व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन कैसे सेट करें?
आपका फोन और व्हाट्सएप कॉल का रिंगटोन सेम है? और उससे आप परेशान है? तो चिन्तकी कोई बात नहीं। आज इस लेख में आप जानेंगे कि व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन कैसे सेट करें जो फोन कॉल रिंगटोन से अलग होगा।
बाय डिफ़ॉल्ट व्हाट्सएप का जो कॉल रिंगटोन होता है वह फोन रिंगटोन के साथ सेम रहता है। जिसके वजह से बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उसका फोन कॉल आया या व्हाट्सएप में कॉल आया।
शायद आप भी इस तरह का प्रॉब्लम में परेशान हो गए हैं। और आप व्हाट्सएप्प कॉल रिंगटोन को कुछ अलग रखना चाहते हैं आपके हिसाब से।
अगर हां तो आप सही जगह पर आए हैं। आप इस लेख को अंत तक पढ़िए तो आपको पूरा जानकारी मिल जाएगा कि व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन कैसे बदला जाता है।
अगर आप चाहे तो किसी एक बंदे के लिए अलग व्हाट्सएप रिंगटोन सेट कर सकते हैं। अर्थात अगर आप का कोई स्पेशल है तो आप उसके लिए अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं। जिसे आपको रिंगटोन बजते ही पता चलेगा कि उसी आदमी ने फोन किया है।
तो चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह मेथड। और व्हाट्सएप का वो ऑप्शन कहां मिलेगा। व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन बदलने के लिए नीचे बताया गया प्रोसेस फॉलो करें।
व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन कैसे सेट करें?
- व्हाट्सएप (Whatsapp) को खोलें।
- ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट (⋮) में क्लिक करके सेटिंग्स (Settings) ऑप्शन को चुने।
- उसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और नोटिफिकेशंस (Notifications) ऑप्शन में जाए।
- फिर से स्क्रॉल डाउन करें और कॉल क्षेत्र में रिंगटोन (Ringtone) ऑप्शन को चुने।
- अब ऐड रिंगटोन (+Add Ringtone) में क्लिक करके आप फाइल मैनेजर से अपना पसंदीदा रिंगटोन चुन सकते हैं।
किसी एक व्यक्ति के लिए व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन कैसे बदले
अगर किसी एक व्यक्ति के लिए व्हाट्सएप रिंगटोन बदलना चाहते हैं तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले व्हाट्सएप खोल के उस व्यक्ति का प्रोफाइल सेक्शन में जाए जिसके लिए आप रिंगटोन बदलना चाहते हैं।
- उसके बाद नोटिफिकेशंस (Notifications) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब रिंगटोन (Ringtone) ऑप्शन को चुने।
- एड रिंगटोन (+Add Ringtone) में क्लिक करके फाइल मैनेजर से अपने पसंदीदा रिंगटोन सेट करें।
अंत में
तो आप इस लेख के जरिए यह जान गए हैं कि व्हाट्सएप कॉल में रिंगटोन कैसे सेट करें। अगर आपको व्हाट्सएप कॉल रिंगटोन और मोबाइल डिवाइस फोन कॉल का रिंगटोन अलग रखना है तो आप यह कदम उठा सकते हैं।
जिसे फोन कॉल आने पर आपको पता चलेगा कि वह व्हाट्सएप्प कॉल है या नॉर्मल कॉल। और चाहे तो आप किसी एक स्पेशल बंदे के लिए अलग सा रिंगटोन भी रख सकते हैं।
अगर आपको इससे जुड़ी कोई सवाल है तो आप जरूर हमें पूछ सकते हैं कमेंट सेक्शन में। और ऐसे ही व्हाट्सएप रिलेटेड टिप्स पान के लिए हमें जरूर फॉलो करे।