Instagram Ka Password Kaise Change Kare Bhul Gaye Hain

आज के इस लेख में आप जानेंगे इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें (instagram ka password kaise change kare bhul gaye hain)। अगर आप भूल गए हैं तो भी आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। जिसका प्रक्रिया भी में इस लेख में शामिल किया है।

Instagram ka password kaise change kare

कई बार सिक्योरिटी के लिए या भूलने पर हमें पासवर्ड चेंज करने की जरूरत पड़ता है। इस लेख में हम आपको सिंपल और सरल तरीके से इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट करने का सभी स्टेप्स बताएंगे। 


ताकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रहे और आप बिना किसी दिक्कत के इस प्रक्रिया को समझ सके। 


अब इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें:


इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें (Instagram ka password kaise change kare)

Instagram ka password kaise change kare

  • इंस्टाग्राम का प्रोफाइल सेक्शन में जाए। 
  • ऊपर दाएं तरफ हमबर्गर मेनू ☰ में क्लिक करके अकाउंट सेंटर ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Password and security ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • चेंज पासवर्ड में क्लिक करें।
  • आपके अकाउंट के ऊपर टेप करें।
  • अब जो पुराना पासवर्ड है वह इंटर करें एवं उसके नीचे आप जो नया पासवर्ड रखना चाहते हैं उसको दो बार इंटर करके चेंज पासवर्ड में क्लिक करें।


Instagram ka password kaise change kare bhul gaye hain

अगर आप आपके इंस्टाग्राम का जो पुराना पासवर्ड है उसको भूल गए तो पासवर्ड चेंज करने के लिए उसको रिसेट करना होगा। तो इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट करने के लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें:


लॉगइन स्क्रीन से

  1. अगर आप लॉगइन स्क्रीन में है तो आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करें।
  2. अब इंस्टाग्राम का रजिस्टर ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर डालके कंटिन्यू करें।
  3. वेरीफिकेशन मैथड select करे।
  4. कोड इंटर करके नया password बनाए।


पहले से लॉगिन है तो:

अगर आप इंस्टाग्राम में ऑलरेडी लॉगइन है, लेकिन उसका पासवर्ड रिसेट करना चाहते हो तो उसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करे:

  1. आपको प्रोफाइल > थी लाइन ☰ > अकाउंट सेंटर > पासवर्ड एंड सिक्योरिटी > चेंज पासवर्ड > आपके अकाउंट को चुने > फॉरगेट पासवर्ड ऑप्शन में जाए।
  2. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल में एक पासवर्ड रिसेट लिंक भेजा जाएगा। 
  3. आप अपने एसएमएस या ईमेल ऐप से उस लिंक को एक्सेस करें उसके बाद एक नया पासवर्ड बनाएं।


अंत में

अगर आप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहते तो आप बहुत आसानी से ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं। 


अगर आपके पास पुराना पासवर्ड है तो आप बहुत आसानी से उसको चेंज कर सकते हैं। लेकिन अगर पुराना पासवर्ड नहीं है तो उसके लिए आपको वेरिफिकेशन करना पड़ेगा जो अपने रजिस्टर ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर, अकाउंट बनाते समय दिया था। 


अगर आप वेरीफाई कर लेते हैं तो उसमें भी आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें जरुर पूछ सकते हैं।


ऐसे ही इंस्टाग्राम रिलेटेड जानकारी पाने के लिए आप हमें जरूर फॉलो करें। इस लेख के अंत तक रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url