Instagram Story par Birthday Countdown Kaise Lagaye

अगर आप आपके स्पेशल किसी के लिए बर्थडे विशेष एक यूनिक तरीके से स्टोरी में शेयर करना चाहते हैं तो आप इस इंस्टाग्राम ट्रिक को जरूर जान ले, की इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे काउंटडाउन कैसे लगाए (Instagram Story par Birthday Countdown Kaise Lagaye)

Instagram Story par Birthday Countdown Kaise Lagaye

अपने दोस्तों के इंस्टाग्राम स्टोरी पर देखा होगा कि, वे लोग अगर किसी दूसरे का बर्थडे विशेज करता है तो उसका फोटो लगाकर अपने स्टोरी में डालता है।


ठीक उसी प्रकार अगर आप आपके किसी स्पेशल इंसान के लिए या स्पेशल फ्रेंड के लिए बर्थडे विशेज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करना चाहते हैं तो उसको आप एक नए तरीके से पेश कर सकते हैं। 


आप अपने बर्थडे विशेष स्टोरीज पर काउंटडाउन लगाकर उसको एक नया मोड दे सकते है। अगर आप उत्सुक हो रहे हैं कि यह काउंटडाउन का जो फीचर्स है कैसे इस्तेमाल करना है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Instagram Story par Birthday Countdown Kaise Lagaye

इंस्टाग्राम पर बर्थडे काउंटडाउन लगाना बहुत ही आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बहुत ही आसानी से काउंटडाउन स्टीकर लगा सकते हैं:

Instagram Story par Birthday Countdown Kaise Lagaye

1) इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें:

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर देखना है कि आपका इंस्टाग्राम लेटेस्ट वर्जन में अपडेटेड है। अगर नहीं है तो उसको लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें और इंस्टाग्राम ऐपको खोले।

2) स्टोरी फीचर्स को खोले:

इंस्टाग्राम ऐप को खोलने के बाद ऊपर बाएं तरफ योर स्टोरी (Your Story) आइकन मे क्लिक करें।

3) फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें:

आपके सामने गैलरी खुल जाएगा तो आप वहां से जिस भी स्पेशल फोटो को स्टोरी पर लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें या फिर वीडियो को सेलेक्ट करें।

4) स्टीकर ऑप्शन में क्लिक करें और काउंटडाउन स्टीकर सेलेक्ट करें:

अब ऊपर स्टीकर आइकन में क्लिक करना है, तो आपके सामने बहुत सारा स्टीकर आ जाएगा। उनमें से आपको काउंटडाउन वाला स्टीकर को सेलेक्ट करना है। 

5) काउंटडाउन स्टीकर को कस्टमाइज करें:

काउंटडाउन स्टीकर सेलेक्ट करने के बाद आप काउंटडाउन का नाम सेलेक्ट करें जैसे हैप्पी बर्थडे या बर्थडे काउंटडाउन। उसके बाद सेट डेट एंड टाइम में क्लिक करके जिस दिन बर्थडे है उसी दिन को सेलेक्ट करें। और नीचे ऑल डे ऑप्शन को इनेबल करके ऊपर डान में क्लिक करें।

उसके साथ अगर आप काउंटडाउन स्टिकर का कलर चेंज करना चाहते हैं तो ऊपर कलर आइकन में क्लिक करके कलर भी चेंज कर सकते हैं।

6) शेयर करे:

जब आपका स्टोरी काउंटडाउन सेटअप हो जाए तो उसको आप शेयर कर सकते है और वो लाईव हो जाएगा।

सवाल जवाब (FAQ's)

क्या मैं किसी और के बर्थडे के लिए भी काउंटडाउन सेट कर सकता हूं?

हां आप चाहे तो आपके किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर के बर्थडे काउंटडाउन सेट कर सकते हैं अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर। सिर्फ उनका बर्थडे डेट का ध्यान रखें।

क्या काउंटडाउन ऑटोमेटिक खतम होगा?

अंत में

अगर आप आपके इंस्टाग्राम स्टोरी को और क्रिएटिव बनाना चाहते हैं तो उसमें आप कुछ स्पेशल स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।


अगर आपको किसी दोस्त या फैमिली मेंबर के बर्थडे विशेष को अपने स्टोरी पर शेयर करना है तो उसमें काउंटडाउन स्टीकर को लगाकर उसकी और एक नया रूप दे सकते हैं। 


ऊपर में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से इस स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप जरूर हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url