Mobile Se Bijli Bill Kaise Check Kare - किसी भी स्टेट का सबसे आसान तरीका
आज के जमाने में हर चीज डिजिटल बन चुका है। इसीलिए शायद आप भी घर बैठे मोबाइल से अपने बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं। कोई बात नहीं आप इस लेख से जानेंगे बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से (bijli bill kaise check kare)।
बिजली का बिल हर मैंने बिजली विभाग के तरफ से अपडेट किया जाता है। अगर आपको उसका मैसेज, ईमेल या बिजली विभाग से कोई अपडेट नहीं मिलता तो परेशान होने का जरूरत नहीं है।
आप खुद मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर पाएंगे। हर एक राज्य के लिए अलग-अलग बिजली विभाग का वेबसाइट है। आप वहां पर जाकर आपके बिजली या बिजली कनेक्शन का इनफॉरमेशन ले सकते हैं।
उसके साथ-साथ आप ऑनलाइन जो यूपीआई पेमेंट ऑप्शन है जैसे फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, या फिर अमेजॉन पे, से आपके बिजली का बिल पता कर सकते हैं। उसके साथ आप उसको पे भी कर सकते हैं।
तो बिजली बिल चेक करने का हर एक संभव जो तरीका है वह में इस लेख में शामिल किया है। आपको जो प्रक्रिया सही लगेगा आप उसको फॉलो करिए आपके बिजली का बिल जानने के लिए।
तो ज्यादा समय बर्बाद ना करके चलिए जानते हैं बिजली बिल चेक करने का सबसे आसान तरीका। बिजली का बिल चेक करने के लिए आप नीचे बताया गया तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं:
सभी स्टेट का बिजली बितरन कंपनी का official website:
बिजली विभाग कंपनी का वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करें
नया रजिस्ट्रेशन करके:
- आप जिस स्टेट से होंगे उसका बिजली विभाग का एक ऑफिशल वेबसाइट रहेगा, उसपे विजिट करे।
- अब आपको कंज्यूमर लॉगिन में जाकर न्यू यूजर रजिस्टर या फिर यूजर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में क्लिक करना है।
- वहां पर मीटर नंबर या अकाउंट नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- उसके बाद आपको माई बिल या पे बिल क्षेत्र में जाना है।
- उसके बाद आगे का प्रोसेस फॉलो करें बिल चेक करने के लिए।
बिना रजिस्ट्रेशन के:
अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते तो यह फॉलो करें:- विद्युत विभाग वितरण कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट में जाए।
- Quick pay bill या बिल भुगतान ऑप्शन में क्लिक करे।
- कंजूमर नंबर या अकाउंट नंबर डालें।
- CAPTCHA कोड डाले और सबमिट में क्लिक करे बिल देखने के लिए।
Up bijli bill kaise check kare/UPPCL online bill check mobile
- आपको उत्तर प्रदेश का ऑफिशियल बिजली विभाग का वेबसाइट UPPCL online में जाना है।
- यहां पर आपको इंस्टा बिल पेमेंट (Insta bill payment) या बिल भुगतान ऑप्शन में क्लिक करना है।
- आगे आपको जिला सेलेक्ट करके अकाउंट नंबर डालना है। यह आपको पुराना बिल में मिल जाएगा (अगर आपके अकाउंट नंबर मालूम नहीं है तो नीचे का प्रोसेस फॉलो करें)।
- उसके बाद जो कैप्चा आएगा उसको इंटर करके view में क्लिक करें बिल चेक करने के लिए।
Mobile number se bijli bill kaise check kare(UP)
- आपको UPPCL का ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है।
- इंस्टा बिल पेमेंट या बिल भुगतान ऑप्शन में क्लिक करें।
- जिला सिलेक्ट करे।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर ऑप्शन को चुने एवं मोबाइल नंबर डालें।
- उसके बाद कैप्चा डालकर व्यू में क्लिक करें।
कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें Phone Pay या Google Pay
- आपको फोनपे या गूगल पे ओपन कर लेना है।
- पे बिल के नीचे इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब आपको बिजली वितरण कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है ना मिले तो सर्च कर सकते हैं।
- अब अपना कंजूमर नंबर डालें। अगर बाकी कुछ ऑप्शन रहे तो उसको डालकर कंफर्म करें।
- तो आपके सामने आपका बिजली का बिल देखने को मिल जाएगा ड्यू डेट के साथ। आप वहां से डायरेक्टली पे भी कर सकते हैं।
सवाल जवाब
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें?
अगर आप सोच रहे हैं कि आप आपका नाम से बिजली का बिल पता करेंगे तो ऐसा नहीं होता। क्योंकि आप नाम से बिजली का बिल चेक नहीं कर सकते। बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके पास कंजूमर नंबर या फिर एक रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
bijli bill kaise check kare app
सबसे पहले तो आपका जो बिजली वितरण कंपनी होगा उसका ऑफिशल वेबसाइट में चेक करना है कि उसका एप्लीकेशन अवेलेबल है या नहीं। अगर है तो आप उसको प्ले स्टोर से बहुत आसानी से या डायरेक्ट उस वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। और बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।
UPPCL में 10 अंको की खाता संख्या क्या है?
बिजली बिल का कनेक्शन आप जब लेते हैं तो रजिस्टर करने के समय एक अकाउंट नंबर बनता है वही है 10 अंकों का खाता संख्या। जो इलेक्ट्रिसिटी बिल को चेक करने के लिए एवं बिजली बिल को भुगतान करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह संख्या आपको पुराना बिल में देखने को मिल जाएगा। अगर आपके पास कोई भी पुराना बिल नहीं है तो आप UPPCL का ऑफिशियल वेबसाइट से भी मोबाइल नंबर डालकर इसको पता कर सकते हैं।