Whatsapp का नया धमाका: अब वॉयस मैसेज होंगे टेक्स्ट में बदल!
Whatsapp introduces voice message transcripts: व्हाट्सएप एक नया फीचर्स इंट्रोड्यूस किया है वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट। मार्क जुकरबर्ग उसके ऑफिशल चैनल में यह अनाउंस किया है कि व्हाट्सएप में वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर्स लॉन्च किया जा रहा है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि यह फीचर्स क्या है? और कैसे काम करता है? और उसको आप कैसे इनेबल करेंगे।
कई बार ऐसा होता है कि किसी ने आपको वॉइस मैसेज भेजा है और आप ऐसी जगह पर है कि आप उसको सुन नहीं सकते। और ना ही उसको रिप्लाई कर सकते हैं। ऐसे कैसे में यह फीचर्स काम आने वाला है।
जब आपके व्हाट्सएप में यह फीचर्स इनेबल रहेगा तब आप इस वॉइस मैसेज में टेप करके ट्रांसक्रिप्ट कर सकते हैं जिससे वॉइस मैसेज ऑटोमेटेकली टेक्स्ट मैसेज में बदल जाएगा।
और यह जो ट्रांसक्रिप्शन होगा यह पूरा आपका डिवाइस में जनरेट होगा। कोई भी आपकी वॉइस मैसेज को ना सुन सकता है और ना ही आपके ट्रांसक्रिप्ट को एक्सेस कर सकता है। व्हाट्सएप भी नहीं, जो आपकी प्राइवेसी को सीकर रखता है।
WhatsApp voice message transcript kya hai?
WhatsApp voice message transcript ऑटोमेटिकली वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदल देता है। जब कोई बंदा ऑडियो मैसेज सुन नहीं सकता तब वह ट्रांसक्रिप्ट फीचर्स का इस्तेमाल करके उसको टेक्स्ट में बदल सकता है, और उसको पढ़ के रिप्लाई कर सकता है।
WhatsApp voice message transcript option ko enable kaise kare
- व्हाट्सएप खोलें और ऊपर 3 डॉट में क्लिक करके सेटिंग्स में जाए।
- चैट्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- स्क्रॉल डाउन करें और वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट के आगे जो टॉगल बटन होगा उसको इनेबल करें।
- किस भाषा में आप ट्रांसक्रिप्ट करना चाहते हैं उस भाषा को सेलेक्ट करें इस ऑप्शन को इनेबल करने के लिए।
व्हाट्सएप वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर्स को इस्तेमाल कैसे करें
- व्हाट्सएप में चैट ओपन करें।
- अब किसी भी वॉइस मैसेज के ऊपर टेप करके रखें और ट्रांसक्राइब ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- आपको ड्रॉप डाउन एरो दिखेगा उसमें टेप करना है मैसेज देखने के लिए।
नोट: वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट करने के बाद कुछ समय ले सकता है ट्रांसक्रिप्ट को अवेलेबल करने में।
Whatsapp voice message transcript unavailable error कैसे ठीक करे?
जब आप ट्रांसक्रिप्ट फीचर्स को इनेबल करते हैं उस समय आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिया जाता है। अगर वॉइस मैसेज का जो लैंग्वेज है वह ट्रांसक्रिप्ट लैंग्वेज सेटिंग से मैच नहीं करता तो उस समय यह एरर आ सकता है।
दूसरा बैकग्राउंड नॉइस के कारण जो वॉइस है उसको ठीक से सुनाई नहीं दिया या तो वॉइस मैसेज जिस लैंग्वेज पर है वह अभी अवेलेबल नहीं है, तो यह सब कारण हो सकता है ट्रांसक्रिप्ट अनअवेलेबल एरर का।
इसको ठीक करने के लिए आप ट्रांसक्रिप्ट लैंग्वेज को चेंज कीजिए जो आपकी वॉइस का लैंग्वेज होगा।
WhatsApp voice message transcripts में कौन-कौन सा लैंग्वेज सपोर्ट है?
अभी के समय में व्हाट्सएप ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए इंग्लिश, पुर्तगीज, स्पेनिश, रशियन, हिंदी लैंग्वेज सपोर्टेड है। आने वाले समय में और भी लैंग्वेज इसमें ऐड होने वाला है।
Voice message transcript फीचर्स show nahi kar raha?
WhatsApp voice message transcript features अगर आपके व्हाट्सएप पर नहीं है तो उसको लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें एवं चेक करें।
फिर भी अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको कुछ समय के लिए वेट करना पड़ेगा। क्योंकि यह फीचर्स अभी ग्लोबल रोलिंग आउट चल रहा है, आने वाले कुछ हफ्तों में पूरा rolling out चालू हो जाएगा। तो जब तक यह फीचर्स पूरा लॉन्च नहीं होता आपको वेट करना पड़ेगा।
अंत में
व्हाट्सएप का आने वाला वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर्स बहुत ही काम का हो सकता है। क्योंकि जब आप ऐसी सिचुएशन में होते होंगे जहां पर आप वॉइस मैसेज को लाउडली सुन नहीं सकते तो उस समय आप ट्रांसक्रिप्ट करके उसको टेक्स्ट में बदल सकते हैं। और उस मैसेज को पढ़ कर रिप्लाई भी कर सकते हैं।
तो यह फीचर्स आपको कैसा लगा आप जरूर हमें कमेंट करके बताएं। और व्हाट्सएप से जुड़े ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें।