[FIX!] WhatsApp Contact Name Not Showing - ऐसे होगा ठीक

अगर आपके व्हाट्सएप में कांटेक्ट नाम नहीं दिख रहा है ओर आप उसकी वजह जानना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में आप जानेंगे व्हाट्सएप कांटेक्ट नेम नॉट शोइंग (whatsapp contact name not showing) को कैसे ठीक करें।

इस लेख में आप जानेंगे व्हाट्सएप कांटेक्ट नेम नॉट शोइंग (whatsapp contact name not showing) को कैसे ठीक करें।

फोन में कुछ प्रॉब्लम जैसे bugs, व्हाट्सएप का एरर, या सही परमिशन न देने पर व्हाट्सएप में यह प्रॉब्लम आ सकता है। या हो सकता है अपने बहुत दिनों से व्हाट्सएप को अपडेट भी नहीं किया।


किसी किसी को तो ऐसा प्रॉब्लम आता है कि उनको कुछ कॉन्टेक्ट्स का नाम दिखता है और कुछको नहीं। 


तो इस सारे प्रॉब्लम का सॉल्यूशन में इस लेख में बताने वाला हूं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


तो चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह स्टेप्स, और उसको कैसे अप्लाई करें जिससे व्हाट्सएप कांटेक्ट नेम नॉट शोइंग प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हो जाए।


WhatsApp contact name not showing


1. परमिशन चेक करें

अगर आपको व्हाट्सएप कांटेक्ट नेम नॉट शोइंग का प्रॉब्लम आ रहा है तो सबसे पहले आपको यह देखना है व्हाट्सएप में कांटेक्ट का परमिशन दिया गया है या नहीं। इसके लिए नीचे का स्टेप्स फॉलो करें:


whatsapp-contact-name-not-showing

  1. व्हाट्सएप के ऊपर टेप करके रखें और एप इन्फो (App Info) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  2. एप परमीशन (App Permission) में जाना है।
  3. कॉन्टेक्ट्स के ऊपर टेप करके एलाऊ करें।


2. WhatsApp में कांटेक्ट को रिफ्रेश करे

whatsapp-contact-name-not-showing

  1. व्हाट्सएप खोलके Message आइकन में क्लिक करें।
  2. ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट (Three dot) में क्लिक करके रिफ्रेश (Refresh) को सेलेक्ट करें।
  3. इसे आपका नया जो कांटेक्ट होगा या पुराना कांटेक्ट में जो भी चेंज होगा ऑटोमेटिक ठीक हो जाएगा।


3. व्हाट्सएप को अपडेट करें

अगर ऊपर का प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद भी आपका व्हाट्सएप में कांटेक्ट नाम नहीं दिख रहा है, तो आप यह चेक करें कि आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन में अपडेटेड है या नहीं।


क्योंकि कई बार ऐसा होता है व्हाट्सएप में कुछ प्रॉब्लम आ सकता है। तो आप व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट करें जिससे व्हाट्सएप में जितने भी सारे प्रॉब्लम है वो सारे सॉल्व हो जाएगा और आपका कांटेक्ट दिखने लगेगा।


4. (Cache) कैसे क्लियर करें

अपडेट करने के बाद भी अगर व्हाट्सएप में कांटेक्ट शो नहीं कर रहा है तो आपको व्हाट्सएप का कैसे क्लियर करना है इसके लिए नीचे का स्टेप्स फॉलो करें:


whatsapp-contact-name-not-showing

  1. व्हाट्सएप के ऊपर दबा के रखें और एप इन्फो (App Info) को सेलेक्ट करें।
  2. क्लियर डाटा (Clear Data) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  3. उसके बाद क्लियर कैसे (Clear Cache) ऑप्शन को चुने।


5. इंटरनेशनल कॉन्टेक्ट्स है कि चेक करें

अगर कुछ कांटेक्ट नहीं दिख रहा है तो पहले यह चेक करें कि उस नंबर को अपने सही ढंग से सेव किया है। मेरा कहने का मतलब यह है कि आप उस नंबर को कंट्री कोड के साथ सेव करें जैसे इंडिया का कंट्री कोड +91।


6. व्हाट्सएप को reinstall करें

अगर ऊपर में बताया गया स्टेप को फॉलो करने के बाद भी आपका प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होता तो आपके पास सिर्फ एक ही रास्ता बच जाता है। 


व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करना। लेकिन यह करने से पहले आपको बैकअप जरूर ले लेना है। ताकि आपका जो डाटा और चैट रहेगा व्हाट्सएप में वह सेफ रहेगा।


अंत में

अगर आपके व्हाट्सएप में सारे कॉन्टेक्ट्स का नाम नहीं दिख रहा है तो आप पहले चेक कीजिए कि व्हाट्सएप में कांटेक्ट का परमिशन एलाऊ है जैसा मैंने इस लेख में बताया है।


उसके साथ अगर कुछ कांटेक्ट का नाम नहीं दिख रहा है तो उसको सही तरीके से ऐड करें कंट्री कोड डालकर।


अगर इसी से भी हाल ना निकले तो आप व्हाट्सएप का डाटा को क्लियर करें, व्हाट्सएप का कैसे को क्लियर करें, और उसको लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। आशा करते हैं अगर आप यह सारे चीज़ फॉलो करेंगे तो आपका यह प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा।


व्हाट्सएप से जुड़े और भी जानकारी पाने के लिए आप जरूर हमें फॉलो करें और इस वेबसाइट पर जरुर विजिट करें कुछ नए जानने के लिए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url