Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Set Karen
हमें से हर कोई अपना फोन को बेहतर दिखने के लिए कस्टमाइज करना चाहते हैं। इसीलिए आज के इस लेख में आप जानेंगे फोन डायलर में अपना फोटो कैसे सेट करें (phone dialer me apna photo kaise set karen)।
हां अगर आप आपका फोन डायलर को थोड़ा कस्टमाइज करना चाहते हैं और उसको अच्छा दिखाना चाहते हैं तो आप यह कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल को रूट करने का भी जरूरत नहीं पड़ेगा।
बस आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा उसके बाद आप अपने फोन डायलर में फोटो सेट कर सकते हैं।
तो ज्यादा समय बर्बाद ना करके यह जानते हैं कौन सा है वह एप्लीकेशन और उसको कैसे इस्तेमाल करते हैं।
Phone dialer me apna photo kaise set karen
- सबसे पहले प्ले स्टोर से माई फोटो फोन डायलर (My Photo Phone Dialer) एप को इंस्टॉल करें।
- अब आपको उसका टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़के एक्सेप्ट करना है।
- बाद में फोन के लिए डिफॉल्ट एप का परमिशन अलाउ करें। और नेक्स्ट बटन को दबाए।
- अब आपको डायलर ऑप्शन के ऊपर टेप करना है।
- नीचे बैकग्राउंड ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके अपने गैलरी से उस फोटो को चूने जिसको आप डायलर में सेट करना चाहते हो।
- अब आपको क्रॉप करके अप्लाई करना है।
फोन डायलर मैं कीपैड इफेक्ट कैसे बदले?
- आपको माई फोटो फोन डायलर एप को खोलना है।
- ऊपर 3 डॉट आइकन में क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आपको आरजीबी कीबोर्ड ऑप्शन को चुनना है।
- उसके बाद आपको नीचे बहुत सारा कीबोर्ड का स्टाइल देखने को मिलेगा आप आपके हिसाब से उसके ऊपर टेप करें सेलेक्ट करने के लिए।
क्या फोन डायलर में फोटो एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से कोई खतरा है?
दोस्तों अगर आप डायलर में अपना फोटो सेट करना चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत पड़ेगा।
जिसमें आपको माई फोटो डायलर एप का नाम सामने आता है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए हम लोगों को फोन का डिफॉल्ट परमिशन एलाऊ करना पड़ेगा।
इसका मतलब आपके मोबाइल से आप जो भी कॉल करने वाले हैं आप इस एप्लीकेशन के जरिए करने वाले हैं।
हालांकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है लेकिन प्ले स्टोर में मौजूद है। फिर भी आपको एक बार इसका टर्म्स कंडीशंस एवं पॉलिसी को ठीक से पढ़ लेना चाहिए।
और अगर आपको लगे कि यह एप्लीकेशन सही है तो तब जाकर आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंत में
अगर आप आपका फोन का कस्टमाइजेशन करना चाहते हैं तो वह बिना किसी थर्ड पार्टी के पूरा नहीं होता। इसीलिए अगर आपको डायलर में फोटो को सेट करना है, तो आप माई फोटो डायलर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिसके मदद से आप बहुत आसानी से डायलर के बैकग्राउंड में फोटो लगा पायेंगे। आशा करते हैं आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर हां तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और हमारे साथ जुड़े रहिए और भी शानदार टिप्स पाने के लिए।