11 New Movies Dekhne Wala App फ्री 2024 मे

दोस्तों मूवी देखना कौन पसंद नहीं करता। लेकिन कहां से देखें? अगर आप इसके तलाश में हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा 11 movies dekhne wala app (मूवीस देखने वाला ऐप्स)।

हर दिन कोई ना कोई नया मूवीस रिलीज होते रहते हैं। ज्यादा से ज्यादा साउथ इंडियन मूवी रिलीज होता है और उसमें लोगों का दिलचस्पी भी बहुत ज्यादा है।

अगर आप एक मूवी खोर हो तो आप हमेशा नया मूवी की तलाश में रहते होंगे। की मूवी रिलीज हुआ तो आप फटाक से उसको फ्री में देख पाए।

इसीलिए मैंने इस लेख में 11 ऐसे मूवी देखने वाला ऐप को शामिल किया है, जिसके जरिए आप आपके इच्छा को पूरा कर सकते हैं।

movies dekhne wala app


दोस्तों यहां पर बताए गए इन एप्लीकेशन के मदद से आप मूवी रिलीज होने का कुछ दिन के बाद ही उसको इस ऐप के जरिए देख सकते हैं।

आपको और एक चीज बता दे कि इस लिस्ट में सबसे लास्ट वाला जो ऐप्स है वह बहुत ही खास और फ्री में मूवी देखने वाला ऐप होने वाला है तो उसको मिस ना करें।

ज्यादा समय नष्ट ना करके जानते हैं कौन सा है वह ऐप्स, और उसको आप कहां से डाउनलोड कर पाएंगे और कैसे उसको इस्तेमाल कर पाएंगे।

2024 में नया movie dekhne wala app का लिस्ट

SR. Platform
1 Netflix (नेटफ्लिक्स)
2 Amazon Prime
3 Disney+Hotstar
4 Zee5
5 Sony LIV
6 ALTT
7 MX Player
8 Jio Cinema
9 Telegram App
10 Castle
11 Pika Show

#1: Netflix

मूवी देखने वाला ऐप के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है नेटफ्लिक्स। दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएगा। प्ले स्टोर में 4.0 रेटिंग एवम 1 बिलीयन से ज्यादा डाउनलोड के साथ अभी मौजूद है।

इस नेटफ्लिक्स मूवी देखने वाला ऐप के मदद से आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, टीवी सीरियल, जैसे मनोरंजन वीडियो देख सकते हैं।

आपके जानकारी के लिए यह बता दे की नेटफ्लिक्स में नए-नए मूवीस, टीवी सीरीज, और सीरियल इत्यादि हर दिन इस प्लैटफ़ार्म मे रिलीज किया जाता है।

आप बस आपके मोबाइल में नेटफ्लिक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करके हाई क्वालिटी में स्ट्रीमिंग करके मूवी देख सकते हैं।
App Name Netflix
Rating 4.0 / 5.0
App Size 25 MB
Total Download 100Cr+

#2: Amazon prime

दोस्तों हमारे मूवी देखने वाला ऐप का लिस्ट में दूसरा नंबर पर आता है अमेजॉन प्राइम।

यह भी नेटफ्लिक्स की तरह एक मूवी स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है। जिसके जरिए आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्रीज फिल्म, टीवी सीरीज, वेब सीरीज, इत्तदी एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स की तरह अमेजॉन प्राइम में भी हर दिन नई-नई मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, जोड़ा जाता है।

तो आप बहुत आसानी से मूवीज रिलीज होने के बाद नई मूवी को इस एप्लीकेशन के जरिए स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

App Name Amazon prime
Rating 3.9 / 5.0
App Size 43 MB
Total Download 50Cr+


#3: Disney+Hotstar

डिसनी होटस्टार स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है। इसमें आपको लेटेस्ट मूवी के साथ लाइव स्पोर्ट्स, टीवी सीरियल, वेब सीरीज, विभिन्न भाषाओं में देखने को मिलता है।

प्ले स्टोर में आपको हॉटस्टार डिसने एप्लीकेशन में 4.0 रेटिंग के साथ 500 मिलियन प्लस डाउनलोड देखने को मिलेगा।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप नए-नए मूवीस, टीवी सीरियल, इसके साथ लाइव स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं।

