Call Forwarding Kaise Kare | Call Forwarding Code

कॉल फॉरवर्डिंग फीचर्स के मदद से आप अपने मोबाइल पर आने वाले कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट या रीडायरेक्ट कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें (call forwarding kaise kare) और उसको डीएक्टिवेट कैसे करें।

call forwarding kaise kare

आप कॉल फॉरवर्डिंग फीचर्स के माध्यम से अपने फोन में आने वाले इनकमिंग कॉल को किसी दूसरे नंबर पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं।


या तो आपातकालीन स्थिति में आपका फोन में आने वाले कॉल को दोस्तों या फैमिली के किसी के भी नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।


कॉल फॉरवर्डिंग फीचर्स को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है एक आप सेटिंग से कर सकते हैं या कॉल फॉरवर्डिंग कोड (Call forwarding code) के जरिए कर सकते हैं।


इस लेख में आप जानेंगे कि आप कैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, या बीएसएनल, पर कॉल फॉरवर्डिंग किया जाता है।


पूरा प्रोसेस जानने के लिए आपको हमारे साथ इस लेख का अंत तक रहना होगा। अगर आप इंटरेस्टेड है तो आगे का प्रोसेस फॉलो करें।

Call forwarding kaise kare phone settings se?

call forwarding kaise kare

  1. मोबाइल का डायलर ओपन करे।
  2. ऊपर सेटिंग्स आइकन में क्लिक करें। 
  3. कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स को सेलेक्ट करें।
  4. जिस नम्बर का कॉल फारवर्ड करना चाहते है उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करें।
  5. आपके सामने चार ऑप्शन दिखेगा हमेशा के लिए, जब अप बिजी रहेंगे, अगर आप आंसर नहीं दे पाए, या आप अनरीचेबल है। आपके हिसाब से एक ऑप्शन को चुने।
  6. उसके बाद वह नंबर एंटर करें जिस पर आप कॉल फॉरवर्डिंग करना चाहते हैं।
  7. टर्न ऑन बटन में क्लिक करें एक्टिवेट करने के लिए।

Call forwarding kaise hataye

  • डाइलर खोले।
  • सेटिंग्स मे जाए।
  • कॉल फोर्वर्डिंग ऑप्शन को सिलैक्ट करे।
  • सिम कार्ड सिलैक्ट करे।
  • जिस ऑप्शन को अपने एनबेल किया था असपे क्लिक करे।
  • उसके बद्द नंबर हटाके टर्न ऑफ ऑप्शन को सिलैक्ट करे।


कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें गूगल डायलर में

  1. गुगल डायलर खोले।
  2. ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट आइकॉन मै क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन में जाए।
  3. Calling accounts ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  4. Carrier call setting ऑप्शन को चुने।
  5. Call forwarding ऑप्शन में जाए।
  6. अब आपके सामने चार ऑप्शन आएगा आप आपके हिसाब से उसको सेलेक्ट करें और वह नंबर डालें जिसमें आप कॉल फॉर्वर्डिंग करना चाहते हैं।

Call forwarding code

दोस्तों हर एक नेटवर्क ऑपरेटर के लिए अलग-अलग कोड होता है। नीचे जिओ, वोडाफोन, एयरटेल, और बीएसएनएल के लिए कॉल फॉरवर्डिंग कोड बताया गया है आप उसे फॉलो करें:

Call forwarding code Jio एक्टिवेशन कोड

  • No answer कॉल के लिए - *403*<10 digit number>
  • बीजी कॉल के लिए  - *405*<10 digit number>
  • अनरीचेबल कॉल के लिए -*409*<10 digit number>

जिओ का कॉल फॉरवर्डिंग डिएक्टिवेशन कोड

  • Unconditional कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए डायल करे  - *402
  • non-answerable कॉल के फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - *404
  • बीजी कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - *406
  • अनरीचेबल कॉल कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए -*410
  • सभी कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए डायल करे - *413

