Fix My Speaker | Speaker Saaf Karne Wala App धूल,पानी बाहर निकाले

दोस्तों आज के इस लेख में आप जानेंगे फिक्स माई स्पीकर (fix my speaker) अर्थात स्पीकर साफ करने वाला ऐप (speaker saaf karne wala app) के बारे में। जिस एप के मदद से स्पीकर साफ करने का साउंड निकलेगा।


Fix My Speaker | Speaker Saaf Karne Wala App

और इसी से आपके स्पीकर में अगर कोई धूल, पानी, या नामी होगा तो बाहर निकल जाएगा। और आपके स्पीकर सही हो जाएगा। इसके साथ-साथ अगर स्पीकर का साउंड का भी प्रॉब्लम होता है तो इससे आपका साउंड बूस्ट भी हो सकता है।


अगर आपके फोन का स्पीकर में पानी चला जाए या अगर आपको लगता है कि मोबाइल बहुत दिन इस्तेमाल करते हुए हो गए और स्पीकर में कुछ धूल या नमी जम गया है तो आपको चिंता करने का जरूरत नहीं है।


आप एक सिंपल सा ऐप की मदद से स्पीकर साफ करने वाला आवाज (speaker saaf karne ka sound) से उस स्पीकर से धूल, पानी, इत्यादि निकाल सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन सा है वह ऐप्स और उसको कैसे इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पड़े: फोन मे स्पीकर की आवाज़ कैसे बड़ाये


स्पीकर साफ करने वाला ऐप (Fix My Speaker | Speaker Saaf Karne Wala App)

Fix My Speaker | Speaker Saaf Karne Wala App

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से फिक्स माई स्पीकर एप को इंस्टॉल करना है।
  2. उसके बाद एप को ओपन करें।
  3. आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेगा उनमें से ऑटो ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  4. लाउडस्पीकर को साफ करने के लिए म्यूजिक एवं ऊपर का जो स्पीकर है उसको साफ करने के लिए इयरपीस ऑप्शन को सेलेक्ट करके नीचे प्ले बटन में क्लिक करें साउंड प्ले करने के लिए।
  5. याद रखें कि साउंड प्ले करने के टाइम स्पीकर का मुंह नीचे की तरफ होना चाहिए।


फिक्स माई स्पीकर (Fix My Speaker)

अगर आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इस्तेमाल करने से कोई दिक्कत आ रहा है या आप कोई भी ऐप इंस्टॉल करना नहीं चाहते तो आप फिक्स माई स्पीकर का ऑनलाइन टूल इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में फिक्स माई स्पीकर सर्च करना है।
  2. पहले वेबसाइट में विजिट करे।
  3. अब आपको एक बटन दिखेगा उसके ऊपर टेप करना है तो स्पीकर में ब्लोअर चालू हो जाएगा। जिससे स्पीकर के अंदर का जो पानी या धूल होगा वह निकल जाएगा बाहर।
  4. बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसको कम से कम 2 से 3 मिनट तक चलाएं।

अंत में

Fix my speaker एक बहुती बेहतरीन एप्लीकेशन है। इसके जरिए आप बहुत आसानी से आपका फोन के अंदर का पानी या धूल को इजीली हटा सकते हैं।


अगर आप किसी ब्रश या वायर के मदद से धूल को साफ करने का कोशिश करेंगे तो उसमें स्पीकर डैमेज होने का चांसेस रहता है।


लेकिन अगर इस एप को इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके स्पीकर से ब्लोअर जैसा आवाज निकालते हैं। जिससे उसके अंदर चिपका हुआ जितने भी सारे पानी या धूल होगा वह इजीली बाहर निकल जायेगा।


आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर हां तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और इस ब्लॉग को फॉलो करें ऐसे ही शानदार टिप्स पाने के लिए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url