Instagram Vanish Mode Ko Kaise Hataye - और इसके फायदे
इंस्टाग्राम पर चैट करते समय अगर गलती से आपके चैट में वैनिश मोड इनेबल हो गया है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि उसको बंद कैसे करें तो आप सेही जगह पर आए हैं। इस लेख में आप जानेंगे इंस्टाग्राम का वैनिश मोड को कैसे हटाए (Vanish mode ko kaise hataye), क्या है यह वैनिश मोड, और इसके फायदे।
वैनिश मोड एक ऐसा फीचर्स है जो इंस्टाग्राम या मैसेंजर में इस्तेमाल होता है। जिसमें मैसेज टेंपरेरी हो जाते हैं और चैट एग्जिट करतेही डिलीट हो जाते है।
यह फीचर्स उन यूजर के लिए हेल्पफुल है जो प्राइवेट और सेंसिटिव बातें करना चाहते हैं बिना किसी परमानेंट रिकॉर्ड के।
लेकिन कई यूजर्स कंफ्यूजन हो जाते हैं कि यह फीचर्स को बंद कैसे करें या कैसे हटाए। तो अगर आप भी इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
वैनिश मोड क्या है?
वैनिश मोड एक प्राइवेसी फोकस्ड फीचर्स है। अपने इंस्टाग्राम पर चैट करते समय इस फीचर्स को देखा होगा। जब आप इस मोड को इनेबल करते है तो, आपके चैट पार्टनर के मैसेज सिर्फ तब तक विजिबल होते हैं जब तक आप चैट में होते हैं।
चैट क्लोज करते ही सारे मैसेज डिलीट हो जाता है। जो एक इनकग्निटो मॉड की तरह काम करता है। लेकिन यह सिर्फ मैसेजिंग के लिए है।
Vanish Mode Ko Kaise Hataye
अगर आप वैनिश मोड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब इसे डिसएबल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। यह रहा वेनिस मोड को डिसेबल करने का स्टेप्स:
- इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और उस चैट पर जाए जिसमें वैनिश मोड एक्टिव है।
- उसके बाद आपको चैट स्क्रीन का नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप अप करना है तो वैनिश मोड ऑटोमेटेकली ऑफ हो जाएगा।
- जब वैनिश मोड डिसएबल हो जाता है तो स्क्रीन का बैकग्राउंड वापस नॉर्मल हो जाता है और आपको एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा कि वैनिश मोड ऑफ हो गया है।
वैनिश मोड को डिसेबल करने के फायदे
- अगर आप वैनिश मोड को डिसेबल करते हैं तो मैसेज ऑटोमेटेकली डिलीट नहीं होता। जो आपके लिए प्रूफ या रिफरेंस के रूप में काम आ सकता है।
- अगर आपको चैट हिस्ट्री डिलीट नहीं करना है तो आप वैनिश मोड को डिसेबल कर सकते हैं।
- अगर आपको फ्यूचर रेफरेंस के लिए मैसेज सेव करना होता है तो उस समय भी आप वैनिश मोड को बंद कर सकते हैं।
Instagram par vanish mode kaise lagaye
- इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड लगाने के लिए आप इंस्टाग्राम पर उस चैट में जाए जिसमें आपको वैनिश मोड इनेबल करना है।
- उसके बाद आपको स्वाइप आप करना है तो ऑटोमेटेकली वैनिश मोड इनेबल हो जाएगा। और मोबाइल का स्क्रीन नॉर्मल से डार्क हो जाएगा।
इसका मतलब की आपको इस चैट में वैनिश मोड फीचर्स इनेबल हो गया है। और जब आप इस चैट से हट जाएंगे तो ऑटोमेटेकली चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगा।
अंत में
वैनिश मोड एक यूजफुल फीचर्स है जो आपको प्राइवेसी सिक्योर रखने का काम आता है। लेकिन हर यूजर के लिए यह जरूरी नहीं होता। अगर आप इसे इस्तेमाल करते-करते थक गए हैं या नॉर्मल मोड में वापस आना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से इस वैनिश मोड को डिसेबल कर सकते हैं।
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको वैनिश मोड को डिसेबल करने में कोई दिक्कत नहीं होगा, और ना ही इसको इनेबल करने में।
तो आपको जब जरूरत पड़े अपने हिसाब से वैनिश मोड को इनेबल या डिसएबल कर सकते हैं। अगर आपको यह गाइड हेल्पफुल लगी है तो इसे शेयर करना ना भूले। और अगर इससे रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछे।