Facebook ID Kitne Mobile Me Login Hai Kaise Pata Kare

आप चिंतित है की कोई आपके पीठ पीछे आपका फेसबुक अकाउंट तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है? तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आज इस लेख में आप जानेंगे फेसबुक आईडी कितने मोबाइल में लॉगिन है कैसे पता करें (facebook id kitne mobile me login hai kaise pata kare)

facebook id kitne mobile me login hai kaise pata kare

आज के जमाने बहुत से लोग फेसबुक में रील या पेज बनाकर इनकम करते हैं। तो बहुत से लोगों का नजर उसके ऊपर रहता है।


आपके अनजाने में अगर कोई आपके फेसबुक अकाउंट हैक कर लेते हैं तो उसको आपके रीलस एवं पेज के ऊपर पूरा एक्सेस हो जाता है। क्योंकि पेज एवं आपके पोस्ट प्रोफाइल के साथ जुड़े रहते हैं।


इसीलिए आपको समय-समय पर यह चेक करना जरूरी है कि आपका फेसबुक अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगिन हो रहे हैं।


अगर आपको यह पता नहीं है तो चिंता करने का जरूरत नहीं है। आज के इस लेख में आप पूरा डिटेल्स जान जाएंगे।


इसके साथ-साथ आपको यह भी बताऊंगा कि, अगर आपको लगे कि कोई दूसरा डिवाइस में आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन हुआ है तो आप कैसे उसी से लॉगआउट कर पाएंगे।


आपके फेसबुक अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगइन है चेक करने के लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें। और ध्यान रखें कि आपका फेसबुक अकाउंट लेटेस्ट वर्जन में अपडेटेड है, नहीं तो उसको अपडेट करें प्ले स्टोर से।


Facebook id kitne mobile me login hai kaise pata kare (फेसबुक आईडी कितने मोबाइल में लॉगिन है कैसे पता करें)

facebook id kitne mobile me login hai kaise pata kare

  1. फेसबुक को खोलें।
  2. ऊपर दाएं तरफ हमबर्गर मेनू में क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन को चुने।
  3. See more in account centre में क्लिक करे।
  4. Password and security ऑप्शन को चुने।
  5. Where you are logged in ऑप्शन में टेप करे।
  6. अब आपको फेसबुक वाला प्रोफाइल में टेप करना है।
  7. यहां पर आपको लिस्ट दिख जाएगा कि आपका फेसबुक अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगिन है या किया गया है।


यहां पर डिवाइस का लिस्ट में अगर आपको लगे कि कोई अनजन डिवाइस है जिसमें आपने आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन नहीं किया है तो आपको तुरंत उसे लॉगआउट कर देना है। आप कैसे लॉग आउट करेंगे जानने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:


Unknown डिवाइस से फेसबुक आईडी कैसे लॉगआउट करें

facebook id kitne mobile me login hai kaise pata kare

  • लॉगिन डिवाइस के लिस्ट के नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा Select Devices To logged Out उसके ऊपर टैप करें।
  • अब आपको उस डिवाइस को सेलेक्ट करना है एवं नीचे लॉगआउट बटन में क्लिक करना है लोग आउट करने के लिए।

Facebook ID kitne mobile mein login hai kaise pata Karen computer mein

  • कंप्यूटर में फेसबुक खोलने के बाद उपर दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन में क्लिक करें।
  • सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन मैं क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको बाएं तरफ अकाउंट सेंटर में क्लिक करना है।
  • बादमें  password and security ऑप्शन को सेलेक्ट करके where you are logged in ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करें।
  • तो आपको सारी डिवाइसेज दिख जाएगा जहां पर आपके फेसबुक अकाउंट लॉगिन है या पहले लोगों किया गया था।
  • लॉगआउट करने के लिए नीचे सिलेक्ट डिवाइसेज टू लॉगआउट में क्लिक करें और डिवाइस को सेलेक्ट करके लॉगआउट बटन में क्लिक करें।

अंत में

ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से फेसबुक आईडी कितने मोबाइल में लॉगिन है पता कर सकते हैं।


अगर आपको लगे कि कोई दूसरा डिवाइस में आपके अकाउंट लॉगिन है तो आप डायरेक्ट वहां से उसको लोग आउट भी कर सकते हैं। इसी तरह आप समय-समय पर चेक करें आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए।


आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया हो अगर हां तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें फॉलो करें ऐसे ही जानकारी पाने के लिए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url