Allow Public Photos And Videos To Appear In Search Engine Results Meaning In Hindi
इंस्टाग्राम का प्राइवेसी सैटिंग्स में एक नया ऑप्शन देखने को मिला "Allow public photos and videos to appear in search engine results"। आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि इसका मतलब क्या है? और इसको अगर आप ऑन करते हैं तो आपको क्या फायदा और क्या नुकसान होने वाला है।
आज के डिजिटल सोशल मीडिया के जमाने में हम अपने फोटोस और वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते हैं। जो सर्च इंजन जैसे गूगल, बिंग, याहू इसके थ्रू दिखाए जाते हैं। इसीलिए यह जानना जरूरी है कि पब्लिक फोटोस और वीडियो को सर्च इंजन रिजल्ट में दिखने की परमिशन का मतलब क्या है? और इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है।
पब्लिक फोटोस और वीडियो क्या है?
जब अब सोशल मीडिया में जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तो आपके पास प्राइवेसी सेटिंग होता है। जिसके मदद से आप यह ठीक कर सकते हैं कि कौन आपका कांटेक्ट देख सके।
पब्लिक कंटेंट: अगर आप प्राइवेसी से फोटो या वीडियो को पब्लिक में सेट करते हैं तो इसका मतलब आपका कंटेंट कोई भी देख सकता है। और यह फोटोस और वीडियो जो अपने शेयर की है वह सर्च इंजन रिजल्ट में भी आ सकते हैं।
प्राइवेट कंटेंट: अगर हम अपने कंटेंट को प्राइवेट रखते हैं तो यह सिर्फ आपके सिलेक्टेड लोग ही देख सकेंगे और यह सर्च इंजन में भी नहीं दिखेगा।
Allow public photos and videos to appear in search engine results के फायदे
Audience growth: अगर आप इस ऑप्शन को इनेबल करते हैं तो आपकी फोटोस एवं वीडियो सर्च इंजन रिजल्ट में दिखेगा। जिससे ज्यादा विजिटर आपका सोशल मीडिया अकाउंट पर आएंगे। इससे आपका फॉलोअर्स एवं व्यूज बढ़ाने का चांस रहता है।
ब्रांडिंग: जब आप इस ऑप्शन को इनेबल करेंगे और सही ढंग से काम करेंगे तो आपके फॉलोवर्स बढ़ने के साथ-साथ आपके पापुलैरिटी भी बढ़ेगा, इससे आपका एक ब्रांड तैयार होगा।
बिज़नेस में फायदे: अगर आपके फोटोस और वीडियो आपके बिजनेस से रिलेटेड है तो आपका बिजनेस में भी फायदा होने का चांस है।
पब्लिक फोटोस और वीडियो को सर्च इंजन में दिखाने का नुकसान
प्राइवेसी का खतरा: पब्लिक कंटेंट को सर्च इंजन में दिखाने का मतलब है ज्यादा लोग आपके फोटोस और वीडियो को देख सकते हैं। जो आपको एक प्राइवेसी रिस्क में डाल सकता है।
मिसयूज का खतरा: अगर आपके फोटोज सर्च इंजन में देखने लगे तो हेटर्स लोग उसका मिस यूस कर सकते हैं। जैसे उसको फेक अकाउंट में इस्तेमाल करना।
इमेज सिक्योरिटी इश्यू: पब्लिक कंटेंट कोई भी इस्तेमाल कर सकता है जो इमेज सिक्योरिटी के लिए रिस्क हो सकता है।
Enable या disable allow public photos and videos to appear in search engine results
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल सेक्शन में जाए।
- ऊपर दाएं तरफ थ्री लाइन ☰ मेनू में क्लिक करें।
- स्क्रॉल डाउन करें और अकाउंट प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब allow public photos and videos to appear in search engine results ऑप्शन के आगे जो बटन है उसको इनेबल या डिसएबल करें।
अंत में
पब्लिक फोटोस और वीडियो को सर्च इंजन रिजल्ट में दिखने की परमिशन देना एक इंर्पोटेंट डिसीजन है। इसे आपका जो कंटेंट है वह ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचा सकता है एवं आपके ऑनलाइन प्रेजेंस को और भी मजबूत करता है।
परंतु इसके साथ-साथ आपका जो प्राइवेसी है उसका मिसयूज और खतरा बहुत बढ़ जाता है।
इसीलिए अगर आप एक क्रिएटर है या आपके पास इंस्टाग्राम का बिजनेस अकाउंट है तो आप इस फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। नहीं तो अगर आपके पास एक पर्सनल अकाउंट है तो आप इसको डिसएबल ही रहने दे।