Phone Me Pani Chala Jaye To Kya Kare - सबसे पहले इन बातों का रखें ध्यान

कुछ गलती के वजह से अगर आपके फोन पानी में गिर जाए या फोन में पानी चला जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ सही तरीके को फॉलो करके आप उसको ठीक कर सकते हैं। आईए जानते हैं फोन में पानी चला जाए तो क्या करें (phone me pani chala jaye to kya kare)

phone me pani chala jaye to kya kare

हमारा लापरवाही या कुछ गलती के वजह से कभी भी फोन पानी में गिर सकता है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसीके के बारे में हम बात करेंगे। 


दोस्तों इस लेख में हम ऐसे 8 टिप्स के बारे में बात करेंगे, आप अगर उसको सही तरीके से फॉलो करेंगे तो हो सकता है कि आपका फोन ऑन या सही सलामत सुरक्षित रहे। और आपको टेक्नीशियन के पास ले जाने का जरूरत भी ना पड़े।


उसके साथ-साथ अगर आप यह सारे टिप्स को फॉलो कर लेते हैं, और अगर आपके फोन को रिपेयरिंग करने का जरूरत भी पड़ जाए तो वह कम से कम नुकसान होगा। तो कौन सा है वह टिप्स आइए जानते हैं।


Phone me pani chala jaye to kya kare (फोन में पानी चला जाए तो क्या करें)

#1. फोन को स्विच ऑफ करो

अगर आपके फोन पानी में गिर गया है या फोन के अंदर पानी चला गया है तो सबसे पहले यह चेक करो कि फोन ऑन है या ऑफ। अगर फोन ऑन है तो उसको तुरंत पावर ऑफ कर दो। इसे शॉर्ट सर्किट होने का चांसेस बहुत कम हो जाएगा।


#2. फोन के एसेसरीज निकाल दो

फोन को स्विच ऑफ करने के बाद फोन का केस, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, यह सारे चीज निकाल देना है।


क्योंकि अगर यह सब चीज फोन के अंदर रहेंगे तो यह पानी को ट्रैप करके रख सकते हैं। इसीलिए यह जरूरी है जितने भी एसेसरीज है उसको निकाल देना है।


#3. बाहर का पानी साफ करें

अब आपको एक अच्छा मुलायम कपड़े से फोन के बाहर जितने भी पानी होंगे उसको साफ करना है। अगर आपके पास टिशू पेपर है तो वह भी बहुत बढ़िया रहेगा।


#4. हीटिंग ना करें

फोन पानी के अंदर चला जाने के बाद या उसमें पानी गिरने के बाद बहुत से लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि अगर हम हीटिंग करें तो उसके अंदर से पानी निकल जाएगा।


लेकिन यही सबसे बड़ी गलती होता है। क्योंकि हीटिंग करने के वजह से अंदर का जो पानी रहेगा वह सर्किट को और भी डैमेज कर सकता है। इसीलिए फोन में हीटिंग का इस्तेमाल ना करें।


#5. हवा में सुखना

अगर आपके फोन के अंदर हल्का सा पानी चला गया है तो फोन को एक सूखा जगह पर रखना है। एक प्लेन सर्फेस पर फोन को ऐसे रखो जैसे कि वह सीधा रहे।


#6. चावल या सिलिका जेल का इस्तेमाल करें

अगर आपके फोन में बहुत ज्यादा पानी है तो उसको चावल या सिलिका जेल में सुखाने की कोशिश करें।


एक बर्तन के अंदर चावल लेना है और उसी के अंदर मोबाइल को 24 से 48 घंटे तक रखना होगा सुखाने के लिए।


अगर आपके पास सिलिका जेल है तो वो भी बहुत बढ़िया रहेगा। कुछ भी नया चीज खरीदने के बाद आपने देखा होगा बॉक्स के अंदर पुड़िया जैसा कुछ है वही है सिलिका जेल।


अगर आपके पास है तो आप बहुत सारे सिलिका जेल का पैकेट के साथ अपने मोबाइल को एक एयर टाइट कंटेनर में रखें उसको सूखने के लिए।  यह बहुत जल्दी मोबाइल के अंदर से पानी को खींच लेगा।


#7. वेट कीजिए

मोबाइल को हवा में सूखने के लिए या चावल, सिलिका जेल में सूखने के लिए रखने के बाद 24 से 28 घंटा तक का वेट करना होगा। उसके बाद मोबाइल को ऑन करें।


#8. ठीक ना हो तो प्रोफेशनल से संपर्क करे

अगर आपका फोन सेही सलामत ऑन होता है तो ठीक है। अगर कुछ गड़बड़ आपको लगता है तो आपको किसी टेक्नीशियन से बात करना होगा मोबाइल को ठीक करने के लिए।


सवाल जवाब

दोस्तों पानी के अंदर मोबाइल जाने के बाद बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में उनके मन में बहुत सारे सवाल भी आते हैं। इसलिए मैंने ऊन सारे सवालों के इस लेख में शामिल किया है आपकी जानकारी के लिए।

मोबाइल के अंदर पानी चला जाए तो क्या करना चाहिए?

अगर आपके मोबाइल के अंदर पानी चला जाए तो सबसे पहले उसको स्विच ऑफ करो। उसके बाद उसका जितने भी एसेसरीज है जैसे फोन का कवर, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, निकाल देना है। उसके बाद उसका पानी अच्छे से साफ करके उसको चावल या सिलिका जल के साथ सुखाने की कोशिश कर सकते हैं।

फोन के स्क्रीन के अंदर से पानी कैसे निकाले?

अगर आप स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते है तो उसको निकाल दे। बाद में आप बाहर का पानी साफ करके उसको कच्चे चावल में दबा के रख सकते हैं 24 घंटे के लिए। अगर आपके पास सिलिका जेल का पाउच है तो एक एयर टाइट कंटेनर में कुछ सिलिका जेल पाउच के साथ फोन को रखें।

गीले फोन को कैसे सुखाए?

गीले फोन को सुखाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कच्चे चावल के अंदर फोन को दबा के रख दे 24 घंटे के लिए। इससे भी अच्छा होगा अगर आपके पास सिलिका जेल का पाउच है। क्योंकि सिलिका जेल चावल से भी ज्यादा पानी को खींचता है। अगर आपके पास सिलिका जेल का पाउच है तो आप एक एयर टाइट कंटेनर के अंदर कुछ सिलिका जेल पाउच के साथ अपने मोबाइल को रख दे।

अंत में

फोन में पानी चला जाए या पानी के अंदर गिर जाए तो परेशान ना हो। ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें तो मोबाइल का डैमेज होने का चांसेस बहुत कम हो जाता है।


अगर आपका मोबाइल पानी के अंदर चल जाए या थोड़ा बहुत पानी उसमें गिर जाए तो ऊपर में जो टिप्स मैंने बताया है उसको अगर सही तरीके से फॉलो करते हैं तो बहुत से चांसेस होते हैं आपके फोन ठीक हो जाता है। 


अगर बहुत ज्यादा पानी में चला जाए तो इसमें बहुत ज्यादा बहुत कम चांसेस रहते हैं आप एक बार कोशिश करके देखिए अगर ना हो तो एक प्रोफेशनल के साथ संपर्क करें अपने मोबाइल को ठीक करने के लिए। 


लेकिन आपके ऊपर में जितने सारे टिप्स है आप उसको फॉलो करना है ताकि मोबाइल का जो डैमेज है वह कम से कम हो। 


अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो आप जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे साथ इस लेख के अंत तक रहने के लिए दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url