कैसे पता करें व्हाट्सएप हैक है या नहीं - कोई दूसरा आपके चैट तो नहीं पढ़ रहा

आज के इस लेख में आप जानेंगे कैसे पता करें व्हाट्सएप हैक है या नहीं (kaise pata kare whatsapp hack hai ya nahi)।


इस डिजिटल युग में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। और उसमें व्हाट्सएप जरूर रहता है। क्योंकि इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस एवं बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो इसको एक प्राइवेट मैसेजिंग एप बना देता है।


जिसके कारण हर कोई व्हाट्सएप को एक पर्सनल मैसेजिंग एप के हिसाब से इस्तेमाल करता है। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि इसके पापुलैरिटी के साथ-साथ इसका हैकिंग और सिक्योरिटी ब्रेचेस का खतरा भी बढ़ गया है।


अभी के समय आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को एकसाथ दो डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा फीचर्स इसमें मौजूद है।


यही आपके गले का कांटा बन सकता है। क्योंकि अगर कोई हैकर आपके व्हाट्सएप को दूसरा फोन में इस्तेमाल करेंगे आपको जल्दी पता नहीं चलेगा।


यदि आपको लगता है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है तो कुछ निशान है जीने देखकर आप इसे पता लगा सकते हैं।


इस लेख में हम इन निशानों के बारे में चर्चा करेंगे और आपको यह भी टिप्स देंगे जिसे आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को और भी सुरक्षित रख सकते हैं।


तो ज्यादा समय बर्बाद ना करके आइए जानते हैं कैसे अप पता कर पाएंगे कि आपका व्हाट्सएप हैक हुआ है या नहीं।


कैसे पता करें व्हाट्सएप हैक है या नहीं (kaise pata kare whatsapp hack hai ya nahi)

kaise-pata-kare-whatsapp-hack-hai-ya-nahi

#1. अनचाहे मैसेज

अगर आपके कॉन्टेक्ट्स को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जो आपने नहीं भेजे तो यह आपके अकाउंट के हैक होने का निसान हो सकता है। क्योंकि हैकर्स कभी-कभी आपके कांटेक्ट का इस्तेमाल आपकी जगह से मैसेज भेजने के लिए करते हैं।


#2. अकाउंट सेटिंग में बदलाव

अगर आपको लगे कि आपकी प्रोफाइल फोटो, नाम, या स्टेटस बिना आपके परमिशन के बदल रहे हैं तो इसका मतलब है कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस कर रहा है।


#3. Unfamiliar activity

अगर आपने व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार का अनयूजुअल एक्टिविटी देखते हैं जैसे नए कांटेक्ट दिखाई देना अननोन ग्रुप में ऑटोमेटिक ऐड हो जाना, तो यह भी एक वार्निंग साइन हो सकता है इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।


#4. चैट बैकअप में दूसरा गूगल अकाउंट

आपके व्हाट्सएप चैट को बैकअप लेने के लिए आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। आपको यह चेक करना है कि आपके जीमेल अकाउंट छोड़कर दूसरा कोई जीमेल अकाउंट उसमें ऐड है या नहीं।


इसको जानने के लिए आप व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाए > चैट > चैट बैकअप > गुगल अकाउंट। यहां पर अगर आपको दूसरा जीमेल अकाउंट दिखता है तो अप तुरंत एक्शन ले और उसको रिमूव करें।


#5. एकाउंट रिक्वेस्ट इन्फो एक्टिवेट होना

आपको ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट में क्लिक करके सेटिंग्स > अकाउंट > रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो ऑप्शन में जाना है।


यहां पर अगर आपने देखा कि आपका परमिशन के बिना अकाउंट इन्फो रिक्वेस्ट हुआ है, या ऑप्शन ऑटोमेटिक इनेबल है इसका मतलब आपके अकाउंट किसी दूसरे ने एक्सेस करके अकाउंट इन्फो रिक्वेस्ट किया है। यह भी एक हैकिंग का निशान हो सकता है।


#6. अजनबी डिवाइस का चेक करना

व्हाट्सएप में लिंक डिवाइस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप एक से ज्यादा फोन में व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर सकते हैं।


आपको इस फीचर्स में चेक करना है कि कोई दूसरा डिवाइस लिंक है या नहीं जिसको अपने परमिशन नहीं दिया। इसे चेक करने के लिए व्हाट्सएप के ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट में क्लिक करें > linked devices ऑप्शन को खोले।


अगर यहां पर आपको कोई अनफैमिलियर डिवाइस दिखाई दे रहे हैं तो यह एक चिंता का विषय है।


क्या करें अगर आपका अकाउंट हैक हो गया तो

अगर आपको लगे कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत आपको बिना देरी के यह कदम उठा लेना चाहिए:


A) Linked devices से लॉगआउट करे

kaise-pata-kare-whatsapp-hack-hai-ya-nahi

सबसे पहले आपको थ्री डॉट में क्लिक करके लिंक डिवाइस ऑप्शन में जाना है। और यहां पर आपको अगर कोई अनफैमिलियर डिवाइस का लिस्ट देखें तो उसके ऊपर क्लिक करें और लोग आउट करें।


B) चैट बैकअप लेके अकाउंट डिलीट करे

अगर आपको लगे की आपके अकाउंट पूरी तरह से हैक हो चुका है तो आप व्हाट्सएप चैट को बैकअप ले और व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करें।


C) व्हाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करें

व्हाट्सएप की ऑफिशियल सपोर्ट टीम से संपर्क करें और उन्हें अपने अकाउंट हैक होने के बारे में बताएं।


व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने से कैसे रोके

अगर आप आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ज्यादा सीकर रखना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया गया सेटिंग्स को ऑन कर लेना है:


1. टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करें

व्हाट्सएप का अकाउंट सैटिंग्स में आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसको इनेबल करें और टू स्टेप वेरिफिकेशन को सेटअप करे।


2. सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को ऑन करें

आपको व्हाट्सएप का अकाउंट सैटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी नोटिफिकेशन ऑप्शन को इनेबल कर देना है ताकि आगे अगर आपके व्हाट्सएप अकाउंट से रिलेटेड कोई सिक्योरिटी नोटिफिकेशन हो वह आपको तुरंत मिले।


3. Passkeys सेटअप करे

व्हाट्सएप में और एक नए फीचर्स है पास की। इस फीचर्स के मदद से आप फिंगरप्रिंट, पिन, या फेस लॉक लगाकर अकाउंट को और ज्यादा सीकर कर सकते हैं।


4. Linked devices में समय-समय में चेक करें

व्हाट्सएप का लिंक डिवाइस में आपको टाइम टू टाइम चेक करना है कि कोई दूसरा या अननोन डिवाइस का लिस्ट है या नहीं। अगर है तो उसे तुरंत लोग आउट करें। 


अंत में

व्हाट्सएप हैकिंग के खतरे से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए। ऊपर दिए टिप्स और निसान को ध्यान रखें जिसे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आपको कभी भी कुछ सस्पाइसियस लगे तो तुरंत एक्शन ले और अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाएं। 


आशा करते हैं आपके ऊपर में दी गई जानकारी अच्छा लगा हो अगर हां तो आप जरूर से अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही व्हाट्सएप रिलेटेड टिप्स पाने के लिए आप जरूर हमें फॉलो करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url