Jio Call History Kaise Nikale My jio App Se

अगर आप एक जिओ यूजर है और आप मिस कॉल का रिकॉर्ड, मंथली कितना रिचार्ज में खर्च किया है, या फिर किसी फ्रॉड कॉल को पता लगाने के लिए अपना कॉल हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में आप जानेंगे जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले (jio call history kaise nikale)

jio call history kaise nikale

अगर आप खुद का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो वह बहुत ही आसान है। लेकिन आप किसी दूसरे का भी कॉल हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो यह भी पॉसिबल है लेकिन इसके लिए आपको कुछ ट्रिक फॉलो करना होगा जो मैं आपको आगे जाकर बताऊंगा।


जिओ का कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आप माई जिओ एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। नहीं तो आप ऑनलाइन, कस्टमर केयर, या व्हाट्सएप के जरिए भी आपका कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।


आप 7 दिन से लेकर मैक्सिमम 180 दिन तक का कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप चाहे तो अपना कॉल हिस्ट्री को अपने ईमेल पर या फिर पीडीएफ फाइल में अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। तो आगे का प्रोसेस फॉलो करें जिओ कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए।


My jio app se call history kaise nikale

jio call history kaise nikale

  1. सबसे पहले My Jio एप्लीकेशन को ओपन करें।
  2. ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल (Profile Section) आइकन में क्लिक करें एवं My Usage ऑप्शन में जाए।
  3. उसके बाद आपको कॉल (Call) वाला टेबको सेलेक्ट करके स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाना है और Do you want to view detailed usage statement ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  4. अब आप कितने दिन का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं। अगर आप 30 दिन से ज्यादा स्टेटमेंट चाहते हैं तो कस्टम यूजेस (Custom Usage) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  5. उसके बाद व्यू स्टेटमेंट (View Statement) ऑप्शन को सेलेक्ट करके नीचे व्यू स्टेटमेंट (View Statement) बटन में क्लिक करें। अगर आप दूसरा तरीके से स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो ऊपर में दो ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  6. अब आप यूसेज चार्जेस (Usage Charges) ऑप्शन को सेलेक्ट करके वॉयस (Voice) ओशन को चुने।
  7. अब क्लिक हेयर (Click Here) ऑप्शन के सेलेक्ट करे डिटेल व्यू देखने के लिए।


Jio call history kaise nikale online

अगर आपके पास माई जिओ एप्लीकेशन नहीं है तो आप जियो का ऑफिशल वेबसाइट में लॉगिन करके ऑनलाइन अपना कॉल हिस्ट्री एक्सेस कर सकते हैं। जानिए कैसे:

  1. जिओ का ऑफिशियल वेबसाइट (Jio Official Website) पर जाए।
  2. अपना जिओ नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
  3. उसके बाद डैशबोर्ड पर यूजेस डिटेल्स का ऑप्शन मिलेगा वहां से कॉल हिस्ट्री डाउनलोड कर सकते हैं।


कस्टमर केयर से जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

अगर आप ऑनलाइन प्रोसेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिओ कस्टमर केयर से बात करके डायरेक्टली वहां से आपका कॉल हिस्ट्री चेक कर सकता है:

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने जिओ नंबर से 199 पर कॉल करें और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करें।
  2. आपको वेरिफिकेशन के लिए कुछ पर्सनल डिटेल्स देना होगा।
  3. उसके बाद आप जरूरत बताकर कॉल हिस्ट्री का रिक्वेस्ट कर सकते हैं।


व्हाट्सएप से जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

  • जिओ केयर व्हाट्सएप नंबर 7000 770 007 पर व्हाट्सएप में My statement टाइप करके सेंड करें।
  • फिर आपको प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए अकाउंट स्टेटमेंट का लिंक भेजा जाएगा।
  • अगर आप प्रीपेड यूजर है और प्रीपेड वाले लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह आपको माय जिओ एप के माय स्टेटमेंट क्षेत्र में रीडायरेक्ट कर देंगे। जहां से आप बहुत आसानीसे से जियो का कॉल हिस्ट्री या डिटेल्स निकाल सकते हैं।


किसी दूसरे जियो नंबर का कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

अगर आप किसी दूसरे जियो नंबर का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्राइवेसी में ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि आप बिना किसी परमिशन के किसी दूसरे का अकाउंट डिटेल्स निकाल नहीं सकते।

जो प्रक्रिया इस लेख में बताया जाएगा आपको उसको फॉलो करते समय यह जरूर ध्यान रखना है कि आप उसका मिस यूज ना करें।

अब जिस नंबर का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उसको अपने माय जिओ ऐप में अकाउंट के साथ सबसे पहले लिंक करें। 

उसके बाद माई यूजेस क्षेत्र में जाकर बहुत आसानी से आप उस नंबर का कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं।


सवाल जवाब

क्या मैं किसी दूसरे के जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकता हूं?

हां आप किसी दूसरे का जिओ नंबर के कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। अगर वह नंबर आपके माय जिओ एप्लीकेशन में आपके अकाउंट के साथ लिंक हो। नहीतो आप किसी और का कॉल डाटा एक्सेस नहीं कर सकते।

बिना ओटीपी के जियो में अपना कॉल हिस्ट्री कैसे चेक कर सकता हूं?

अगर आप बिना ओटीपी के जियो का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो आप जिओ कस्टमर केयर से बात करके यह प्राप्त कर सकते हैं।

क्या जिओ का कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

नहीं आप फ्री में बहुत आसानी से जियो का कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। आप 7 दिन से लेकर 180 दिन तक का कॉल हिस्ट्री फ्री में निकाल सकते हैं।


अंत में

जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले यह एक बहुत ही सिंपल और यूजफुल प्रक्रिया है। जो हर जियो यूजर के लिए जरूरी है। क्योंकि कॉल हिस्ट्री के जरिए आप मंथली इसमें कितना खर्च करते हैं या फिर आपका कोई मिस कॉल का रिकॉर्ड निकालना है उसके साथ-साथ अगर आपके साथ फ्रॉड हुआ है और आप उस नंबर का डिटेल चाहते हैं तो यह कॉल हिस्ट्री आपके काम आ सकता है। 

ऊपर में बताइए किसी भी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से जियो का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप जरूर हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url