WhatsApp OTP not coming | व्हाट्सएप पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो क्या करें

व्हाट्सएप में रजिस्टर करते समय अगर ओटीपी वेरिफिकेशन नहीं होता तो आप व्हाट्सएप अकाउंट को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि व्हाट्सएप पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो क्या करें? और इस समस्या का क्या हाल है।

whatsapp par otp nahi aa raha hai to kya kare

WhatsApp otp not coming यह जो समस्या है, अपने शायद फेस किया होगा। और इस समय आपके मन में यह भी सवाल आता होगा कि bina otp ke WhatsApp kaise khole

एक्चुअली अगर आपको व्हाट्सएप कोड एसएमएस के जरिए ना मिले तो आप वेरिफिकेशन नहीं कर पाएंगे। और ना ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट एक्टिवेट होगा।

तो चलिए जानते हैं यह समस्या क्यों आता है? और इस समस्या का हाल क्या है? ताकि आप बहुत आसानी से इस समस्या में अगर पड़े तो उसका हल निकल सके।

WhatsApp code SMS के जरिए ना मिलने का कारण:

Network problem: जिस समय आप व्हाट्सएप में रजिस्टर कर रहे होंगे उस समय अगर आपके सिम कार्ड में नेटवर्क का इशू होता है तो आपको otp ना मिलने का चांस रहता है।

गलत फोन नंबर देना:

अगर आप व्हाट्सएप अकाउंट में रजिस्टर करते समय गलत मोबाइल नंबर इंटर किया है तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आएगा। तो दोबारा चेक करें कि आपने सही नंबर डाला है। सही कंट्री कोड के साथ।

DND activate रखना:

अगर आपके मोबाइल में डीएनडी एक्टिवेट किया हुआ है तो आपको एसएमएस या कॉल ना मिलने का चांसेस रहता है।

Blocked number:

आपका मोबाइल नंबर अगर ऑपरेटर या व्हाट्सएप के द्वारा ब्लॉक किया गया है तो ओटीपी नहीं मिलेगा।

Whatsapp server इशू:

कभी-कभी व्हाट्सएप्प के सर्वर डाउन होते हैं या ओवरलोडिंग की वजह से ओटीपी भेजने में समस्या होता है।

सिम कार्ड में इनकमिंग एवं आउटगोइंग सर्विस डीएक्टिवेट हो जाना:

अगर आपने बहुत दिनों से रिचार्ज नहीं किया है तो आपके सिम कार्ड में एसएमएस सर्विस बंद हो सकता है। तो चेक करें कि आपके मोबाइल पर सही प्लान में रिचार्ज है।

तो दोस्तों यह था कुछ कारण जिसकी वजह से आपके मोबाइल में व्हाट्सएप्प वेरिफिकेशन कोड यानी ओटीपी ना मिलने का चांसेस रहता है। अब बात करते हैं कि इसका सॉल्यूशन क्या है।


व्हाट्सएप पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो क्या करें

Whatsapp otp not coming तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करे:

1) Call option का इस्तेमाल करे

WhatsApp OTP not coming

व्हाट्सएप अकाउंट वेरीफिकेशन करते समय जब आप ओटीपी के लिए वेट करते हैं, और अगर ओटीपी ना मिले तो एक टाइम लिमिट के बाद आपके सामने दूसरा ऑप्शन आ जाएगा। वो है कॉल ऑप्शन। तो आप कॉल ऑप्शन में टैप करते ही आपके नंबर पर एक कॉल आ जाएगा और ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाएगा।

2) मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

आप यह कंफर्म करें कि आपने सही मोबाइल नंबर इंटर किया है सही कंट्री कोड के साथ जैसे इंडिया के लिए (+91)।

3) नेटवर्क कनेक्शन चेक करें

जब आप व्हाट्सएप्प वेरिफिकेशन कंप्लीट कर रहे होंगे तो आप चेक करिए कि आपके मोबाइल में सही इंटरनेट कनेक्शन है। कभी कवर नेटवर्क के वजह से यह प्रॉब्लम आता है।

4) व्हाट्सएप अपडेट करें

अगर ऊपर में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ओटीपी नहीं मिलता, तो आप प्ले स्टोर में जाकर चेक करें कि आपने लेटेस्ट वर्जन का व्हाट्सएप इंस्टॉल किया है। अगर नहीं है तो उसको अपडेट करें।

5) 24 वेट करे

कभी-कभी व्हाट्सएप ओटीपी अटेम्प्ट लिमिट क्रॉस हो जाता है इसके वजह से ओटीपी नहीं आता। तो आप 24 घंटा वेट करें और फिर से ट्राई करें।

6) सपोर्ट टीम से संपर्क करें

अगर यह सारे टिप्स फॉलो करने के बाद आपके व्हाट्सएप में ओटीपी वेरीफिकेशन या कॉल वेरिफिकेशन के जरिए ओटीपी नहीं मिलता तो आप व्हाट्सएप का सपोर्ट टीम के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।


अंत में

Whatsapp otp not coming यह जो समस्या है यह छोटी लग सकती है परंतु यह काफी परेशान कर सकता है। क्योंकि जरुरत के टाइम पर अगर आप व्हाट्सएप को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे तो वह किस काम का।

लेकिन अगर आप यह समस्या में पढ़ते हैं तो आप ऊपर में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कर सकते हैं।

अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन से लेकर बाकी सारे चीज सही है फिर भी ओटीपी नहीं आता तो आप कॉल ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।

ऊपर में बताया स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अगर ओटीपी वेरिफिकेशन नहीं होता तो अंत में व्हाट्सएप सपोर्ट टीम के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर आपको इस जानकारी से कुछ हेल्प मिला है तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और व्हाट्सएप से जुड़ी ऐसे ही टिप्स जानने के लिए यहां पर जरुर विजिट करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url