Is Pikashow App Safe? जानिए इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं

आज के इस लेख में हम बात करेंगे एक ऐसी फ्री स्ट्रीमिंग एप्स के बारे में जो आपको खतरे में डाल सकता है। और वह ऐप है पिकासो ऐप। क्या पिकासो ऐप सेफ है (Is pikashow app safe)? इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं? 


आज की इस डिजिटल युग में एंटरटेनमेंट के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। जहां आप मूवी, वेब सीरीज, और लाइव टीवी, का मजा ले सकते हैं।


पिकासो ऐप भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जो हाल ही के समय पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इस ऐप के जरिए आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मूवीस, टीवी शोस, और वेब सीरीज देख सकते हैं।


लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय एक बात का सवाल उठता है क्या पिकासो ऐप सेफ है? चलिए इस आर्टिकल में हम पिकासो ऐप के सेफ्टी, लीगल स्टेटस, और इसके इस्तेमाल से जुड़े रिस्क के बारे में बात करेंगे।


पिकासो (Pikashow) ऐप क्या है?

is-pikashow-app-safe

पिकासो एक थर्ड पार्टी स्ट्रीमिंग ऐप है जो मूवी, टीवी शोस, वेब सीरीज, और लाइव टीवी, देखने की फैसिलिटी देता है। इस ऐप पर आप बॉलीवुड, हॉलीवुड, और कई तरह के मूवी देख सकते हैं।


इसमें बहुत सारा टीवी चैनल और स्पोर्ट्स चैनल भी अवेलेबल है जहां से आप लाइव स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह ऐप बिल्कुल फ्री है और किसी सब्सक्रिप्शन का भी जरूरत नहीं होता।


क्या पिकासो ऐप लीगल है?

पिकासो ऐप को लीगल नहीं माना जाता क्योंकि यह काफी मूवीस और टीवी शोस को बिना परमिशन के प्रोवाइड करता है। जो कॉपीराइट कानून को उल्लंघन करता है। 


मूवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म के जो कंटेंट है उसमें कॉपीराइट होता है। और इन कंटेंट को डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए परमिशन लेना पड़ता है। पिकासो बिना किसी लाइसेंस के कंटेंट प्रोवाइड करता है जो एक इल्लीगल एक्टिविटी है।


अगर कानूनी तौर पर समझे तो कोई भी ऐप या वेबसाइट जब कॉपीराइटेड कंटेंट को बिना परमिशन के शेयर करते हैं तो उसको पायरेसी कहा जाता है।


पायरेसी एक क्राइम है और इसके लिए स्ट्रिक्ट लीगल एक्शन लिया जा सकता है। इसीलिए पिकासो जैसे एप्स का इस्तेमाल करते समय आपको यह समझना जरूरी है कि आप एक इल्लीगल एक्टिविटी में खुद को इंवॉल्व कर रहे हैं। यह तो हो गया कानूनी बात आप सेफ्टी की बात करते है।


क्या पिकासो एप सेफ है (Is Pikashow App Safe)?

किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करते समय सेफ्टी में फोकस होना बहुत जरूरी होता है। Pikashow एक ऐसा ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है और इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है।


ऐसे एप्स में वायरस या मैलवेयर होने का रिस्क होता है जो आपका डिवाइस का सिक्योरिटी को खतरे में डाल सकते हैं।


इसके अलावा पिकासो जैसे एप्स यूजर्स के डाटा को ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका डिवाइस इनफेक्टेड हो गया तो आपका पर्सनल डाटा जैसे बैंक डिटेल्स, फोटोस, और सेंसेटिव इनफॉरमेशन चोरी हो सकता है।


इसीलिए पिकासो जैसे थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते समय आपको हमेशा अलर्ट रहना चाहिए।


अब कुछ पॉइंट के जरिए समझते हैं कि pikashow ऐप इस्तेमाल करते समय आप कौन-कौन सा रिस्क में पढ़ सकते हैं। यह रहा कुछ रिस्क जो आप पिकासो ऐप इस्तेमाल करते समय फेस कर सकते हैं: 

  1. Security threat: थर्ड पार्टी ऐप में मालवेयर या वायरस होने का रिस्क होता है जो आपका डिवाइस को डैमेज कर सकते हैं और डाटा को लीक कर सकते हैं।
  2. Legal risk: जैसे कि बताया गया है पिकासो का इस्तेमाल पायरेसी की अंदर आता है जो इल्लीगल है। तो अगर आपको इस एक्टिविटी में इंवॉल्व पाया जाता है तो आपके ऊपर लीगल एक्शन लिया जा सकता है।
  3. डाटा चोरी का खतरा: थर्ड पार्टी एप्स आपका डाटा ट्रैक करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आपका जो पर्सनल इनफॉरमेशन है वह गलत हाथों में जा सकता है।
  4. प्ले प्रोटेक्ट नहीं होना: पिकासो ऐप सिर्फ थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जो सेफ नहीं है ऐसे सोर्स से एप्स डाउनलोड करना हमेशा रिस्की होता है।


क्या pikashow ऐप का कोई सेफ अल्टरनेटिव है? 

लीगल और सैफ ऑप्शन इस्तेमाल करना हमेशा बेटर होता है। यह रहा कुछ पॉपुलर और सैफ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जो आप पिकासो अप के जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं:

  1. Netflix: एक बहुत ही पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस है जो अलग-अलग टाइप्स का वेब सीरीज और मूवीस प्रोवाइड करता है।
  2. Amazon prime video: यह भी बहुत ही पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस है जो बहुत वैरायटी के shows और मूवी के लिए अच्छा ऑप्शन है।
  3. Disney+ हॉटस्टार: इसमें आपको इंडियन और इंटरनेशनल कंटेंट के साथ-साथ बहुत सारे लाइव स्पोर्ट्स का भी मजा देखने को मिल जाएगा। 
  4. YouTube: यूट्यूब पर भी आप मूवीस और शोज देख सकते हैं और इसका मेजोरिटी कंटेंट फ्री होता है।


निष्कर्ष

पिकासो ऐप फ्री एंटरटेनमेंट का एक अच्छा सोर्स है लेकिन इसके साथ इसका जो रिस्क जुड़े हैं यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।


यह ना सिर्फ इल्लीगल है बल्कि आपका डिवाइस का सिक्योरिटी के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है। अगर आप अपना डाटा सीकर रखना चाहते हैं और किसी लीगल जोखिम में पढ़ना नहीं चाहते तो पिकासो जैसे थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल से दूर रहे।


लीगल और सैफ अल्टरनेटिव्स का इस्तेमाल करें यह ना सिर्फ आपके एंटरटेनमेंट का सोर्स प्रोवाइड करेंगे बल्कि आपका डाटा और प्राइवेसी भी सिक्योर रखेंगे यही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url