WhatsApp Link Generator Free | WhatsApp Link Generate Kaise Kare

WhatsApp Logo

WhatsApp Link Generator

Create your personalized WhatsApp links in seconds! Simplify communication with just a click.

Check Below
एक सिंपल लिंक के मदद से आप किसी को भी बिना अपना नंबर सेव कराए सीधा व्हाट्सएप पे मैसेज करने का ऑप्शन दे सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप लिंक जनरेट कैसे करें (WhatsApp Link Generate Kaise Kare)?

व्हाट्सएप लिंक जनरेट कैसे करें (How to generate whatsapp link)

  1. नीचे व्हाट्सएप लिंक जेनरेटर टूल में जाना है।
  2. बाय डिफ़ॉल्ट कंट्री कोड इंडिया सिलेक्ट है अगर दूसरा कंट्री है तो उसको सेलेक्ट करें। 
  3. आपका व्हाट्सएप नंबर डालें जिसका लिंक आप क्रिएट करना चाहते हैं।
  4. अगर आपको कुछ कस्टम मैसेज सेव करना है तो नीचे आपको मैसेज लिख सकते हैं नहीं तो खाली छोड़े। 
  5. अब आपको जनरेट व्हाट्सएप लिंक बटन (Generate Whatsapp Link) में क्लिक करना है। 
  6. आपको नीचे दो तरह का लिंक देखेगा आप आपके हिसाब से उस लिंक को कॉपी करें और अपने सोशल मीडिया या बिजनेस परपस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Link Generator

अगर आपको किसी बिजनेस या पर्सनल काम के लिए अपना व्हाट्सएप लिंक बनाना है तो आप बहुत आसानी से हमारे इस टूल के जरिए बना सकते हैं।

जिसे आपको ना आपका व्हाट्सएप नंबर उसको शेयर करना पड़ेगा, और आपका प्राइवेसी भी सही रहेगा।

बस आपको उस नंबर को इस व्हाट्सएप लिंक जेनरेटर टूल में इंटर करना है। तो ए टूल ऑटोमेटेकली आपको व्हाट्सएप लिंक जनरेट करके दे देगा। जिसको आप आपका बिजनेस परपस या किसी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं। 

इसके साथ-साथ अगर आप कुछ कस्टम मैसेज भी शेयर करना चाहते हैं तो भी यह इस टूल में संभव है।

अपने यह भी देखा होगा कि व्हाट्सएप लिंक जनरेट करते समय लिंक में आपका नंबर दिखाता है तो उसका भी सॉल्यूशन ए टूल आपको प्रोवाइड करेगा। 

यहां पर आपको शॉर्ट लिंक का ऑप्शन भी दिया गया है जहां पर आपका फोन नंबर नहीं दिखेगा। 

व्हाट्सएप लिंक जनरेट करने के फायदे (Advantages of whatsapp link)

व्हाट्सएप लिंक अगर आप जनरेट करते हैं तो आपको यह बहुत सारा सुविधा देता है जैसे: 
  1. Direct contact:आपके शेयर किए गए लिंक में क्लिक करके वह व्यक्ति डायरेक्टली आपके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं। इससे ना आपको आपका फोन नंबर शेयर करना पड़ेगा ना ही उस बंदे को वह नंबर सेव करना पड़ेगा। 
  2. Professional look: अगर आप एक बिजनेस पर्सन है तो यह जो तरीका है एक प्रोफेशनल तरीका है। 
  3. Convenient sharing: आप इस लिंक के जरिए लोगों को इंगेजमेंट करने के लिए आप इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया, वेबसाइट, और ईमेल में भी शेयर कर सकते हैं।

सवाल जवाब (FAQ's)

Kya WhatsApp link free hai?

हां व्हाट्सएप लिंक फ्री है और आप इसको हमारे इस फ्री टूल के जरिए बना सकते हैं और जितना चाहे शेयर कर सकते हैं।

Kya WhatsApp link safe hai?

व्हाट्सएप लिंक सेफ है जब तक आप अपना पर्सनल इनफॉरमेशन या सेंसेटिव डाटा शेयर ना करें। यह सिर्फ मैसेजिंग के लिए है और इसे सिर्फ वही लोग आपको मैसेज करेंगे जिनके पास अपने लिंक शेयर किया होगा।

Kya WhatsApp link se privacy pe asar padta hai?

अगर आप अपना व्हाट्सएप लिंक पब्लिकली शेयर करते हैं तो कोई भी आपको मैसेज कर सकता है उस लिंक के जरिए। तो अपना लिंक को सिर्फ कुछ ट्रस्टेड प्लेस पर ही शेयर करें।


निष्कर्ष

अगर आप अपना बिजनेस या पर्सनल काम के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से इस व्हाट्सएप लिंक जेनरेटर टूल के मदद से लिंक जनरेट करके उससे बातचीत कर सकते हैं।

जिसमें आपको आपका फोन नंबर ना शेयर करना पड़ेगा और ना ही उसे बंदे को आपका नंबर उसके फोन में सेव करना पड़ेगा। वह डायरेक्टली उस लिंक पर क्लिक करके आपके साथ बातचीत कर सकते हैं। 

अगर नंबर के साथ-साथ आपको कुछ मैसेज भी भेजना होता है तो भी आप इस टूल के मदद से कर सकते हैं। तो अगर आपको यह टूल हेल्पफुल लगे तो इसको आप जरूर अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर करें और हमें सपोर्ट करें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url