Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Mobile Se

अगर आप अपने ही वाई-फाई का पासवर्ड या किसी सेव्ड वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड भूल गए हैं और उसको मोबाइल से पता करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है इस लेख में। इस लेख के जरिए आप जानेंगे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें मोबाइल से (wifi ka password kaise pata kare mobile se)


wifi ka password kaise pata kare mobile se

आज के जमाने में हर कोई राउटर के मदद से या हॉटस्पॉट के जरिए वाई-फाई का एक्सेस लेता है। लेकिन कभी-कभी आपको अपने ही वाईफाई का पासवर्ड या किसी saved वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड याद नहीं रहता।


उस कैसे में अगर आप किसी दूसरे को अपना वाई-फाई शेयर करना चाहते हैं तो, उस समय पासवर्ड देना आवश्यक हो जाता है।


तो आप कैसे मोबाइल से बहुत आसानी से वाई-फाई का पासवर्ड पता कर पाएंगे इसका जो प्रक्रिया है वह मैंने इस लेख में डिटेल्स में समझाया है।


Wifi ka password kaise pata kare mobile se

अगर आपका फोन एंड्रॉयड 10 या उसके बाद का वर्जन है तो आप डायरेक्टली सेटिंग से वाई-फाई का पासवर्ड देख सकते हैं। कैसे जानने के लिए नीचे का स्टेप्स फॉलो करें:

wifi ka password kaise pata kare mobile se

  1. फोन का सेटिंग्स (Settings) में जाए। 
  2. नेटवर्क एंड इंटरनेट (Network and internet) ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  3. वाई-फाई (Wifi) ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  4. अब सेव नेटवर्क्स (Saved Networks) ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। आपने पहले जो भी वाईफाई में अपने मोबाइल को कनेक्ट किया था उसका लिस्ट दिखाई देगा।
  5. आप जिस नेटवर्क का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें एवं शेयर (Share) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  6. उसके बाद आपको मोबाइल का लॉक इंटर करना है या फिंगरप्रिंट ऑप्शन से वेरीफाई (Verify with phone lock or fingerprint) करना है।
  7. तो आपके सामने QR कोड के साथ पासवर्ड दिखाई देगा।


Wi-Fi ka password kaise pata Kare app

अगर आप सेटिंग से ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके पासवर्ड पता नहीं कर पा रहे हैं तो आप सोच रहे होंगे कि किसी थर्ड पार्टी ऐप का मदद लेने के लिए। 


लेकिन आपको यह बता दे कि प्ले स्टोर में बहुत सारा ऐसा एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा जो दावा करता है कि वह वाई-फाई का पासवर्ड बता सकता है। 


लेकिन एक्चुअल में बहुत सारा ऐप्स है जो आपके फोन का रूट का एक्सेस मांगता है। तब जाकर वह सही से काम करता है। लेकिन फोन को रुट करना एक सिक्योरिटी हजार्ड्स हो सकता है।


और प्ले स्टोर में ज्यादातर ऐप एक्चुअल में काम नहीं करता। तो इसीलिए आपको वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए थर्ड पार्टी एप का हेल्प नहीं लेना चाहिए।


लेकिन अगर आप चाहे तो प्ले स्टोर से वाई-फाई पासवर्ड viewer जैसे ऐप डाउनलोड करके देख सकते हैं।


QR Code Scanner Ka Use Karke Password Kaise Pata Karein

अगर किसी और के फोन में वाई-फाई कनेक्ट है और आप उसका पासवर्ड चाहते हैं तो QR कोड स्कैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  1. उस फोन की वाई-फाई सेटिंग्स में जाए जो ऑलरेडी कनेक्टेड है।
  2. शेयर ऑप्शन में क्लिक करें और QR कोड जनरेट करें।
  3. अपने फोन में क्यूआर कोड स्कैनर एप इंस्टॉल करें।
  4. उसके बाद जब आप उस QR code को स्कैन करेंगे तो आपको वाई-फाई का पासवर्ड मिल जाएगा।


मोबाइल में राउटर सेटिंग का इस्तेमाल करके पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आपको वाई-फाई पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो आप राउटर सैटिंग्स का इस्तेमाल करके भी पासवर्ड देख सकते हैं:

  • इसके लिए अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करें और राउटर का आईपी एड्रेस एंटर करें।
  • लॉगिन करें डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड डालकर। 
  • उसके बाद वायरलेस सेटिंग्स या वाई-फाई सेटिंग्स क्षेत्र में जाए।
  • जहां पर आपको वाई-फाई पासवर्ड दिखाई देगा।


अंत में

वाई-फाई का पासवर्ड मोबाइल से पता करना बिल्कुल पॉसिबल है। लेकिन प्रोसेस सिलेक्शन आपके फोन के वर्जन और सेटिंग्स पर डिपेंड करता है। इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने वाई-फाई का पासवर्ड जान सकते हैं।


हमेशा याद रखें कि किसी भी तरह की हैकिंग एक्टिविटी इल्लीगल है और वाई-फाई के एक्सेस लेना सिर्फ उसी केस में सही है जब आप उसका ओनर या ऑथराइज्ड यूजर है।


अगर आपको कुछ डाउट है या आप कुछ प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं, तो बे जीजक आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। और अगर आपको यह लेख हेल्पफुल लगे तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url