App Name Disney + Hotstar
Rating 4.0 / 5.0
App Size 23 MB
Total Download 50Cr+


#4: Zee5

दोस्तों हमारे मूवी देखने वाला ऐप के लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है ZEE5।

प्ले स्टोर में आपको यह एप्लीकेशन 4.5 रेटिंग के साथ 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड देखने को मिलेगा।

इसमें भी आपको दूसरा एप्लीकेशन की तरह बिविन्न भाषाओं में मूवी, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, उसके साथ-साथ गाने भी देखने को मिल जाएगा।

दोस्तों इस एप्लीकेशन में आपको 39000 से ज्यादा मूवीस, 200 से ज्यादा वेब सीरीज, 1500 से ज्यादा टीवी शोस, के साथ और भी कई सारे कंटेंट देखने को मिलेगा।

App Name ZEE 5
Rating 4.5 / 5.0
App Size 35 MB
Total Download 10Cr+



#5: Sony Liv

दोस्तों अगर आप एक ही जगह में मूवी, स्पोर्ट्स, टीवी सीरीज, और भी जो वेब सीरीज है उसको देखना चाहते हैं तो sony LIV आपके लिए एक बेहतरीन मूवी देखने वाला ऐप्स हो सकता है।

दोस्तों इस ऐप में आपको कई सारे भाषाओं में मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, देखने को मिलेगा जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कनाडा।

App Name Sony Liv
Rating 3.9 / 5.0
App Size 33 MB
Total Download 10Cr+



#6: ALTT: Webseries &more

अगर आपके दिलचस्प नए-नए वेब सीरीज पर है तो यह अल्ट वेब सीरीज एप आपको कभी पसंद आ सकता है।

इसमें आप फ्री वेब सीरीज, रियलिटी शो, एवं मूवी विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं।

दोस्तों प्ले स्टोर में यह 3.0 रेटिंग के साथ 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड देखने को मिलता है।इसमें ज्यादा से ज्यादा लेटेस्ट वेब सीरीज और टीवी शो देखने को मिलेगा।

App Name ALTT
Rating 3.0 / 5.0
App Size 18 MB
Total Download 5Cr+



#7: Mx player

हमारे मूवी देखने वाला ऐप के लिस्ट में अगले नंबर पर आता है MX PLAYER। 

अगर हम लोगों को कुछ मूवी देखना हो यह वीडियो देखना है तो हम इसको वीडियो प्लेयर के हिसाब से पहले इस्तेमाल करते थे।

परंतु आपको यह बता दे कि यह अभी वीडियो प्लेयर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म में बदल चुका है। अर्थात इसमें आप मूवी, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, स्ट्रीमिंग कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

इसमें भी आपको नई-नई मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स, के बहुत सारे कलेक्शन मिल जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री में कोई भी सब्सक्रिप्शन का जरूरत नहीं पड़ेगा।

App Name MX Player
Rating 4.1 / 5.0
App Size 44 MB
Total Download 100Cr+




#8: Jio cinema

सबको पता है टेलीकम्युनिकेशन मार्केट में जिओ का कैसा दबदबा है। ठीक उसी तरह जियो ने भी मूवीज स्ट्रीमिंग के लिए उसका खुद का एप्लीकेशन लॉन्च किया जो जिओ सिनेमा के नाम पर जाना जाता है।

अगर आप जियो का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कि आप जियो सिनेमा में फ्री में मूवीस, टीवी सीरीज, जैसे एंटरटेनमेंट फ्री में देख सकते हैं।

जिओ सिनेमा का पॉपुलर होने का सबसे मुख्य कारण है कि इसमें आपको फ्री में आईपीएल एवं बिग बॉस जैसे पापुलर टीवी शो को बिल्कुल फ्री में दिखाया जाता है।

तो अगर आप मूवी देखने के लिए एक फ्री प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं तो जिओ सिनेमा आपके लिए एक अच्छा एप्लीकेशन हो सकता है। इसमें भी आपको बहुत सारे भाषाओं में मूवीस देखने को मिल जाएगा।

App Name Jio Cinema
Rating 3.5 / 5.0
App Size 37 MB
Total Download 10Cr+



#9: Telegram app

टेलीग्राम का नाम सुनके आपको ऐसा लगता होगा कि यह तो सिर्फ चैटिंग, वीडियो मैसेजिंग, मतलब व्हाट्सएप के जैसा इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है।