बीएसएनल कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेशन कोड

  • सभी कॉल फॉरवर्ड करने के लिए - **21** number #
  • No answer कॉल के लिए - **61*number#
  • बीजी कॉल के लिए  - **67* number #
  • अनरीचेबल कॉल के लिए - **62*number#

BSNL call forwarding deactivation code

  • सभी कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए डायल करे - ##21#
  • Non-answerable कॉल के फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - ##61#
  • बीजी कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - ##67#
  • अनरीचेबल कॉल कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - ##62#


एयरटेल कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेशन कोड

  • कॉल फोर्वर्डिंग एक्टिवेट करने के लिए डायल करे **21*<number>#

Airtel call forwarding डिएक्टिवेशन कोड

  • कॉल फोर्वर्डिंग deactivate करने के लिए डायल करे ##21#

वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्डिंग कोड

  • सभी कॉल फॉरवर्ड करने के लिए - **21*<number>
  • No answer कॉल के लिए - **61*<number>
  • बीजी कॉल के लिए  - **67*<number>
  • अनरीचेबल कॉल के लिए - **62*<number>

वोडाफोन आइडिया कॉल फॉरवर्डिंग डिएक्शन कोड

  • सभी कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए डायल करे - ##002#
  • Non-answerable कॉल के फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - ##61#
  • बीजी कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - ##67#
  • अनरीचेबल कॉल कॉल फोर्वर्डिंग बंद करने के लिए - ##62#

सवाल जवाब

कॉल फॉरवर्डिंग कोड डायल करने से connection problem or invalid MMI code आ राहा है?

अगर आपके सामने ऐसा एरर आता है तो हो सकता है आपके सिम कार्ड में रिचार्ज नहीं है। आगर रीचार्ज है फिरभी ऐसा एरर आता है तो आपको फोन का सेटिंग्स से कॉल फॉरवर्डिंग को इनेबल करना होगा।

कॉल फॉरवर्डिंग करने से क्या होता है?

कॉल फॉरवर्डिंग करने से आपके नंबर पर आने वाले जितने भी कॉल होंगे वह सब अपने जिस नंबर पर सेट किया है उस नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगा।

कॉल फॉरवर्डिंग किस-किस तरह से कर सकता हूं?

कॉल फॉरवर्डिंग करने के लिए आपके सामने चार विकल्प होता है। आप हमेशा के लिए कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं।


दूसरा अगर आप बिजी रहते हैं तो उस समय किसी आने वाले कॉल को दूसरा नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।


तीसरा अगर आप किसी कॉल का जवाब नहीं दे पाया तो वह दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किया जा सकता है।


और चौथा अगर आपके नंबर अनरीचेबल आ रहा है तो वह कॉल ऑटोमेटेकली दूसरे नंबर पर फॉरवर्डिंग किया जा सकता है।

अगर कॉल फॉरवर्डिंग सेट करते हैं तो क्या सामने वाले को पता होता है?

अगर आपने कॉल फॉरवर्डिंग सेट किया है तो सामने वाले के सामने एक मैसेज आता है कि उनका कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्डिंग किया जा रहा है। ए टेलीकॉम प्रोवाइडर के ऊपर भी निर्भर करता है कि वह कैसे सूचित कर रहे हैं।

क्या कॉल फॉरवर्डिंग फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज होना जरूरी है?

हां अगर आपके फोन में रिचार्ज नहीं है तो कॉल फॉरवर्डिंग काम नहीं करता इसके लिए आपके पास एक्टिव रिचार्ज प्लान होना जरूरी है।


अंत में

इस लेख के माध्यम से आप यह जान गए कि कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें। 

आप आपके मोबाइल का डायलर का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं।

अगर आपको कॉल फॉरवर्डिंग कोड के जरिए एक्टिवेट करना है तो वह भी मैं इस लेख में बता चुका हूं।

आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर हां तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और ऐसे ही शानदार टिप्स पाने के लिए हमें जरूर फॉलो करें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url