Jio Coin Buy Kaise Kare? क्या है जियो कोइन? फ्री मे कैसे कमाए?

हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर जिओ कॉइन के बारे में सुना होगा। तो आपके मन में यह सवाल आया होगा कि जिओ कॉइन क्या है? और जिओ कॉइन बाय कैसे करें (jio coin buy kaise kare)?

jio coin buy kaise kare

अगर आपके मन में इन सारे सवाल है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। जिसमें मैं आपको जिओ कॉइन के बारे में पूरा जानकारी देने वाला हूं, कि आप इसको कैसे खरीद सकते हैं? इसको कैसे फ्री में कामा सकते हैं? और भी बहुत सारे चीज। 

इंडिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने polygon lab. के साथ पार्टनरशिप करके एक क्रिप्टोकरंसी लॉन्च किया है। जो रिलायंस जिओ कॉइन के नाम पर है। तो सबसे पहले जान लेते हैं कि जिओ कॉइन क्या है? 

जिओ कॉइन क्या है (Jio coin kya hai)?

जिओ कॉइन एक ब्लॉकचेन बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है। जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड के द्वारा लॉन्च किया गया मोबाइल और इंटरनेट बेस्ड ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स जिओ कॉइन को कामा सकते हैं। यह कोई क्लासिक क्रिप्टो करेंसी नहीं है। बल्कि यह रिवॉर्ड पॉइंट की तरह जिओ यूजर्स फ्री में कामा सकते हैं।

Jio coin buy kaise kare?

वर्तमान में जिओ कॉइन सीधे खरीदा नहीं जा सकता। जिओ कॉइन को कमाने के लिए आपको जिओ के द्वारा लांच किए गए जिओ स्पेयर (jio sphere) ब्राउज़र का उपयोग करना होगा। अगर आप भी जिओ कॉइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. आपको जियो स्फीयर ब्राउज़र अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
  2. बेसिक जो परमिशन मांगे उसको एलाऊ करें।
  3. उसके बाद ऊपर बाएं तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके sign in में क्लिक करे।
  4. उसके बाद निकनेम डालकर जिओ नंबर से साइन इन करें।
  5. OTP वेरिफिकेशन के बाद जिओ कॉइन वॉलेट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जहां पर आपको वॉलेट आईडी के साथ कितना कमाई हुआ है उसका डिटेल्स दिख जाएगा। अब बात करते हैं जियो कॉइन का कमाई कैसे होगा?

Jio coin earn kaise kare?

जिओ कॉइन यूजर्स को रिवॉर्ड करने के लिए डिजाइन किया गया है। जिओ के द्वारा लांच किए गए एप्स और सर्विस में यूजर्स जितना इंगेजमेंट रहेंगे उसके हिसाब से जियो कॉइन वह कामा सकते हैं। यह प्रोग्राम विशेष रूप से इंडियन मोबाइल नंबर वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

अभी के लिए जियो कॉइन कमाने के लिए आप जियो स्पेयर (jio sphere) ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिओ स्पेय एक वेब ब्राउज़र है जो जिओ के द्वारा लांच किया गया है। बाद में जो लोग माइजियो, जिओ सिनेमा, जिओ मार्ट, जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं उसके जरिए भी जिओ कॉइन कामा पाएंगे।

Jio coin price in india?

कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार जिओ कॉइन का कीमत 43.30 रूपेश है। क्रिप्टो टोकन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि समय के साथ कॉइन का कीमत बढ़ सकता है।

जिओ कॉइन इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

जिओ कॉइन रिडेंप्शन प्रोसेस अभी तक जियो के द्वारा क्लीयरली शेयर नहीं किया गया। लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक आप इन जिओ कॉइन को जिओ सर्विसेज जैसे जिओ मोबाइल प्लान रिचार्ज, ब्रॉडबैंड रिचार्ज, उसके साथ जिओ मार्ट में ग्रॉसरी खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


और फ्यूचर में जियो अगर इस कॉइन को क्रिप्टो करेंसी में लिस्टिंग करता है तो आप वहां पर भी इसको ट्रांसफर कर सकते हैं।

अंत में

अगर आप जियो कॉइन खरीदना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि उसको आप फ्री में कैसे ज्यादा से ज्यादा कामा सकते हैं तो आप इस लेख को फॉलो कर सकते हैं।

अभी के टाइम पर आप डायरेक्टली जिओ कॉइन को नहीं खरीद सकते। उसके लिए आपको जिओ स्पेयर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा जियो कॉइन मीनिंग करने के लिए।

आप हमे फॉलो जरूर करे जिओ कॉइन से जुड़े आने वाले जानकारी पाने के लिए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url