Charging Me Photo Kaise Lagaye (100% वर्किंग) अपना फोटो लगाए

दोस्तों रोज-रोज एक ही चीज किसी को अच्छा नहीं लगता। हम रोज हमारे फोन को चार्ज करते हैं और हर रोज एक ही एनीमेशन देखने को मिलता है। आज अप जानेंगे चार्जिंग में फोटो कैसे लगाए (charging me photo kaise lagaye)

charging me photo kaise lagaye

हां आपने सही सुना आप आपके मोबाइल का जो चार्जिंग एनीमेशन है उसको बदल सकते हैं। और अप अपने पसंदीदा फोटो को उसमे लगा सकते है।


चार्जिंग के टाइम जो एनीमेशन है उसको बदलने के लिए या उसमें फोटो लगाने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत पड़ेगा। 


अपने इंटरनेट में बहुत सारे वीडियो में और वेबसाइट में इसके बारे में देखा होगा लेकिन बहुत से एप काम नहीं करता। 


लेकिन आपको टेंशन लेने का कोई जरूरत नहीं है। यहां पर मैंने जो एप्लीकेशन के बारे में बताया हूं वह पूरा मैं खुद टेस्ट किया है और वह जरूर आपके फोन में काम भी करेगा।


बस आपको सही तरीके से सेटिंग्स को करना है जो मैंने इस लेख में बताने वाला हूं।


तो दोस्तों चलिए जानते हैं कौन सा है वह एप्लीकेशन और उसको कैसे सेटिंग्स करना है। जिसे आपका मोबाइल का जो चार्जिंग एनीमेशन है उसको आप चेंज कर सके उसके साथ-साथ आपका पसंदीदा फोटो भी उस एनीमेशन में लगा सके।


Charging me photo kaise lagaye (चार्जिंग में फोटो कैसे लगाए)

charging me photo kaise lagaye

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से बैटरी चार्जिंग एनीमेशन 9डी को इंस्टॉल करें।
  2. ऐप को खोले और गेट स्टार्टेड(Get started) बटन में क्लिक करें।
  3. उसके बाद उपर स्किप (Skip) बटन में क्लिक करें। आपको कुछ परमिशन मांगा जाएगा उन दोनों को अलाव करके नेक्स्ट करे।
  4. माई एनिमेशन फोटो (My animation Photo) में क्लिक करके गैलरी को चुने और उस फोटो को चुने जिसको आप चार्जिंग एनिमेशन में लगाना चाहते है।
  5. अब आपको टिक (Tick) के बटन में क्लिक करना है। तो चार्जिंग में फोटो सेट हो जाएगा।
  6. अब मोबाइल को चार्जिंग मे लगाकर देखे की यह काम कर रहा है या नहीं।


Note: अगर चार्जिंग एनीमेशन में फोटो काम नहीं करता तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करे👇।


चार्जिंग एनीमेशन में फोटो सेट करने के बाद अगर काम ना करे तो कैसे ठीक करे?

charging me photo kaise lagaye

  1. अपने जो एप्लिकेशन डाउनलोड किया है उसके ऊपर दबाके रखे और App info ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  2. ऑप्शन को लोड होने दे बदमे Other permission ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. यहां पर आपको show on lock screen एवं display pop up windows ऑप्शन को इनेबल करना है।
  4. अब अपने मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर देखें कि यह काम कर रहा है।


अंत में

दोस्तों हम में से हर कोई अपना मोबाइल को एक खूबसूरत लुक या उसमें बहुत सारे कस्टमाइज करने का पसंद करते हैं।


लेकिन कस्टमाइज करने के लिए हम लोगों को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत पड़ता है जो हम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


आपको यही रिकमेंडेशन है कि आपको अगर किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत पड़े तो आप जरूर उसको कोई ट्रस्टेड सोर्स से डाउनलोड करें जैसे प्ले स्टोर।


इस गाइड के थ्रू आप बहुत आसानी से चार्जिंग एनीमेशन में आप किसी भी फोटो को लगाकर अपने मोबाइल का एक नया लुक देख सकते हैं और लोगों को चौंका सकते हैं। 


अगर आपको यह लेख अच्छा लगे और यह लेख आपको हेल्पफुल लगे तो जरूर आप इसको अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया में शेयर करें और हमें सपोर्ट करें।


ऐसे ही टिप्स और शानदार जानकारी पाने के लिए अप जरूर फॉलो करें। इसलेख का अंत तक जुड़े रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url