Phone Hack Check Kaise Kare - फ़ोन हैक हुआ है या नहीं ऐसे पता करें
मोबाइल को थोड़ा इस्तेमाल करने से जल्दी गर्म हो रहा है? कैमरा या माइक्रोफोन ऑटोमेटेकली खुल जा रहा है? आप चिंतित है कि फोन हैक हुआ है या नहीं। आज की इस लेख में आप जानेंगे फोन हैक कैसे चेक करें (phone hack check kaise kare)।
उसके साथ-साथ आपको यह भी बताने वाला हूं कि अगर आपके फोन हैक हो जाता है तो आपको क्या करना चाहिए।
दोस्तों आज हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है। और हम लोग उसमें हमारा पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे बैंकिंग, डिटेल्स फोटोस, मैसेज, और भी बहुत सारे चीज इसके अंदर स्टोर करते हैं।
इसीलिए अगर हमारा फोन को हैक किया जाए तो वह हमारे लिए एक बहुत बड़ा खतरा हो सकता है।
हैकिंग करने के बाद हॉकर्स हमारा जो पर्सनल इनफॉरमेशन है उसको गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके फोन हैक हो जाता है तो आपको शायद पता नहीं चलेगा लेकिन कुछ अजीब सा चीज उसके अंदर जरूर होते रहते हैं जो आपने पहले नहीं देखा।
जैसे फोन जल्दी गर्म होना, कैमरा या माइक्रोफोन ऑटोमेटेकली एक्सेस ले लेना, और भी बहुत सारी चीज।
इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फोन हैक चेक कैसे करें जिसे आप आसानी से जान पाएंगे कि आपका फोन सेफ है या नहीं?
फोन हैक चेक कैसे करें (phone hack check kaise kare)
अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके देखिए कि उनमें से कुछ हरकतें आपके फोन में हो रहा है या नहीं:
#1. बैटरी जल्दी खत्म हो रहा है
अगर आपको लगता है कि आपके मोबाइल को थोड़ा इस्तेमाल करने से बहुत जल्दी बैटरी खत्म हो रहा है। यह फोन को आइडल रखने के बावजूद बैटरी ड्रेन हो रहा है, तो हो सकता है कि बैकग्राउंड में कोई मालीशियस अप या हैकर का सॉफ्टवेयर चल रहा है।
#2. फ़ोन ओवरहीटिंग
अगर आपके फोन के अंदर कोई भी मालीशियस प्रक्रिया चलेगा बैकग्राउंड में तो हो सकता है आपका फोन ओवरहीटिंग हो। आप अपने फोन को ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं फिर भी वह ज्यादा हिट हो रहा है इसका मतलब यही है।
#3. स्लो परफॉर्मेंस
अगर आप फोन में कुछ करते हैं जैसे कुछ एप्लीकेशन को खोलना या गैलरी से कुछ फोटो देखना। और उसमें अगर आपका फोन हैंग करता है या स्लो हो जाता है, तो इसका मतलब हो सकता है बैकग्राउंड में कुछ मालीशियस प्रक्रिया चल रहा है। जिसके वजह से फोन का परफॉर्मेंस स्लो किया गया है।
#4. मोबाइल डाटा ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है
अगर आपके मोबाइल में बिना किसी वजह से मोबाइल का डाटा खतम हो रहा है तो यह भी एक फोन हैक का संकेत है।
क्योंकि हो सकता है हैकर ने बैकग्राउंड में आपका डाटा को चोरी कर रहा है, या कोई मालीशियस अप एक्टिव है जो आपके मोबाइल डाटा को बैकग्राउंड में खा जा रहा है।
#5. अनजाने ऐप फोन में इंस्टाल होना
आप अगर देखते हैं आपके एप drawer में कोई भी अनजान एप्लीकेशन है जिसको आप इंस्टाल नहीं किया है तो यह भी एक फोन हैक का संकेत हो सकता है।
आपके एप ड्रॉअर में कोई भी अनजान एप्लीकेशन नहीं दिख रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि आपका फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल नहीं है। अगर हैकर ने कुछ एप्लीकेशन चुपके से आपका फोन में इंस्टॉल किया है तो आपके सामने वह नहीं दिखेगा।
अगर आपको चेक करना है कि आपका फोन में कोई अनजान एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो उसके लिए आप सेटिंग्स > एप्स > ऑल ऐप्स क्षेत्र में जाए और चेक करें कि दूसरा कोई अनजान एप्लीकेशन है या नहीं।
#6. ऑटोमैटिक ऐप खुल जाना
अगर आपके फोन में ऑटोमेटेकली कोई भी एप्लीकेशन खुल जा रहा है या ऑटोमेटिक एड दिखने लगा है तो यह भी एक फोन हैकिंग का संकेत हो सकता है।
#7. रेंडम माइक्रोफोन या कैमेरा खुल जाना
अगर आप देखते हैं कि आपका फोन में बिना कुछ किया ऑटोमेटेकली कैमरा या माइक्रोफोन का एक्सेस हो रहा है तो यह फोन हैकिंग का भी एक संकेत होता है।
#8. ऑटोमैटिक कॉल या मेसेज
