WhatsApp DP Hide Kaise Kare - जानिए पूरा जानकारी
अगर आप आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर यानी व्हाट्सएप डीपी को छुपाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख के जरिए आप जानेंगे कि व्हाट्सएप डीपी हाइड कैसे करें (Whatsapp dp hide kaise kare)।
पहले अगर आपको किसी से आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर छुपाना होता तो आपको अपना प्रोफाइल पिक्चर हटाना पड़ता या फिर उस आदमी को ब्लॉक करना पड़ता।
लेकिन व्हाट्सएप एक नया अपडेट लॉन्च किया है जिसके मदद से आप बहुत आसानी से किसी से भी अपना व्हाट्सएप डीपी छुपा सकते हैं।
आप whatsapp के इस नए फीचर्स के जरिए किसी एक बंदे के लिए भी व्हाट्सएप डीपी छुपा सकते हैं या फिर आप चाहे जितना आदमी से आपका व्हाट्सएप डीपी छुपाना चाहेंगे वह भी सेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप में यह फीचर्स कहां पर है और आप इसको कैसे इस्तेमाल करेंगे।
Whatsapp dp hide kaise kare
स्टेप 1: WhatsApp खोले
सबसे पहले आप व्हाट्सएप को खोलें।
स्टेप 2: सेटिंग्स
ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट में क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन को चुने।
स्टेप 3: प्राइवसी
यहां से आपको प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 4: सिलैक्ट प्रोफ़ाइल फोटो
अब आपको प्रोफाइल फोटो ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप 5: आपके हिसाब से सेटिंग्स चुने
आपको चार ऑप्शन दिखेगा इनमें से आपको जो सही लगे उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें:
- Everyone: इस ऑप्शन का मतलब है आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर सभी लोग देख सकते हैं।
- My Contacts: इस ऑप्शन का मतलब है आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में आप जिन लोगों को सेव करके रखे हैं सिर्फ वही आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर देख सकता है।
- My Contacts Except...: अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपको कुछ contacts को सेलेक्ट करने के लिए दिया जाएगा। तो आप जिन जिन contacts को सेलेक्ट करेंगे वह छोड़कर बाकी सभी आपका व्हाट्सएप डीपी देख पाएंगे।
- Nobody: इसका मतलब है कि आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर कोई नहीं देख पाएगा।
व्हाट्सएप डीपी हाइड करने के फायदे
अपना प्राइवेसी को सुरक्षित रखना: अगर आप चाहते हैं कि जो अनजान लोग हैं या आपके contacts में नहीं है वह लोग आपका व्हाट्सएप डीपी ना देखे। तो आप इस ऑप्शन के जरिए बहुत आसानी से आपका प्राइवेसी को सेटिंग कर सकते हैं।
सिलेक्टेड कॉन्टेक्ट्स के लिए डीपी शो: अगर आप चाहते हैं कि सभी के लिए आपका डीपी अवेलेबल ना हो, सिर्फ आपके गिने चुने लोग ही आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर देख सके तो आप बहुत आसानी से इसको कर सकते हैं।
बिना ब्लॉक किए DP छुपाना: अगर आप किसी से व्हाट्सएप डीपी छुपाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ब्लॉक करने का जरूरत नहीं पड़ेगा। आप इस फीचर्स के जरिए हो बहुत आसानी से कर सकते हैं।
Whatsapp dp hide karne se related सवाल
Kya Kisi specific group ke liye DP hide Kiya Ja sakta hai?
जी हां आप ग्रुप के मेंबर्स को My Contacts Except में ऐड करके उनसे अपना डीपी हाइड कर सकते हैं।
Kya Kisi Ko pata chalega ki maine usse apna DP hide Kiya Hai?
नहीं व्हाट्सएप किसी को नोटिफाई नहीं करता कि आपने उनसे अपना व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर छुपाया है।
Kya Main apna DP sirf ek hi person ke liye chupa sakta hun?
हां अगर आप My Contacts Except ऑप्शन में जाकर सिर्फ उसी person को सेलेक्ट करते हैं तो उसको छोड़कर बाकी सब आपका व्हाट्सएप डीपी देख सकता है।
अंत में
व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स के जरिए आप बहुत आसानी से चाहे किसी एक बंदे के लिए हो या चाहे किसी से भी हो, आप आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर बहुत आसानी से छुपा सकते हैं।
व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर को छुपाने के लिए आपके सामने चार ऑप्शन अवेलेबलहै। इस लेख में उस चार ऑप्शन के बारे में डिटेल्स में बताया गया है। पहले उनको समझ और फिर आपको जो सही लगे उसके हिसाब से आप सेटिंग कर सकते हैं।
अगर आपको इस लेख से जुड़ी और कोई सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।