Photo Se Instagram ID Kaise Nikale - काम करती है ये ट्रिक
आपके पास कोई भी फोटो है? और आप उसका इंस्टाग्राम आईडी निकालना चाहते हैं? कोई बात नहीं इस लेख में आप जानेंगे फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले (photo se instagram id kaise nikale)।
हां आप बहुत आसानी से फोटो से इंस्टाग्राम आईडी का पता कर सकते हैं अगर सच में उस फोटो का कोई इंस्टाग्राम आईडी अवेलेबल होगा तो। और वह फोटो कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम में पब्लिश भी होना चाहिए।
इंस्टाग्राम पर किसी की प्रोफाइल आईडी फोटो से निकलना कठिन होता है क्योंकि इंस्टाग्राम सीधे तौर पर ऐसी सुविधा नहीं देता।
जिसे केवल फोटो के आधार पर किसी की प्रोफाइल आईडी खोजा जा सके लेकिन कुछ तरीकों से कोशिश की जा सकते हैं।
अगर कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटी है या कुछ पॉपुलर इंस्टा मॉडल है तो उसे कैसे में आप उन लोगों के किसी भी फोटो से इंस्टाग्राम आईडी ढूंढ सकते हैं।
इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करने का जरूरत नहीं पड़ेगा। अप डायरेक्ट ऑनलाइन टूल के मदद से उस फोटो का इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हैं।
बस आपको ऑनलाइन टूल में उस फोटो को अपलोड कर देना है। उसके बाद वो टूल ऑटोमेटेकली रिजल्ट दिखाएगा, वह फोटो कहां-कहां पर अवेलेबल है। अगर इंस्टाग्राम में अवेलेबल होगा तो आपको डायरेक्ट इंस्टाग्राम आईडी का लिंक भी मिल जाएगा।
तो आईए जानते हैं कौन सा है वह तरीका जिसके मदद से आप फोटो का इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हैं।
Photo se instagram id kaise nikale google image search से
- सबसे पहले आपको गूगल ऐप को खोलना है।
- दाएं तरफ कैमरा आईकॉन में क्लिक करें।
- अब गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट करें।
- अब आपको उस फोटो के ऊपर टेप करना है तो एक बॉक्स जैसा दिखेगा। उसको आप छोटा बड़ा करके फोटो को सेलेक्ट करे, जिसका आईडी निकालना चाहते हैं।
- अगर उस फोटो से रिलेटेड कोई भी फोटो होगा वह आपको रिजल्ट में देखने को मिलेगा।
Tineye रिवर्स इमेज सर्च के मदत से
Google image search कि तरह Tineye भी एक रिवर्स इमेज सर्च टूल है। आप इस ऑनलाइन टूल में उस फोटो को अपलोड करके उसके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर फोटो कहीं पर भी उपलब्ध हो तो tineye उसकी खोज सकता है।
Photo se social media account kaise Nikale
अगर आप फोटो से किसी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट का पता कर लेते हैं तो आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम आईडी तक पहुंच सकते हैं।
तो किसी भी फोटो का सोशल मीडिया में प्रोफाइल या दूसरे कहीं पर भी उसके एक्टिविटी जानने के लिए आप social catfish या pimeyes जैसे कुछ वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फिर भी इन जैसे वेबसाइट में कोई गारंटीड नहीं होता।
Instagram Facebook जैसे सोशल मीडिया के प्राइवेसी को समझें
आप अगर कोई भी सोशल मीडिया एप का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको एक प्राइवेसी का ऑप्शन जरूर देखने को मिलेगा। इससे आप तय कर सकते हैं कि आप आपके अकाउंट को दूसरे लोगों के पास कैसे दिखाना चाहते हैं।
अगर कोई भी उनके अकाउंट को प्राइवेट करके रखते हैं, और आप किसी भी रिवर्स इमेज सर्च टूल के मदद से उसकी आईडी खोजना का कोशिश करेंगे, तो जरूरी नहीं है कि आप उसके अकाउंट तक पहुंच सके।
इसके साथ-साथ गूगल या दूसरा कोई भी रिवर्स इमेज सर्च टूल फोटो से सोशल मीडिया को ढूंढने का जो तरीका है यह फूलप्रूफ नहीं है।
दूसरे का प्राइवेसी का सम्मान
अगर आपको किसी का इंस्टाग्राम आईडी जानना है और आप फोटो से यह जानना चाहते हैं तो आप ऊपर में बताया तरीकों को फॉलो करके देख सकते हैं।
लेकिन यह चीज करते हुए आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आप दूसरे का जो प्राइवेसी है उसको सम्मान करें। किसी भी गलत काम करने के लिए और पर्सनल चीजों में देश ना पहुंचे ऐसा कुछ ना करें।
अंत में
फोटो से इंस्टाग्राम आईडी पता करने के लिए आप ऊपर में बताया किसी भी रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
इन तरीकों से संभावना है कि आप फोटो से किसी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोज सके, लेकिन यह निश्चित नहीं है। क्योंकि इंस्टाग्राम का जो प्राइवेसी पॉलिसी है उसके चलते यह मुश्किल हो सकता है।