लेकिन नहीं आप टेलीग्राम एप के अंदर भी मूवीस देख सकते हैं और उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको टेलीग्राम में कुछ मूवीज स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग का ग्रुप होता है।आपको सर्च इंजन से उसको ढूंढ कर उन सारे ग्रुपों में जॉइन होना है तो आपको नए-नए मूवीस देखने को मिल जाएगा।

और आप बिल्कुल फ्री में मूवीज रिलीज होने के तुरंत बाद उसको फ्री में डाउनलोड करके देख सकते है।

#10: Castle मुवी एप्स

हमारे इस लिस्ट में अगले नंबर पर आता है कैसल मूवी ऐप।

दोस्तों इसमें आपको इंडियन मूवीज से लेकर हॉलीवुड जापानी स्पेनिश मूवी देखने को मिल जाएगा। इसमें आप इंडियन मूवीज में साउथ इंडियन, बॉलीवुड, मलयालम, मराठी, तेलुगू, तमिल, और भी अन्य मूवी देख सकते हैं।

लेकिन आपको एक चीज बता दे कि यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा आपको इसको एक ट्रस्टेड सोर्स से डाउनलोड करना होगा।

बाद में आप इसमे फ्री में आपका पसंदीदा मूवी को स्ट्रीमिंग करके देख सकते हैं।

#11: Pikashow

दोस्तों जैसे कि आपको मैंने कहा था कि हमारे लिस्ट में सबसे लास्ट वाला जो एप्लीकेशन होने वाला है वह बहुत ही खास होने वाला है। और यहां पर आपको बिल्कुल फ्री में मूवी देखने को मिल जाएगा वह भी नए।

हां दोस्तों हमारे लिस्ट में सबसे लास्ट मूवी देखने वाला ऐप्स में जो नाम आता है वह है पिकासो। 

दोस्तों इसमें भी आपको बहुत सारे मूवीज कलेक्शन के साथ टीवी सीरीज वेब सीरीज विभिन्न भाषाओं में देखने को मिल जाएगा। 

लेकिन आपको इस एप्लीकेशन को किसी ट्रस्टेड सोर्स से डाउनलोड करना पड़ेगा। क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में देखने को नहीं मिलेगा।

किसी भी दूसरा सोर्स से एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले आप जरूर उसका टर्म्स एबोम कंडिशन्स को पड़े और बाद में वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करें। और यह भी जांच करें कि आपने जो एपीके फाइल डाउनलोड किया है वह बिल्कुल वायरस फ्री है।

सवाल जवाब

फ्री मूवी देखने वाला ऐप कौन सा है?

फ्री में मूवी देखने के लिए आप एमएक्स प्लेयर और जिओ सिनेमा का इस्तेमाल कर सकते हो।

न्यू मूवी फ्री में कैसे देखें?

अगर आप न्यू मूवी फ्री में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सर्च इंजन में उस मूवी के नाम सर्च करना है। और यह देखना है कौन सा वेबसाइट उसको फ्री में स्ट्रीमिंग कर रहा है तो आप वहां से उसको देख सकते हैं।

नई फिल्म कौन सी ऐप पर देखें?

नई फिल्म देखने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो एवं डिसने हॉटस्टार।

क्या फ्री मे मूवी देखना गलत है?

जी हाँ दोस्तो। अगर अप काही से फ्री मे मूवी देखते है वो इललेगल माना जाता है। अगर आपको मूवी देखना है तो अप ऊपर बताया गया किसी भी स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ार्म से सब्स्क्रिप्शन लेके देख सकते है।


अंत में

आशा करते हैं कि आपको मूवी देखने वाला ऐप के जो लिस्ट है वह पसंद आया होगा। इस लिस्ट में मैंने सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ फ्री वाला एप्लीकेशन का लिस्ट भी जोड़ा है।

आशा करते हैं नया मूवी देखने का जो टेंशन है आपका वह इसके बाद खत्म हो जाएगा।

आपको अगर यह लेख अच्छा लगा है तो इसको आप जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे साथ जरूर बन रहे ऐसे ही शानदार टिप्स और इनफॉरमेशन पाने के लिए। हमारे साथ इस लेख का अंत तक रहने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url