अगर अपने नोटिस किया है कि आपका फोन से ऑटोमेटेकली कॉल जा रहा है या मैसेज सेंड हो रहा है इसका मतलब हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चुका है।
#9. ऐप क्रैश होना
अगर आप देखते हैं कि कोई भी एप पहले अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा था और वह टोटली लेटेस्ट वर्जन में अपडेटेड है फिर भी रेगुलरली क्रैश हो रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका फोन हैक हुआ है।
#10. ओटीपी या लॉगिन करनेका नोटीफिकेशन
अगर आप देखते हैं कि आपका फोन में कोई भी स्क्रीन ऑटोमेटिक खुल जा रहा है और उसके साथ साथ उसमें ओटीपी या लोगिन करने के लिए कोई भी नोटिफिकेशन आते हैं तो यह फोन हैकिंग का भी एक संकेत हो सकता है।
#12. कॉल करने के दौरान कोई आवाज
अगर आप कॉल करते समय कोई अजीब सी आवाज है जैसे बीप साउंड, क्लीक साउंड इत्यादि सुनाई देता है तो हो सकता है कि आपका कॉल को कोई मॉनिटर कर रहा है।
तो दोस्तों यह था कुछ पॉइंट जिसके जरिए आप यह पता कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं। अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हुआ है तो उस समय आपको क्या करना चाहिए इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
अगर फोन हैक हो जाए तो क्या करें
अगर आपको लगता है कि आपको फोन हैक हो गया है तो तुरंत ही आपको कुछ स्टेप्स लेना चाहिए जिसे आप आपका डाटा को बचा सके। नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जो आपके फोन हैक होने पर लेना चाहिए:
#1. मालीशियस ऐप को आईडेंटिफाई करें और रिमूव करें
अगर आपके फोन में इंस्टॉल एप का लिस्ट चेक करने के बाद कोई ऐसा ऐप मिलता है जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उन्हें तुरंत डिलीट करें।
इसके लिए सेटिंग्स में जाए ऐप्स ऑल ऐप्स
iPhone ke liye settings general and iPhone storage
#2. सभी पासवर्ड को तुरंत बदल ले
आपका ईमेल, सोशल मीडिया, बैंकिंग एप, और दूसरे इंपॉर्टेंट जितने भी अकाउंट है उसका पासवर्ड आपको तुरंत बदलना है। और एक नया और यूरिक स्ट्रांग पासवर्ड देना है। आप चाहो तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐप को इनेबल भी कर सकते हैं।
#3. एंटीवायरस ऐप से स्कैन करें
अब कोई भी ट्रस्टेड एंटीवायरस अप जैसे अवास्ट, कैस्परस्की, नॉर्टन को इंस्टॉल करके फोन को स्कैन करके चेक करें कि कोई मालवेयर या हैकिंग एप्स इंस्टॉल है या नहीं और उसको रिमूव करें।
#4. सिम कार्ड लॉक या रिप्लेस करें
अगर आपको लगता है कि आपका जो सिम कार्ड है वह कंप्रोमाइज हो गया है तो तुरंत मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से कांटेक्ट करें और सिम को टेंपरेरी लॉक या रिप्लेस करवाले।
#5. बैंक और फाइनेंशियल चीजों को सीकर करें
अगर आपके फोन में बैंकिंग एप या कोई भी फाइनेंशियल इनफॉरमेशन स्टोर की होगी तो तुरंत बैंक से संपर्क करके उस अकाउंट को टेंपरेरी लॉक करवा ले या फ्रॉड अलर्ट सेट करवा ले।
#6. फोन को सेफ मोड में रीस्टार्ट करें
अगर आप आपका फोन को सेफ मॉड में रीस्टार्ट करते हैं तो मालीशियस एप्स को रन होने से रोका जा सकता है।
#7. फोन को फैक्ट्री रिसेट करें
अगर आपके फोन में हैकिंग का खतरा बहुत ज्यादा है और सीरियस है तो आप आपका फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं।
फैक्ट्री रिसेट करने से सारा डाटा और सेटिंग डिलीट हो जाते हैं इसीलिए रिसेट से पहले अपना जरूरी डेटा बैकअप कर ले।
Android: settings > system > reset > factory reset
अंत में
तो दोस्तों ऊपर में यह रहा कुछ टिप्स जिनको आप वेरीफाई करके जान सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।
अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक किया गया है तो आप ऊपर बताया गया इनफॉरमेशन के माध्यम से स्टेप्स ले सकते हैं जिससे आपका फोन को आप बहुत आसानी से सीकर भी कर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको यह इनफॉरमेशन हेल्पफुल लगा होगा अगर हां तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें फॉलो करें ऐसे ही शानदार टिप्स पाने के लिए। इस लेख के अंत तक जुड़े रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।