IMEI Number Kaise Nikale - मोबाइल से, बिना फोन के भी
आज के इस लेख में आप जानेंगे मोबाइल से आईएमइआई नंबर कैसे निकाले (IMEI number kaise nikale)। अगर फोन चोरी हो गया है और आप बिना मोबाइल के आईएमइआई नंबर निकालना चाहते हैं तो भी संभव है। यह सब कैसे होगा जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए इस लेख के अंत तक।
IMEI यानी International Mobile Equipment Identity एक 16 से 17 अंकों का स्पेशल नंबर होता है जो हर एक मोबाइल डिवाइस के लिए अलग-अलग होता है।
अगर आपका मोबाइल ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट करता है तो उसमें आपको दो आईएमइआई नंबर देखने को मिल जाएगा।
इस नंबर के मदद से कोई भी आपके मोबाइल का डिटेल्स निकाल सकता है आपके मोबाइल के बिना।
मोबाइल नेटवर्क कम्पनी इस नंबर के मदद से अपने नेटवर्क पर हमारे डिवाइस को पहचानने के लिए उपयोग करता है।
अगर आपके फोन चोरी या गुम हो जाता है और आप जब पुलिस स्टेशन में FIR करने के लिए जाते हैं वहां पर भी आईएमइआई नंबर का जरूरत होता है। जिसके मदद से पुलिस आपके खोए हुए मोबाइल को ट्रैकिंग कर सकता है।
अब बात करते हैं कि मोबाइल से आईएमइआई नंबर कैसे निकाले? मोबाइल से आईएमइआई नंबर निकालने के लिए बहुत सारा तरीका होता है आईए जानते हैं।
IMEI number kaise nikale USSD कोड के माध्यम से
- सबसे पहले आपका फोन का डायल पैड ओपन करें।
- अब यहां पर आप *#06# टाइप करें।
- आपको तुरंत अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर दिख जाएगा।
How to find IMEI number without phone(बिना फोन के आईएमइआई नंबर कैसे निकाले)
- सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र से find my device वेबसाइट पर जाए।
- आपका खोया हुआ फोन में जो जीमेल अकाउंट से लोगों था उससे यहां पर login करे।
- अब आपके ऊपर बाएं तरफ एक सेटिंग्स का आइकन दिखेगा उसमें क्लिक करें।
- अब आपको मोबाइल का पूरा डिटेल्स आईएमइआई नंबर के साथ दिख जाएगा।
आईएमईआई नंबर कैसे निकाले एंड्रॉयड फोन का सेटिंग से
- सबसे पहले Settings ओपन करें।
- About device में जाए।
- All Specifications ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- Status ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
आईफोन का आईएमइआई नंबर कैसे निकाले?
- आईफोन का Settings ऑप्शन में जाए।
- General ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब About ऑप्शन को चुने।
- स्क्रॉल डाउन करें तो आपको आईएमइआई नंबर दिख जाएगा।
FAQ,s (सवाल जबाव)
फोन चोरी हो गया कैसे ढूंढे आईएमइआई नंबर?
दोस्तों अगर आपके फोन चोरी हो जाता है तो आपके पास सिर्फ दो ही तरीका बसता है आईएमइआई नंबर को निकालने के लिए। पहले आप आपका फोन खरीदने का टाइम जो बॉक्स मिला था उसमें चेक कीजिए। और अगर आपके पास बॉक्स नहीं है तो आप किसी दूसरा मोबाइल से गूगल का फाइंड माय डिवाइस वेबसाइट पर लॉगिन करें और सेटिंग्स को सेलेक्ट करें आईएमइआई नंबर देखने के लिए।
बिना फोन के आईएमइआई नंबर कैसे चेक करें?
किसी दूसरा मोबाइल से फाइंड माय डिवाइस वेबसाइट पर विकसित करें > आपके मोबाइल का जीमेल से लॉगिन करें > सेटिंग्स ऑप्शन में क्लिक करें।
आईएमइआई नंबर जानने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?
अगर आप किसी भी मोबाइल का आईएमइआई नंबर निकालना चाहते हैं तो उसे मोबाइल का डायल पद से *#06# डायल करे।