Instagram Kis Kis Phone Me Login Hai Kaise Pata Kare
आपको लगता है कि किसी ने आपके इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने का कोशिश की? या तो आप जानना चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगिन है? आज के इस लेख में हम बात करेंगे इंस्टाग्राम किस-किस फोन में लॉगइन है कैसे पाता करें (instagram kis kis phone me login hai kaise pata kare)।
अगर सोशल मीडिया पापुलैरिटी के बारे में बात करें तो इनमें से इंस्टाग्राम भी एक है। क्योंकि आज के जमाने में हर कोई इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करता है। उनके फोटोस या शार्ट वीडियो बनाकर शेयर करने के लिए।
तो उनके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन अगर किसी ने आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने का कोशिश करें तो आपको कैसे पता चलेगा।
या फिर हो सकता है अपने बाहर किसी दूसरे का डिवाइस में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन किया था पर लॉग आउट करना भूल गए।
ऐसे मैं आप बहुत आसानी से आपका फोन से इंस्टाग्राम किस-किस डिवाइस में लॉगइन है उसको चेक कर सकते हैं।
और अगर आपको लगे कि कोई अननोन डिवाइस है जिसमें आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन है तो आप यहां से उसको लोग आउट भी कर सकते हैं।
यह सारी चीज अब इंस्टाग्राम का ऐप से कर सकते हैं। लेकिन नए-नए अपडेट के कारण ऑप्शन इधर-उधर हो जाता है जिसके कारण आपको समझ में नहीं आता।
तो चलिए मैन मुद्दे में बात करते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा। एवं यह ध्यान रखें कि आपका इंस्टाग्राम एप्लीकेशन लेटेस्ट वर्जन में अपडेटेड हो। अगर नहीं है तो उसको प्ले स्टोर से अपडेट करें।
Instagram kis kis phone me login hai kaise pata kare (इंस्टाग्राम किस-किस फोन में लॉगिन है कैसे पता करें)
- नीचे दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन में क्लिक करके हमबर्गर मेनू को सेलेक्ट करें।
- अकाउंट सेंटर के ऊपर टेप करें।
- पासवर्ड एंड सिक्योरिटी ऑप्शन में जाना है।
- Where you are logged in ऑप्शन को चुने।
- इंस्टाग्राम अकाउंट के ऊपर टेप करें।
- जिस जिस डिवाइस में आपका अकाउंट लॉगइन होगा या पहले किया गया है उसका लिस्ट आपको दिखेगा।
इस लिस्ट में अगर आपको लगे कि कोई ऐसा डिवाइस है जिसमें आपने कभी इंस्टाग्राम लॉगइन किया ही नहीं तो आप तुरंत उसी से लोग आउट कर सकते हैं इसके लिए:
- सिलेक्ट डिवाइसेज टु लॉगआउट (Select Devices to logged out) ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- अब उन डिवाइस को सेलेक्ट करें एवं लोगआउट ऑप्शन में क्लिक करें।
सवाल जवाब
आपको कैसे पता चलेगा कि आपका इंस्टाग्राम दूसरे फोन पर लॉग इन है?
अगर आपको पता करना है कि आपका इंस्टाग्राम दूसरे फोन पर लॉगिन है या नहीं तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम का सेटिंग्स में अकाउंट सेंटर में जाना है। अब यहा पे आपको वेयर यू लॉगिन ऑप्शन को चुने तो आपको पता चल जाएगा। रिफ्रेन्स के लिए इस लेख को पड़े।
क्या मुझे पता चलेगा कि कोई मेरे इंस्टाग्राम में लॉगइन करता है?
हां आप बहुत आसानी से यह पता कर सकते हैं कि कोई आपकी इंस्टाग्राम में लॉगिन कर रहा है या नहीं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट सेंटर में वेयर यू लॉगिन ऑप्शन में जाना है इसका पूरा डिटेल्स मैं इस लेख में बता चुका हूं।
अंत मे
आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम का ऐप के मदद से यह पता कर सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगइन है।
और अगर आपको लगे की कोई दूसरा डिवाइस में लॉगइन है तो आप उसको बड़े आराम से लॉगआउट भी कर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और हमें फॉलो करें ऐसे ही शानदार टिप्स पाने के लिए।