Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye - बहुत आसान

आज के इस लेख में आप जानेंगे इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए (instagram ko facebook se kaise hataye)। चाहे प्राइवेसी के लिए हो या किसी और वजह से।

instagram-ko-facebook-se-kaise-hataye

अगर आप अपने इंस्टाग्राम से फेसबुक को अलग करना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है। बिना किसी मुश्किल के हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कैसे आप अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को ऑनलिंक कर सकते हैं।


अकाउंट सेटअप के दौरान या जब कोई स्टोरी हम शेयर करते हैं तो उस समय दोनों अकाउंट को लिंक करने के लिए एक मैसेज आता है।


बिना समझे हम लोग उसको एलाऊ कर देते है। या फिर हम जानबूझकर उसकी लिंक करते हैं जिसे फोटो और पोस्ट को इजीली दोनों प्लेटफार्म पर शेयर किया जा सके।


लेकिन बाद में या किसी पर्सनल प्रेफरेंस के कारण हम दोनों अकाउंट को अलग रखना चाहते हैं। जिसे फेसबुक का पोस्ट इंस्टाग्राम पर या इंस्टाग्राम का पोस्ट फेसबुक पर शेयर ना हो।


इंस्टाग्राम से फेसबुक को हटाना या फेसबुक से इंस्टाग्राम को हटाना यह एक ही बात है। आप दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से किसी भी एक जगह से अकाउंट को अलग कर सकते हैं। चाहे आप इंस्टाग्राम से करें या फेसबुक से। तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें दोनों अकाउंट को अलग करने का तरीका जानने के लिए:


इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए (instagram ko facebook se kaise hataye)

instagram-ko-facebook-se-kaise-hataye

  1. इंस्टाग्राम का प्रोफाइल (Profile) सेक्शन में जाए।
  2. थ्री लाइन ☰ में क्लिक करके अकाउंट सेंटर (Account Center) में जाए।
  3. पूरा स्क्रॉल डाउन करके अकाउंट्स (Accounts) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  4. अब आपके सामने दोनों अकाउंट का यूजर नेम देखने को मिलेगा, आप जिसको हटाना चाहते हैं उसके आगे रिमूव (Remove) बटन में क्लिक करें।
  5. तो अगर आप इंस्टाग्राम से कर रहे हैं तो फेसबुक अकाउंट के आगे जो रिमूव बटन है उसमें क्लिक करें। और फिर से रिमूव अकाउंट में क्लिक करके कंटिन्यू (Continue) करे कंफर्म करने के लिए।


इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने का फायदे

इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने का कुछ फायदा भी हो सकता है जो आपकी प्राइवेसी और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं। यह रहा कुछ फायदे का लिस्ट:


प्राइवेसी में सुधार:

इंस्टाग्राम और फेसबुक को अलग करने से आपका जो डाटा है और एक्टिविटी उसको अलग रख सकते हैं। जो प्राइवेसी को मेंटेन करने में मददकर हो सकता है। और दोनों अकाउंट का जो डाटा शेयरिंग है वह भी काम हो जाएगा।


अलग-अलग कंटेंट कंट्रोल:

अगर आप दोनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग कंटेंट या पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं तो अनलिंक करके यह आसान हो जाता है।


नोटिफिकेशन का कम होना:

अगर आप दोनों अकाउंट के जोड़ के रखते हैं तो एक साथ दोनों प्लेटफार्म का नोटिफिकेशन मिलता है। जो कभी-कभी चिंता की बात हो सकता है अगर आप दोनों अकाउंट को अनलिंक कर देंगे तो नोटिफिकेशन भी काम हो जाएगा।


अकाउंट चोरी होने से बचे:

अगर दोनों अकाउंट लिंक है और किसी एक अकाउंट में एक्सेस मिल जाए तो दूसरे अकाउंट का रिस्क भी बढ़ जाता है। इसीलिए दोनों अकाउंट को अनलिंक करके इसका सिक्योरिटी भी बेहतर तरीके से आप मैनेज कर सकते हैं।


इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने का नुकसान

हर चीज का दोनों दीक होता है जैसे अच्छा और बुरा ठीक उसी तरह अगर आप अकाउंट को लिंक करके रखते हैं तो उसके फायदे भी होता है लेकिन अगर आप उसको अनलिंक कर देते हो तो उसके नुकसान भी आपको देखने को मिलेगा। यहां कुछ नुकसान आप देख सकते हैं:


ऑटोमेटिक पोस्ट शेयरिंग बंद होना:

इंस्टाग्राम और फेसबुक लिंक होने पर आपका इंस्टाग्राम पोस्ट ऑटोमेटेकली फेसबुक पर भी शेयर हो जाता है। जो आपका टाइम बचाता है। अनलिंक करने के बाद आपको मैन्युअल हर पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करना पड़ेगा जो एक्स्ट्रा एफर्ट ले सकता है।


ऑडियंस रीच में कमी:

अगर दोनों सोशल मीडिया अकाउंट लिंक है तो अपने फॉलोवर्स तक इजीली रिच कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम को फेसबुक से अनलिंक करते हैं तो आप अपनी रीच और इंगेजमेंट को दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मेंटेन करने का चांस ले कर सकते हैं।


इनसाइट और एनालिटिक्स को अलग-अलग जगह पर देखना:

अगर आपके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट लिंक है तो आप मेटा बिजनेस स्वीट में दोनों प्लेटफार्म का इनसाइट्स और एनालिटिक्स एक साथ एक ही जगह पर देख सकते हैं। 

अगर आप इसको अनलिंक कर देते हैं तो यह इंटीग्रेशन खत्म हो जाता है और आपको एनालिटिक्स अलग-अलग चेक करना पड़ेगा।


स्टोरी शेयरिंग का लॉस:

हम लोगों का आदत रहता है की हर दिन हम एक स्टोरी शेयर करें अपने सोशल मीडिया में। तो अगर दोनों अकाउंट लिंक है तो आप एक प्लेटफार्म पर शेयर करके दूसरे प्लेटफार्म पर ऑटोमेटिक शेयर कर सकते हैं। लेकिन अनलिंक करने के बाद आपको यह फीचर्स नहीं मिलेगा।


सवाल जवाब (FAQ)

इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटने से क्या मेरा डाटा डिलीट हो जाएगा?

नहीं अगर आप इंस्टाग्राम से फेसबुक या फेसबुक से इंस्टाग्राम को अलग करते हैं तो आपका कोई भी डाटा डिलीट नहीं होता सिर्फ अकाउंट जो लिंक होता है वह खत्म होता है।

क्या इंस्टाग्राम को फेसबुक से डिस्कनेक्ट करने के बाद फिर से कनेक्ट कर सकता हूं?

जी हां आप कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से फिर से कनेक्ट कर सकते हैं आप यह फेसबुक या इंस्टाग्राम का अकाउंट सेंटर में जाकर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम को फेसबुक से डिस्कनेक्ट करने के बाद क्या इंस्टाग्राम का पोस्ट फेसबुक में शेयर होगा?

नहीं अगर आप दोनों अकाउंट को अनलिंक कर देते हैं तो पोस्ट ऑटोमेटिक शेयर होना बंद हो जाएगा आपको मैन्युअल पोस्ट को शेयर करना पड़ेगा दोनों अलग-अलग प्लेटफार्म पर।


अंत में

अगर आप अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को अलग करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप इसको कर सकते हैं।


इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने से आपको प्राइवेसी और कंटेंट कंट्रोल का बेनिफिट्स मिलते हैं। लेकिन दूसरी और आप ऑटोमेटिक शेयरिंग, इंटीग्रेशन, एनालिटिक्स जैसे कुछ फीचर्स का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 


तो अब आपके हिसाब से आपको जो सही लगे आप उसको ट्राई करें और अपने सोशल मीडिया एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन और सिक्योर बनाए रखें। 


अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो आप जरूर इसको शेयर करें और हमें फॉलो करना ना भूले।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url