Instagram Par Post Hide Kaise Kare - Bina Delete Kiye

क्या आप आपके इंस्टाग्राम पोस्ट बिना डिलीट किए छुपाना चाहते हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में आप जानेंगे इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें (instagram par post hide kaise kare)

instagram par post hide kaise kare

दोस्तों इंस्टाग्राम एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर हम लोग अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हैं। लेकिन बाद में अगर किसी कारणवश आपको किसी भी पोस्ट को टेंपरेरी या परमानेंटली हाइड करना है, तो आप सोच में पड़ जाते हैं, कि यह कैसे होगा।


अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें यह जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 


इस लेख मे आपको स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की इंस्टाग्राम पर आपने पोस्ट को कैसे हाईड करें बिना डिलीट किए।


इंस्टाग्राम पर पोस्ट को हाइड करने के लिए आपको हाइड पोस्ट जैसा ऑप्शन नहीं मिलता। लेकिन इंस्टाग्राम पर ही मौजूद आर्काइव फीचर्स का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट को हाइड कर सकते हैं।


तो आईए जानते हैं कहां है यह फीचर्स और आप कैसे इसका इस्तेमाल करके instagram पोस्ट को हाइड ओर unhide कर सकते है। 


Instagram par post hide kaise kare (इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें)

instagram par post hide kaise kare

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और आपने प्रोफाइल (Profile) सेक्शन में जाए।
  2. आपको जिस पोस्ट को हाइड करना है उसको ओपन (Open post) करें।
  3. अब उस पोस्ट के ऊपर दाहिने साइड में 3 डॉट (…) पर क्लिक करें।
  4. और आर्काइव (Archive) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  5. तो आपके पोस्ट आर्काइव क्षेत्र में हाइड हो जाएगा। और यह आपके टाइमलाइन या पोस्ट में नहीं दिखाई देगा।


Instagram par post unhide kaise kare - आर्काइव सेक्शन से

instagram par post hide kaise kare

  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Profile) सेक्शन में जाए।
  • ऊपर दाएं तरफ थ्री लाइन (≡) में क्लिक करें।
  • आर्काइव (Archive) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • ऊपर पोस्ट आर्काइव (Post Archive) ऑप्शन को चुने।
  • आपके सामने उस पोस्ट का लिस्ट दिखाई देगा जिस पोस्ट को अपने आर्काइव किया है। यहां से उस पोस्ट के ऊपर टैप करें।
  • ऊपर दायें तरफ थ्री डॉट (⋮) में क्लिक करें और शो ऑन प्रोफाइल (Show on Profile) ऑप्शन को चुने।
  • शो ऑन प्रोफाइल (Show on Profile)  ऑप्शन के ऊपर फिर से क्लिक करें प्रोफाइल में फिर से शो करने के लिए।


क्लोज फ्रेंड्स फीचर्स का use करे

अगर आप चाहते हैं कि आपका पोस्ट सिर्फ कुछ सिलेक्टेड लोगों को दिखे और बाकी सब के लिए हाइड रहे तो क्लोज फ्रेंड फीचर्स का इस्तेमाल करें:

  • अपना पोस्ट या स्टोरी को क्रिएट करें।
  • अब उस पोस्ट या स्टोरी को शेयर करते वक्त क्लोज फ्रेंड ऑप्शन को सेलेक्ट करें (क्लोज़ फ्रेंड लिस्ट मे सिर्फ उन लोगो को जोड़े जिसको अप अपना पोस्ट दिखाना चाहते है)
  • सिर्फ वही लोग आपका पोस्ट देख पाएंगे जो आपके क्लोज फ्रेंड लिस्ट में है। 


इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड करने के फायदे 

  1. प्राइवेसी को मेंटेन करना: आप इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को हाइड कर सकते हैं जिससे आपका जो पर्सनल लाइफ रिलेटेड कुछ पोस्ट या स्टोरी होगा तो उसमें आप आपका प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते हैं।
  2. टेंपरेरी हाइड करना: अगर आप किसी भी पोस्ट को परमानेंटली डिलीट नहीं करना चाहते तो आप बहुत आसानी से टेंपरेरिली उस इंस्टाग्राम पोस्ट को हाइड कर सकते हैं।
  3. स्पेसिफिक ऑडियंस को टारगेट करना: आप क्लोज फ्रेंड लिस्ट के थ्रू अपने कंटेंट को लिमिटेड ऑडियंस तक पौउचा सकते हैं।


अंत में

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड करना बहुत ही सिंपल और इफेक्टिव प्रोसेस है। आप अपने पोस्ट को आर्काइव, क्लोज फ्रेंड, या अकाउंट को प्राइवेट बनाकर हाइड कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पोस्ट को हाइड करके अपना प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते हैं। और आपने पोस्ट को मैनेज कर सकते हैं। 


आशा करते हैं कि यह आर्टिकल इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें के बारे में आपको सारी जानकारी मिली हो अगर आपको यह गाइड हेल्पफुल लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url