5 तरीके - BSNL Ka Number Kaise Nikale (बीएसएनल का नंबर कैसे निकाले)
क्या आपके पास एक बीएसएनल का सिम है और आप उसका नंबर जानना चाहते हैं? आज के इस लेख में आप जानेंगे बीएसएनल का नंबर कैसे निकाले (bsnl ka number kaise nikale)।
अगर अपने नए बीएसएनल का सिम लिया है या बहुत दिनों से आप उस नंबर में रिचार्ज नहीं किया तो हो सकता है आप उसका नंबर भूल गए है।
आपको चिंता करने का जरूरत नहीं है। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आप जान जाएंगे कि बीएसएनएल का नंबर कैसे निकालते हैं।
दोस्तों बीएसएनल सिम कार्ड का जो नंबर है वह निकालने के लिए बहुत सारा तरीका है जैसे कि आप यूएसएसडी कोड या बीएसएनल का एप्स का इस्तेमाल करके उसको निकाल सकते हैं।
तो चलिए जान लेते हैं बीएसएनएल का नंबर निकालने का प्रॉसेस के बारे में।
BSNL ka number kaise nikale
BSNL number check करने के लिए नीचे बताया गया तारिक को फॉलो करें:
#1. USSD code se nikale BSNL ka number
अगर आप आपके बीएसएनल का नंबर पता लगाना चाहते हैं तो यूएसएसडी कोड के जरिए आप बहुत ही आसानी से एवं तुरंत कर सकते हैं।
शायद आप जानते होंगे कि यूएसएसडी कोड के जरिए बीएसएनल का रिचार्ज प्लान, डाटा, बैलेंस चेक, एवं वैलिडिटी जाना जाता है।
लेकिन आपको यह भी बता दे की के USSD कोड के जरिए आप आपके बीएसएनल का नंबर को भी पता कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करें।
- यहां पर आप *222# टाइप करके बीएसएनल का नंबर से कॉल करें।
- आपके सामने एक फ्लैश मैसेज आएगा जिसमें आपका बीएसएनल का नंबर लिखा रहेगा।
NOTE: अगर आपके फोन में यह यूएसएसडी कोड काम नहीं करता तो आप दूसरे यूएसएसडी कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:
- *1#
- *222#
- *555#
- *555*2#
- *785#
- *888#
- *888*1#
#2. दूसरे नंबर में कॉल करके पता करें
आप अगर आपके नंबर से दूसरे नंबर पर कॉल करते हैं तो आपको बीएसएनल का नंबर पता चल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपके नंबर में एक्टिव प्लान होना जरूरी है।
अगर आपके नंबर में एक्टिव रिचार्ज प्लान नहीं है तो आपको पहले का प्रोसेस अर्थात USSD कोड को अपनाना पड़ेगा।
#3. कस्टमर केयर से कॉल करके पता करें अपना नंबर
आप चाहो तो कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना बीएसएनल नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1800 नंबर में कॉल करना है।
बादमें अपने भाषा को चुनने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
वहां पर आपको आपके आइडेंटिटी के बारे में पूछा जाएगा। आप सही आइडेंटिटी बताने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके नंबर आपको मैसेज कर देंगे या फिर आपको बता देंगे।
#4. बीएसएनल ऐप से कैसे पता करें अपना नंबर
अगर आप पहले से बीएसएनल एप्लीकेशन में रजिस्टर करके रखे हैं तो आप बीएसएनल अप के जरिए आपका नंबर पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बीएसएनल एप को ओपन करना है और आपको हम स्क्रीन में ही आपके नंबर दिख जाएंगे।
अगर आप रजिस्टर करके नहीं रखे तो आपको यूएसएसडी कोड को अपनाना पड़ेगा।
एक बार नंबर पता होते ही उसको आप बीएसएनल सेल्फ केयर ऐप से जोड़ें ताकि आपका नंबर हमेशा याद रहे।
#5. एंड्रॉयड फोन के सेटिंग्स से
जी हा दोस्तो अगर आपके पास एक एंड्रॉयड फोन है तो अप उसके सेटिंग्स से अपना BSNL का नंबर पता कर सकते है। इसके लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करे:
- सेटिंग्स को खोले।
- अबाउट फोन ऑप्शन मे जाए।
- यहपे सिम कार्ड डिटेल्स के साथ नंबर दिखेगा।
- अगर ना दिखे तो सेटिंग्स एप मे सिम कार्ड & नेटवर्क ऑप्शन मे क्लिक करना है, आपको डिटेल्स दिख जाएगा।
सवाल जबाब
बीएसएनल में अपना खुद का नंबर कैसे चेक करते हैं?
बीएसएनल में अपना खुद का नंबर चेक करने के लिए आपको अपने फोन डीलर से *222# को डायल करना है तो आपको आपके नंबर दिख जाएंगे।
एंड्रॉयड फोन में बीएसएनल का नंबर कैसे देखें?
अगर आपके पास एक एंड्रॉयड फोन है तो आप उसके सेटिंग से आपके बीएसएनल का नंबर पता लगा सकते हैं इसके लिए: पहले सेटिंग्स को ओपन करें > अबाउट फोन में क्लिक करना है तो आपको सिम कार्ड का नंबर दिख जाएगा। अगर वहां पर नहीं है तो आप सेटिंग्स में सिम कार्ड और नेटवर्क वाले ऑप्शन में जाए तो वहां पर आपको नंबर देखने को मिलेगा।
बीएसएनल नंबर चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?
बीएसएनल का नंबर चेक करने के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर 1503 या 1800 180 1503 पर कॉल कर सकते हैं।
अंत में
अगर आप आपके बीएसएनल का नंबर भूल गए हैं तो आप बहुत आसानी से बीएसएनल नंबर चेक कर सकते हैं।
बीएसएनल नंबर चेक करने के लिए आप यूएसएसडी कोड कस्टमर केयर या और भी बाकी ऑप्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको सही लगे।
आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर हां तो अब जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही टिप्स को पाने के लिए जरूर हमें फॉलो करें।