में साइज डालके फिरसे इमेज टू डॉट ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अब डॉटेड इमेज के ऊपर टैप करके रखें एवं सिलेक्ट ऑल में क्लिक करके कॉपी करें।
- अब आपको इंस्टाग्राम कमेंट या किसी भी सोशल मीडिया में जाकर उसको पेस्ट करना है और पोस्ट कर देना है।
Viral image to dot art copy paste
कई बार ऐसा होता है कि आपको जो वायरल इंस्टाग्राम डॉटेड पिक्चर है उसकी कॉपी करना है। और आप फोटो डाउनलोड करके उसको डॉटेड में कन्वर्ट करना नहीं चाहते। तो आप यह स्टेप फॉलो कर सकते हैं:
- गूगल में सर्च करें इमेज टू डॉट आर्ट कॉपी एंड पेस्ट।
- Emoji combos वेबसाइट मैं विजिट करें।
- यहां पर आपको एक से एक ट्रेडिंग पहले से बना हुआ डॉटेड इमेज देखने को मिलेगा। आप जिसको भी कॉपी करना चाहते हैं कॉपी बटन में क्लिक करें।
- अब इंस्टाग्राम या दूसरा सोशल मीडिया का कमेंट में जाकर उसको पेस्ट करें एवं पब्लिश करें।
अंत में
आप अब दूसरे की तरह इंस्टाग्राम कमेंट में डॉटेड पिक्चर पोस्ट कर सकते हैं। आपको बस जी फोटो का डॉटेड पिक्चर बनाना है उसको इस लेख में बताया गया ऑनलाइन टूल में जाकर उसको डॉटेड में कन्वर्ट करना है।
और बाद में आप इंस्टाग्राम या दूसरा सोशल मीडिया का कमेंट में जाकर उसको पेस्ट करके पोस्ट कर सकते हैं।
अगर आपको यह सीक्रेट इंस्टाग्राम टिप्स पसंद आया तो आप जरूर इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और ऐसे ही इंस्टाग्राम या दूसरा सोशल मीडिया से रिलेटेड ट्रिक जानने के लिए इस वेबसाइट में जरुर विजिट करें।