फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं | 100% बढ़ेगा फोन की आवाज़
आपके मोबाइल का आवाज पहले से कम हो गया है? इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं।
दोस्तों अगर कुछ कारण बस मोबाइल का आवाज पहले से कम हो गया हो तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके उसको बढ़ा सकते हैं।
हो सकता है कि आपका फोन गिरने के बाद इसका आवाज कम हो गया है, या फोन पानी में चला गया था, जिसके कारण उसका भी आवाज कम हो गया है।
यह भी हो सकता है कि आपके फोन का सेटिंग से आवाज कम पर सेट है और आपको पता नहीं चल रहा है।
या तो बहुत दिन मोबाइल को इस्तमाल करने से उसके स्पीकर में धूल जमने से साउंड या आवाज कम होने का दिक्कत आ राहा है।
तो आज इस लेख के माध्यम से हम सब जानेंगे की किस-किस तरह से आप फोन की आवाज को बढ़ा सकते हैं।
फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं
दोस्तो फोन की आवाज बड़ाने के लिए नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताया गया है अप उससे फॉलो करे:
#1. मोबाइल का सेटिंग्स चेक करे
पहले फोन की सेटिंग्स में जाए।
अब साउंड एंड वाइब्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
यहांपे आप मीडिया वॉल्यूम, रिंगटोन वॉल्यूम, एवम अलार्म वाल्यूम को चेक कर सकतें है।
#2. Equalizer का इस्तेमाल करके
अगर आपके फोन में इक्विलाइजर है तो आप उसका इस्तेमाल करके साउंड का क्वालिटी और लाउडनेस दोनों को एडजस्ट कर सकते हैं। यह ज्यादातर सेटिंग्स या म्यूजिक ऐप में देखने को मिलता है।
#3. Speaker ko क्लीन करके
अगर आपके फोन पानी में चला गया था या गिरने की वजह से आवाज कम हो गया है तो आप स्पीकर को क्लीन करके उसकी आवाज बढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का जरूरत पड़ेगा जिसके मदद से आप स्पीकर को टेस्ट कर पाएंगे और टेस्ट के दौरान अगर कुछ प्रॉब्लम होगा वह ऑटोमेटिक फिक्स हो गए स्पीकर का आवाज पहले जैसा हो सकता है।
- इसके लिए आपको प्ले स्टोर से क्लियर स्पीकर (Clear Speaker - Clean Speakers) एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।
- जितने जरूरती परमिशन है उसके एलाऊ करे।
- अब आपको लाउडस्पीकर या earpice को सेलेक्ट करके उसको टेस्ट में देना है। तो वह ऑटोमेटेकली टेस्ट करके आपकी आवाज को बढ़ा देगा।
#4. मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप से
अगर आपके ऊपर में बताया गया प्रॉसेस से वॉल्यूम बूस्ट नहीं हुआ है तो वॉल्यूम बूस्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉल्यूम बूस्टर एप्स आपके फोन में जो साउंड लिमिट है उसको कई गुना बढ़ा देता है। जिस कारण आपका फोन की आवाज ऑटोमेटेकली बढ़ जाता है।
लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आप उसको लिमिट को ज्यादा ना बढ़ाए। तो आपके स्पीकर का नुकसान हो सकता है।
- इसके लिए पहले वॉल्यूम बूस्टर एप्स को इंस्टॉल करें।
- जरूरत ही परमिशन को एलाऊ करे।
- अब आपको नीचे boost का एक लाइन दिखेगा अप उसको आपके हिसाब से बढ़ाए।
सवाल जवाब
मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने के लिए क्या करे?
मोबाइल का आवाज़ बढ़ाने के लिए पहले यह चेक करें की सेटिंग से वॉल्यूम कम किया तो नहीं है। इसके लिए settings> साउंड एंड वाइब्रेशन > एडजस्ट volume। अगर इसे नहीं हो रहा है तो आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे वाल्यूम बूस्टर।
फोन में आवाज कम क्यों आ रही है?
दोस्तों अगर आपका फोन बहुत पुराना है तो हो सकता है आपका फोन का जो स्पीकर है उसमें गंदगी जमा हो गई हो। जिसके कारण स्पीकर से धीमी आवाज निकल रहा है। इसके लिए आप प्ले स्टोर से क्लियर स्पीकर ऐप्स को इंस्टॉल करें और उसको process को पूरा करें तो आपकी स्पीकर साफ हो जाएगा।
मेरे फोन की आवाज बहुत कम क्यों आ रही है?
हो सकता है कि आपका फोन का जो स्पीकर है वह गंदेगी से भर गया है। स्पीकर के ऊपर एक पतली सी जाली लगी होती है। अगर उसके ऊपर गंदगी या तेल जमा हो जाए तो स्पीकर से धीमी आवाज निकाल सकता है।
अंत में
अपने जाना कि फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं। फोन की आवाज कम होने का बहुत सारे कारण हो सकता है।
पहले आप फोन का सेटिंग्स चेक करें नहीं है तो आप किसी थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करें।
आशा करते हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा अगर हां तो यह जरूर आपके दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें फॉलो करें ऐसे ही शानदार टिप्स पाने के लिए।