इंस्टाग्राम पर साइलेंट मैसेज कैसे भेजें बिना नोटिफ़िकेशन के
अगर आप किसी को बिना नोटिफिकेशन के कोई भी मैसेज साइलेंटली भेजना चाहते हैं तो यह ट्रिक जान लीजिए। आज इस लेख में आप जानेंगे इंस्टाग्राम पर साइलेंट मैसेज कैसे भेजें (how to send silent message on instagram)।
इंस्टाग्राम पापुलर सोशल मीडिया बन चुका है आज के समय पर। आप पोस्ट, रील, इत्यादि शेयर करके हम सभी इसमें दिन का बहुत ज्यादा समय बिता देते हैं। और fan फॉलोअर्स के साथ अपडेटेड रहते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा सिचुएशन आ जाता है कि आपको किसी को मैसेज भेजना है, और आप नहीं चाहते कि आपने जो मैसेज भेजो उसका नोटिफिकेशन उसके पास पहुंचे।
मतलब आप आपके मैसेज को उसके पास साइलेंटली भेजना चाहते हैं। जिसे उसको पता भी नहीं चले कि आपने कब उसको मैसेज भेजो।
हां आप ऐसा इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम हर समय कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहते हैं। ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर यह फीचर्स भी मौजूद है जिसके बारे में आपको शायद पता भी नहीं होगा।
तो आईए जानते हैं कि आप कैसे किसी को बिना नोटिफिकेशन के साइलेंट मैसेज भेज सकते हैं। वह कौन सा ट्रिक है और उसको कैसे इस्तेमाल करें।
इंस्टाग्राम पर साइलेंट मैसेज कैसे भेजें (how to send silent message on instagram)
- इंस्टाग्राम ओपन करें।
- ऊपर दाएं तरफ मैसेंजर आइकन में क्लिक करके डीएम क्षेत्र में जाए।
- यहां पर आप उस बंदे का चैट ओपन करें जिसको आप साइलेंट मैसेज भेजना चाहते हैं।
- अब यहां पर / टाइप करे और /silent ऑप्शन को चुने।
- उसके बाद आपको जो मैसेज भेजना है उसको टाइप करें और सेंड बटन में क्लिक करें।
तो आप इसी तरह किसी को भी साइलेंट मैसेज भेज सकते हैं बिना नोटिफिकेशन के। आपको यह भी ध्यान रखना है कि म्यूट चैट और साइलेंट मैसेज दोनों अलग है।
क्योंकि म्यूट मैसेज रिसीवर के तरफ से भी किया जा सकता है। लेकिन साइलेंट मैसेज जो भेजता है उसकी तरफ से किया जाता है।
अंत में
आप अगर किसी को बिना नोटिफिकेशन का मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से मैसेज बॉक्स में सिर्फ एक स्लैश का इस्तेमाल करके साइलेंट मैसेज भेज सकते हैं। जो ट्रिक मैं इस लेख में बताया है।
कई बार ऐसा सिचुएशन होता है कि आपका मैसेज से आप दूसरे को परेशान करना नहीं चाहते तो उस समय आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आपको कैसा लगा इंस्टाग्राम का यह सेक्रेट ट्रिक्स आप जरूर हमें कमेंट करके बताएं। और इंस्टाग्राम से जुड़े और भी ऐसे ही शानदार ट्रिक जानने के लिए हमें जरूर फॉलो करें।