Instagram Account Private Kaise Kare - बिज़नस अकाउंट भी
आप अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो जानिए इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें (instagram account private kaise kare)। आप यह भी जानेंगे इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को पर्सनल कैसे करें।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर बिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए आप बहुत आसानी से आपके फॉलोवर्स के साथ अपना मेमोरीज, फोटो, या वीडियो शेयर करते होंगे।
लेकिन इस प्लेटफार्म की पापुलैरिटी के साथ-साथ इसका प्राइवेसी का खतरा भी बढ़ जाता है। इसीलिए बहुत से लोग उसके अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं।
तो इसी लेख में हम बताएंगे कि आप कैसे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। इसके लिए आप इस लेख के अंत तक बने रहिए।
बहुत से लोगों ने यह प्रॉब्लम भी फेस किया होगा इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करते समय। अर्थात आप इंस्टाग्राम का प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर सकते।
तो इसके सॉल्यूशन भी आपको इस लेख से मिलेगा। पहले आप जान लीजिए कि अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करते हैं तो क्या होगा।
क्या होगा अगर हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करें:
Personal information सुरक्षित होगा:
अगर आप आपके अकाउंट को प्राइवेट करते हैं तो यह सुनिश्चित होगा कि आप जिस लोगों को अप्रूव करेंगे वही सिर्फ आपका इनफॉरमेशन देख पाएगा।
आपका पोस्ट कौन देखे यह तय करें:
आपके अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका पोस्ट कौन देखें। इसके साथ आप यह भी ठीक कर सकते हैं कि आपका पोस्ट देखने के लिए आपको फॉलो करें पहले।
प्राइवेसी प्रोटेक्ट करें:
आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आप शांति से यह सोच सकते हैं कि आपने जो पोस्ट किया है वह सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जिसको आपने अप्रूव किया है।
स्पैम से बचे:
प्राइवेट अकाउंट में कभी-कभी spam मैसेज कमेंट या फॉलो रिक्वेस्ट आते रहते हैं। तो इसी से छुटकारा पाने के लिए आप अपने अकाउंट को प्राइवेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें (Instagram account private kaise kare)
- इंस्टाग्राम के प्रोफाइल (Profile) सेक्शन में जाए।
- ऊपर दाएं तरफ हम बर्गर मेनू (Three line) में क्लिक करें और अकाउंट प्राइवेसी (Account Privacy) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- प्राइवेट अकाउंट (Private Account) के आगे जो टॉगल बटन है उसको इनेबल करें।
- आपको एक पॉप अप देखने को मिलेगा स्विच टू प्राइवेट अकाउंट (Switch to private Account) ऑप्शन में टेप करें अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए।
Instagram professional account ko private kaise kare (इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को पर्सनल कैसे करें)
इंस्टाग्राम पर अगर आपके पास एक बिजनेस अकाउंट है या क्रिएटर अकाउंट है तो आप उसको प्राइवेट अकाउंट में बदल नहीं सकते।
इसके लिए आपका बिजनेस अकाउंट को सबसे पहले पर्सनल अकाउंट में बदलना होगा। उसके बाद ही आप आपका बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। तो बिजनेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलने के लिए नीचे का स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1:
Instagram ko business account se kaise hataye
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल सेक्शन में जाए।
- ऊपर दाएं तरफ थ्री लाइन में क्लिक करे।
- अब आपको स्क्रॉल डाउन करके क्रिएटर टूल एंड कंट्रोलस ऑप्शन में जाना है।
- स्क्रॉल डाउन करके स्विच अकाउंट टाइप ऑप्शन को चुने।
- Switch to personal account ऑप्शन को सिलेक्ट करे ओर फिर एक बार उसको कंफर्म करें।
इससे आपका जो बिजनेस अकाउंट होगा वह पर्सनल अकाउंट में बदल जाएगा।
स्टेप 2:
अब आपको फिर से यह स्टेप फॉलो करना है: इंस्टाग्राम प्रोफाइल सेक्शन > ऊपर दाएं तरफ 3 लाइन > अकाउंट प्राइवेसी > प्राइवेट अकाउंट के आगे जो टॉगल बटन है उसको ऑन करें।
अंत में
अगर आप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप उसको बहुत आसानी से इस ट्यूटोरियल को फॉलो करके प्राइवेट अकाउंट में बदल सकते हैं।
अगर आपके पास इंस्टाग्राम का बिजनेस अकाउंट है तो भी आप उसको प्राइवेट में बदल सकते हैं। जिसका प्रक्रिया मैं इस लेख में बताया है।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। अगर हां तो आप जरूर इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और हमें सपोर्ट करें। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप फिर से या विजिट करे।