Facebook Profile Lock Kaise Kare - नया अपडेट

आज के डिजिटल जमाने में अपने प्राइवेसी को ज्यादा सिक्योर रखना एक अहमियत काम होता है। ठीक उसी तरह अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट की सिक्योरिटी और पर्सनल इनफॉरमेशन को अनजान लोगों से सेफ रखना चाहते हैं तो फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें (facebook profile lock kaise kare) यह जानना आपके लिए जरूरी है।


facebook profile lock kaise kare

फेसबुक प्रोफाइल लॉक यह फीचर आपको एक अनोखा तरीका देता है अपने प्रोफाइल को अनॉथराइजेड एक्सेस से बचाने का। और आपका तस्वीर एवं पोस्ट को सिर्फ आपके दोस्तों के साथ ही सीमित करने का।


इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को कैसे लॉक कर सकते हैं। और यह भी बताएंगे कि अगर आप आपके फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते हैं तो क्या होगा।


नया अपडेट के कारण प्रोफाइल लॉकिंग का जो ऑप्शन है वह इधर-उधर हो जाता है। तो चलिए आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वह ऑप्शन कहां पर है। लेकिन उसके पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि अगर आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक करते हैं तो क्या होगा।


क्या होगा अगर आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक करते हैं तो?

अगर आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक करते हैं तो आपके प्रोफाइल और पोस्ट का जो एक्सेस है उसके लिए कुछ रिस्ट्रिक्शन आ जाएगा उन लोगों के लिए जो आपके फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। नीचे रहा वह लिस्ट:


  1. प्रोफाइल पिक्चर एवं कवर फोटो: अगर आप आपके फेसबुक प्रोफाइल लॉक करते हैं तो सिर्फ आपका फेसबुक फ्रेंड ही आपके प्रोफाइल पिक्चर एवं कवर फोटो का फुल साइज वर्जन देख सकते हैं। जो आपके फ्रेंड लिस्ट में नहीं होगा वह उसको डाउनलोड और शेयर नहीं कर सकते।
  2. Timeline: आपका टाइमलाइन में जो पोस्ट और फोटो है वो सिर्फ आपके दोस्त ही देख पाएंगे।
  3. About info: आपके फ्रेंड लिस्ट के बाहर कोई भी व्यक्ति अगर आपके प्रोफाइल चेक करता है, तो सिर्फ कुछ ही हिस्सा आपके अबाउट के बारे में उसको पता चलेगा।
  4. Stories: सिर्फ आपका फेसबुक फ्रेंड ही आपके स्टोरी को देख सकते हैं।
  5. Naya post: आपके फेसबुक के फ्रेंड ही सिर्फ आपका नया पोस्ट देख सकते है।


इसका मतलब अगर आप आपके फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते हैं तो सिर्फ आपके फेसबुक के जो फ्रेंड रहेंगे वही आपका प्रोफाइल का एक्सेस कर सकते हैं। दूसरा कोई भी अनजान व्यक्ति आपका इनफॉरमेशन और फेसबुक प्रोफाइल के बारे में नहीं जान पाएगा।


Facebook profile lock kaise kare (फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें) ?

facebook profile lock kaise kare

  • सबसे पहले आपका फेसबुक के प्रोफाइल (Facebook Profile) पेज पर जाना है।
  • अब आपको थ्री डॉट (Three dot) आइकन में टेप करना है।
  • उसके बाद लक प्रोफाइल (Lock Profile) ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • लॉक योर प्रोफाइल (Lock your profile) बटन में क्लिक करके कंफर्म करें।


Facebook profile lock kaise kare in laptop/pc

  • ब्राउज़र से फेसबुक ओपन करें।
  • ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन (Profile Icon) में क्लिक करके आपका प्रोफाइल को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको एडिट प्रोफाइल के नीचे 3 डॉट आइकन (Three Dot) में क्लिक करके लोक प्रोफाइल (Lock Profile) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • फिर से लॉक योर प्रोफाइल (Lock your Profile) ऑप्शन में क्लिक करें कंफर्म करने के लिए।


अंत में

अगर आप आपके फेसबुक प्रोफाइल का एक्सेस सिर्फ अपने फेसबुक दोस्तों के साथ ही देना चाहते हैं तो यह फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर्स बहुत ही अच्छा ऑप्शन है आपके लिए।


फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करके आप खुद आपकी प्राइवेसी को बढ़ा सकते हैं। और यह निश्चिंत रह सकते हैं कि सिर्फ आपके फेसबुक के दोस्त ही आपके पोस्ट, फोटोस, और इनफॉरमेशन देख सकते हैं।


फेसबुक का नया अपडेट के बाद अगर आपको वह ऑप्शन नहीं मिलता तो आप बहुत आसानी से हमारे इस लेख में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं।


अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो जरूर हमें फॉलो करें और अपना राय कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url