Mobile Se Bijli Bill Kaise Check Kare - किसी भी स्टेट का सबसे आसान तरीका

आज के जमाने में हर चीज डिजिटल बन चुका है। इसीलिए शायद आप भी घर बैठे मोबाइल से अपने बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं। कोई बात नहीं आप इस लेख से जानेंगे बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से (bijli bill kaise check kare)।

bijli bill kaise check kare

बिजली का बिल हर मैंने बिजली विभाग के तरफ से अपडेट किया जाता है। अगर आपको उसका मैसेज, ईमेल या बिजली विभाग से कोई अपडेट नहीं मिलता तो परेशान होने का जरूरत नहीं है।


आप खुद मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर पाएंगे। हर एक राज्य के लिए अलग-अलग बिजली विभाग का वेबसाइट है। आप वहां पर जाकर आपके बिजली या बिजली कनेक्शन का इनफॉरमेशन ले सकते हैं। 


उसके साथ-साथ आप ऑनलाइन जो यूपीआई पेमेंट ऑप्शन है जैसे फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, या फिर अमेजॉन पे, से आपके बिजली का बिल पता कर सकते हैं। उसके साथ आप उसको पे भी कर सकते हैं।


तो बिजली बिल चेक करने का हर एक संभव जो तरीका है वह में इस लेख में शामिल किया है। आपको जो प्रक्रिया सही लगेगा आप उसको फॉलो करिए आपके बिजली का बिल जानने के लिए।


तो ज्यादा समय बर्बाद ना करके चलिए जानते हैं बिजली बिल चेक करने का सबसे आसान तरीका। बिजली का बिल चेक करने के लिए आप नीचे बताया गया तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं:


सभी स्टेट का बिजली बितरन कंपनी का official website:

SR. राज्य बिजली विभाग वेबसाइट
1 आंध्र प्रदेश www.apspdcl.in
2 अरुणाचल प्रदेश www.arpdop.gov.in
3 असम www.apdcl.org
4 बिहार www.nbpdcl.co.in
5 छत्तीसगढ़ www.cspdcl.co.in
6 गोवा www.goaelectricity.gov.in
7 गुजरात www.pgvcl.com
8 हरियाणा www.dhbvn.org.in
9 हिमाचल प्रदेश www.hpseb.in
10 झारखंड www.jbvnl.co.in
11 कर्नाटक www.bescom.karnataka.gov.in
12 केरल www.wss.kseb.in
13 मध्‍य प्रदेश www.mpwzservices.mpwin.co.in
14 महाराष्‍ट्र www.mahadiscom.in
15 मणिपुर www.billing.mspdcl.info
16 मेघालय www.meecl.nic.in
17 मिज़ोरम www.mizorampower.com
18 नागालैंड www.prepaid.dopn.gov.in
19 ओड़ीशा www.tpwesternodisha.com
20 पंजाब www.pspcl.in
21 राजस्थान www.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/jvvnljp/JVVNLJPDetails.jsp
22 सिक्किम www.sikkimpower.co.in
23 तमिलनाडु www.tnebnet.org
24 तेलंगाना www.tssouthernpower.com
25 त्रिपुरा www.tsecl.in
26 उत्तराखंड www.upcl.org
27 उत्‍तर प्रदेश www.uppclonline.com
28 पश्चिम बंगाल portal.wbsedcl.in
29 अंडमान एवं निकोबारद्वीपसमूह urjapay.andaman.gov.in
30 चण्‍डीगढ sampark.chd.nic.in
31 दादरा तथा नगर हवेली dded.gov.in/multi_bill/index.php
32 दमन एवं दीवजम्‍मू एवं कश्‍मीर pdd.jk.gov.in
33 लद्दाख billsahuliyat.jkpdd.net
34 लक्षद्वीप powerlak.gov.in
35 दिल्‍ली ewbilling.ndmc.gov.in
36 पुडुचेरी pedservices.py.gov.in

बिजली विभाग कंपनी का वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करें

नया रजिस्ट्रेशन करके:

  1. आप जिस स्टेट से होंगे उसका बिजली विभाग का एक ऑफिशल वेबसाइट रहेगा, उसपे विजिट करे।
  2. अब आपको कंज्यूमर लॉगिन में जाकर न्यू यूजर रजिस्टर या फिर यूजर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में क्लिक करना है।
  3. वहां पर मीटर नंबर या अकाउंट नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  4. उसके बाद आपको माई बिल या पे बिल क्षेत्र में जाना है।
  5. उसके बाद आगे का प्रोसेस फॉलो करें बिल चेक करने के लिए।


बिना रजिस्ट्रेशन के:

अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते तो यह फॉलो करें: 
  • विद्युत विभाग वितरण कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट में जाए।
  • Quick pay bill या बिल भुगतान ऑप्शन में क्लिक करे।
  • कंजूमर नंबर या अकाउंट नंबर डालें। 
  • CAPTCHA कोड डाले और सबमिट में क्लिक करे बिल देखने के लिए।


Up bijli bill kaise check kare/UPPCL online bill check mobile

bijli bill kaise check kare

  1. आपको उत्तर प्रदेश का ऑफिशियल बिजली विभाग का वेबसाइट UPPCL online में जाना है।
  2. यहां पर आपको इंस्टा बिल पेमेंट (Insta bill payment) या बिल भुगतान ऑप्शन में क्लिक करना है। 
  3. आगे आपको जिला सेलेक्ट करके अकाउंट नंबर डालना है। यह आपको पुराना बिल में मिल जाएगा (अगर आपके अकाउंट नंबर मालूम नहीं है तो नीचे का प्रोसेस फॉलो करें)।
  4. उसके बाद जो कैप्चा आएगा उसको इंटर करके view में क्लिक करें बिल चेक करने के लिए।


Mobile number se bijli bill kaise check kare(UP)

bijli bill kaise check kare

  • आपको UPPCL का ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है।
  • इंस्टा बिल पेमेंट या बिल भुगतान ऑप्शन में क्लिक करें।
  • जिला सिलेक्ट करे।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर ऑप्शन को चुने एवं मोबाइल नंबर डालें।
  • उसके बाद कैप्चा डालकर व्यू में क्लिक करें।


कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें Phone Pay या Google Pay

  • आपको फोनपे या गूगल पे ओपन कर लेना है।
  • पे बिल के नीचे इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब आपको बिजली वितरण कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है ना मिले तो सर्च कर सकते हैं।
  • अब अपना कंजूमर नंबर डालें। अगर बाकी कुछ ऑप्शन रहे तो उसको डालकर कंफर्म करें।
  • तो आपके सामने आपका बिजली का बिल देखने को मिल जाएगा ड्यू डेट के साथ। आप वहां से डायरेक्टली पे भी कर सकते हैं।

सवाल जवाब

Bijali bil check kaise kare से जुड़े बहुत सारे सवाल आप लोगों के मन में होते हैं। इसीलिए मैंने उन जैसे सवालों के इस लेख में शामिल किया है आपकी मदद के लिए।

नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें?

अगर आप सोच रहे हैं कि आप आपका नाम से बिजली का बिल पता करेंगे तो ऐसा नहीं होता। क्योंकि आप नाम से बिजली का बिल चेक नहीं कर सकते। बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके पास कंजूमर नंबर या फिर एक रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

bijli bill kaise check kare app

सबसे पहले तो आपका जो बिजली वितरण कंपनी होगा उसका ऑफिशल वेबसाइट में चेक करना है कि उसका एप्लीकेशन अवेलेबल है या नहीं। अगर है तो आप उसको प्ले स्टोर से बहुत आसानी से या डायरेक्ट उस वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। और बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

UPPCL में 10 अंको की खाता संख्या क्या है?

बिजली बिल का कनेक्शन आप जब लेते हैं तो रजिस्टर करने के समय एक अकाउंट नंबर बनता है वही है 10 अंकों का खाता संख्या। जो इलेक्ट्रिसिटी बिल को चेक करने के लिए एवं बिजली बिल को भुगतान करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह संख्या आपको पुराना बिल में देखने को मिल जाएगा। अगर आपके पास कोई भी पुराना बिल नहीं है तो आप UPPCL का ऑफिशियल वेबसाइट से भी मोबाइल नंबर डालकर इसको पता कर सकते हैं।


अंत में

जैसे कि मैं आप सबको बताया कि हर एक राज्य के लिए अलग-अलग बिजली वितरण कंपनी का वेबसाइट है बस आपको आपके स्टेट के ऑफिशियल बिजली वितरण वेबसाइट में जाना है और वहां से पे बिल ऑप्शन में जाकर आप बिल को पता कर सकते हैं।

अल्टरनेटिवली अगर आपके पास कोई यूपीआई पेमेंट का ऐप है जैसे गूगल पे या फोनपे तो आप उसके मदद से भी आपका बिजली का बिल पता कर सकते हैं। और पे कर सकते हैं जो मैंने इस लेख में बता चुका हूं।

आशा करते हैं आप अब बहुत आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे बिजली का बिल पता कर पाएंगे।

अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप जरूर हमें पूछ सकते हैं। और ऐसे ही टिप्स और गाइड पाने के लिए आप जरूर इस वेबसाइट में फिरसे विजिट करे। धन्यवाद!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url