WhatsApp DP Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Chalega

आपके मन में भी यह सवाल आया होगा व्हाट्सएप डीपी कौन-कौन देखता है कैसे पता चलेगा (Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise pata chalega)।

Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise pata chalega


व्हाट्सएप पर डीपी लगाना तो सभी पसंद करते हैं। कभी अपना फेवरेट सेल्फी के साथ या किसी स्पेशल मोमेंट को शोकेस करते हुए।


लेकिन कई लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा कि मेरा व्हाट्सएप डीपी को देखने वाले लोग कौन है और इसको कैसे पता किया जा सकता है।


इस टॉपिक को लेकर कई लोग सीरियस होते हैं और कुछ लोग तो प्राइवेसी को लेकर थोड़ा अलर्ट भी हो जाते हैं। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो जानना चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर आपकी डीपी देखने वाले कैसे ट्रैक किया जा सकता है। अगर हां तो आप सही जगह पर है। 


इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप डीपी प्राइवेसी मैनेज कर सकते हैं। और क्या-क्या ट्रिक और सेटिंग्स का इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं कि कौन आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर देख रहा है।


साथ ही हम कुछ मिथ्य और सच्चाई डिस्कस करेंगे जो इस टॉपिक से जुड़े हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।


Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise pata chalega

व्हाट्सएप डीपी कौन-कौन देख रहा है इसको पता करने के लिए ऑफिशियल व्हाट्सएप पर कोई भी फीचर्स मौजूद नहीं है। 


अर्थात आप ऑफिशियल व्हाट्सएप के जरिए यह पता नहीं कर पाएंगे कि आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर किसने देखा है। लेकिन आप जो स्टेटस अपडेट करते है उसको किसने देखा है आप पता लगा सकते हैं।


अगर बात करें कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस की तो प्ले स्टोर में आपको बहुत सारा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा। जो दावा करता है कि वह आपके व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर कौन-कौन देख रहा है उसका लिस्ट शो करवाइए गा।


लेकिन सच्चाई यह है की कोई भी एप्स ठीक से काम नहीं करता। इसीलिए आपके व्हाट्सएप डीपी कौन-कौन देख रहा है इसका पता आप नहीं कर सकते


व्हाट्सएप प्राइवेसी के अंदर यह बताया गया है कि आपका फोटोस, मैसेज, और कॉन्टैक्ट्स इत्यादि end to end encrypted है जो किसी थर्ड पार्टी को एक्सेस नहीं देता।


WhatsApp DP kaun kaun dekh raha hai क्या थर्ड पार्टी एप से पता किया जा सकता है?

अगर आप सोच रहे हैं कि ऑफिशियल व्हाट्सएप पर यह फीचर्स ना मिलने पर किसी थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसके पहले यह चीज जरूर जान ले:

  1. प्ले स्टोर पर मौजूद किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसका प्राइवेसी, टर्म्स कंडीशंस जरूर जान ले। 
  2. जो भी एप्स प्ले स्टोर पर मौजूद है वह ठीक से काम करता है ऐसा कोई भी जानकारी अभी तक अवेलेबल नहीं है। 
  3. यह एप्लीकेशन आपके कॉन्टेक्ट्स का एक्सेस लेता है और रैंडम किसी भी कांटेक्ट को शो करा देता है।
  4. किसी दूसरे सोर्स से ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इस्तेमाल ना करें


अंत में

व्हाट्सएप डीपी कौन-कौन देखता है कैसे पता चलेगा इसका हल निकालने के लिए आप व्हाट्सएप स्टेटस कौन-कौन देख रहा है इसके ऊपर नजर डाल सकते हैं। 


और इससे आप थोड़ा बहुत पता कर सकते हैं। क्योंकि ऑफीशियली व्हाट्सएप पर ऐसा फीचर्स मौजूद नहीं है। और ना ही कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपको यह फीचर्स प्रोवाइड करवाता है। 


तो अच्छा यह है कि आप व्हाट्सएप पर जो भी फीचर्स मौजूद है उसका इस्तेमाल करें और ट्रस्टेड सोर्स से ही किसी भी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें। 


हो सकता है कि व्हाट्सएप फ्यूचर अपडेट में ऐसा फीचर्स उसके यूजर्स के लिए लॉन्च करें। अगर आप मेरे साथ सहमत है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url