Flight Mode Me Net Kaise Chalaye - मोबाइल डाटा से नो वाईफाई
आज के डिजिटल जमाने में बिना इंटरनेट के जिंदगी सोचना मुश्किल है। लेकिन क्या आप जानते हैं की फ्लाइट मोड यानी airplane mode में भी नेट चलाना पॉसिबल है? हां पॉसिबल है और इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं (Flight mode me net kaise chalaye)।
कई बार ऐसा होता है कि हम फोन कॉल से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। और वहां पर वाईफाई भी नहीं होता तो आप फ्लाइट मोड में मोबाइल डाटा से भी इंटरनेट चला सकते हैं।
फ्लाइट मोड का में काम होता है मोबाइल के नेटवर्क सिग्नल्स को डिसेबल करना जैसे कि सेल्यूलर नेटवर्क, वाई-फाई, और ब्लूटूथ।
लेकिन अगर आपको इंटरनेट चाहिए तो कुछ तरीका है जिसे आप फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और सभी मेथड समझिए।
फ्लाइट मोड में इंटरनेट चलाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है एक मोबाइल रेडियो पावर के जरिए और दूसरा वाई-फाई का इस्तेमाल करके।
तो मैं इस लेख में दोनों ही प्रोसेस डिटेल्स में समझाया है। अगर आपके फोन में मोबाइल रेडियो पावर का फीचर्स अवेलेबल नहीं है या सपोर्ट नहीं करता, तो आपको एयरप्लेन मोड में यानी फ्लाइट मोड में वाईफाई का इस्तेमाल करना होगा इंटरनेट चलाने के लिए।
Flight mode me net kaise chalaye मोबाइल रेडियो पावर के जरिए
- सबसे पहले फोन में एयरप्लेन मोड यानी फ्लाइट मोड को इनेबल करें।
- अब फोन डायलर में जाए और फ्लाइट मोड इंटरनेट कोड ( flight mode internet code) 👉 *#*#4636#*#* डायल करे। आपका फोन का टेस्टिंग मेनू ओपन हो जाएगा।
- यहां से फोन इनफॉरमेशन (Phone Information) या डिवाइस इनफॉरमेशन ऑप्शन में क्लिक करें।
- सिलेक्ट फोन इंडेक्स (Select Phone Index) के आगे जो ड्रॉप डाउन एरो होगा उसमें क्लिक करें और उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करें जिसमें इंटरनेट डाटा है।
- अब Mobile radio power ऑप्शन के आगे टॉगल बटन को इनेबल करे।
- अब आप ब्राउजर में जाके चेक करेंगे तो देखेंगे इंटरनेट चल रहा है।
Wifi का इस्तेमाल करके फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाए
अगर आपके फोन में मोबाइल रेडियो पावर का फीचर्स सपोर्ट नहीं करता तो आपको वाई-फाई का इस्तेमाल करना होगा फ्लाइट मोड में इंटरनेट चलाने के लिए। कैसे करेंगे नीचे का स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने फोन को फ्लाइट मोड में डालिए।
- फ्लाइट मोड इनेबल होने के बाद सेटिंग में जाकर वाई-फाई ऑन करें।
- अब अवेलेबल वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाए। तो आप वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं बिना मोबाइल नेटवर्क के।
क्या फ्लाइट मोड में मोबाइल डाटा इस्तेमाल करना सेफ है?
फ्लाइट मोड में मोबाइल रेडियो पावर इनेबल करके हर जगह सेफ नहीं होता। एयरलाइंस और कुछ कंट्रीज में इल्लीगल हो सकता है। इसीलिए इस मेथड का इस्तेमाल करने से पहले लोकल कानून को समझना जरूरी है। वाई-फाई का इस्तेमाल करना एक सेफ फॉर लीगल ऑप्शन है।
अंत में
फ्लाइट मोड में नेट चलाना एक यूजफुल ट्रिक्स है जो वाई-फाई और मोबाइल रेडियो पावर के जरिए पॉसिबल है। वाई-फाई का इस्तेमाल ज्यादा आसान है और डिवाइस में काम करने वाला तरीका है जबकि मोबाइल रेडियो पावर एक एडवांस में जो सिर्फ स्पेसिफिक डिवाइस पर काम करता है।
अगर आपको एक रिलायबल और लीगल सॉल्यूशन चाहिए तो वाईफाई का इस्तेमाल करे। उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको समझने और फ्लाइट मोड में इंटरनेट चलाने के लिए मदद करेगा। आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।