Conference call kaise kare - मोबाइल से जाने आसान तरीका

अगर आप जानना चाहते हैं कि कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें (conference call kaise kare) तो हमारे साथ इस लेख  का अंत तक बन रहे।

कई बार ऐसा होता है कि हम एक दोस्त से बात कर रहे हैं और उस टाइम दूसरा दोस्त का कॉल आ गया है। ऐसे में आपको अगर कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करते हैं पता नहीं होगा तो आप उसका फोन काट कर दूसरे दोस्त के साथ बात करेंगे।

और शायद आप इसीलिए जानना चाहते हैं कि मोबाइल से कांफ्रेंस कॉल कैसे करते हैं। 

कोई बात नहीं हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आप कैसे कॉन्फ्रेंस कॉल कर पाएंगे अपने मोबाइल से। अगर आप जियो फोन का भी इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी कैसे कॉन्फ्रेंस कॉल करते हैं यह भी में इसलेख में बताने वाला हूं।
conference call kaise kare

कॉन्फ्रेंस कॉल करने का फायदे

  1. आप दो से अधिक व्यक्ति के साथ ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
  2. अगर आपको ऑफिस के किसी भी मैटर में मीटिंग करना है तो आप कभी भी कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं बिना ऑफिस जाकर।
  3. कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए आप एक साथ दो से अधिक व्यक्ति के साथ बात कर सकते हैं।
  4. कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए आप आपका कीमती समय को बचा सकते हैं कियुंकी इसमें आप एक साथ अगर तीन-चार बंदे के साथ बात करेंगे तो आपको हर एक के पास पहुंचने का जरूरत नहीं है।

Conference call kaise kare in hindi

conference call kaise kare
  • आप जिन लोगों के साथ कॉन्फ्रेंस करना चाहते हैं उनमें से किसी का एक नंबर पर कॉल करें।
  • कॉल रिसीव होने के बाद Add Call पर क्लिक करे।
  • अब दूसरा नंबर पर कॉल करे।
  • दूसरा व्यक्ति कॉल उठाने के बाद आपको Merge calls ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • चौथा व्यक्ति को जोड़ने के लिए फिर से ऐड कॉल पर क्लिक करके उस व्यक्ति को फोन करें और मर्ज कॉल करें। ऐसे आप कंटिन्यू करें लोगों को कांफ्रेंस में जोड़ने के लिए।

Jio phone me conference call kaise kare

  • सबसे पहले आप किसी एक व्यक्ति को फोन करें।
  • उस बंदे ने जब आपका फोन रिसीव करेगा तब आपको options बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको ऐड कॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करके more ऑप्शन को चुनना है।
  • आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा उनमें से ccontacts ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • यहां से आप दूसरे व्यक्ति को कॉल करें।
  • जब दूसरा व्यक्ति फोन उठा लेगा तो आपको फिरसे ऑप्शन बटन पर  क्लिक करना है।
  • अब आपको merge calls वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना है तो कॉन्फ्रेंस कॉल चालू हो जाएगा।

FAQ,s

कॉन्फ्रेंस कॉल से रिलेटेड बहुत सारे सवाल आपके मन में होगा। इसीलिए मैंने सर्च इंजन से इससे रिलेटेड बहुत सारे प्रश्न इस लेख पर शामिल किया है आपके जानकारी के लिए।

कॉन्फ्रेंस कॉल का मतलब क्या होता है?

जब आप आपके मोबाइल के माध्यम से दो से ज्यादा व्यक्ति के साथ एक साथ बात करते हैं तो वह कॉन्फ्रेंस कॉल माना जाता है। जो एक ग्रुप कॉल भी बोला जा सकता है।

अगर कोई कॉन्फ्रेंस कॉल पर है तो कैसे चेक करें?

अगर कोई कॉन्फ्रेंस कॉल पर है और आपको यह पता करना है दूसरा कौन-कौन है उस कॉन्फ्रेंस कॉल पर तो आप नहीं कर सकते। कॉन्फ्रेंस कॉल पर कौन-कौन है यह सिर्फ उसी व्यक्ति को ही पता होता है जिसने कॉन्फ्रेंस कॉल किया है।

Conference call ka number kaise pata Kare?

अगर आप कॉन्फ्रेंस कॉल किए हैं तो आप मैनेज वाला बटन पर क्लिक करके उन सारे नंबर्स को देख सकते हैं जो जो कॉन्फ्रेंस कॉल पर युक्त है। आपके सिवा दूसरा कोई यह नहीं देख सकता कि कांफ्रेंस कॉल पर कौन-कौन मौजूद है जब तक आप ना उनको बताते हैं।


अंत में

अगर आपको दो से ज्यादा व्यक्ति के साथ एकसाथ बात करना है, तो आप एंड्रॉयड का इस कांफ्रेंस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

या तो आप कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए ऑफिस का मीटिंग घर पर ही कर सकते हैं।

कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करते हैं इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप गाइड ट्यूटोरियल मैं इस लेख पर बताया। जो आप फॉलो करके आसानी से कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं किसी भी फोन के माध्यम से। 

अगर आप जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी कैसे कॉन्फ्रेंस कॉल करते हैं यह भी मैं इस लेख पर बताया है।

आशा करते हैं आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा।  ऐसे ही कैसे करें guides पाने के लिए आप हमें जरूर फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url