Chrome Me गंदे नोटिफिकेशन कैसे बंद करें - आसनीसे
मोबाइल में इंटरनेट ऑन करते ही गंदे नोटिफिकेशन आना चालू हो जाता है और आप परेशान है। आपके इस समस्या का हल निकालने के लिए आज मैं आपको बताऊंगा क्रोम में गंदे नोटिफिकेशन कैसे बंद करें (Chrome Me Gande Notification Kaise Band Kare)।
दोस्तों कई बार हो जाता है, हम लोग ऐसे साइट पर विजिट करते हैं जहां पर कुछ पॉप अप एड दिखाया जाता है। और गलती से उसको एलाऊ भी हम कर देते हैं।
और बाद में जब हम कुछ टाइम के बाद फोन का इंटरनेट बंद करके ऑन करते हैं तभी एक से एक गंदे नोटिफिकेशन मोबाइल पर आना चालू हो जाता है।
जो बहुत ही खराब सिचुएशन तैयार कर सकता है अगर एक किसी के सामने हो जाता है तो।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि इससे छुटकारा कैसे पाएं? और कैसे पता करें कि हम कौन सा वेबसाइट का नोटिफिकेशन आलो कर दिया जिसके वजह से यह प्रॉब्लम हो रहा है।
तो अगर आप इस लेख पर आ ही गए हैं तो आपको चिंता करने का कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां पर जो गाइड मैंने बताया है उसको अगर आप सही से फॉलो करते हो तो आप इससे बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते हो, और भविष्य में भी आपके साथ ऐसा नहीं होगा।
क्रोम में गंदे नोटिफिकेशन आते कैसे?
आप ऐसे कुछ वेबसाइट पर विजिट करते हो जहां पर पॉप अप अड दिखाया जाता है। यह नोटिफिकेशन को एलाऊ करने के लिए कहा जाता है जिसका कुछ जरूरत ही नहीं है।
और आप उस वेबसाइट का कंटेंट को देखने के लिए उस नोटिफिकेशन को एलाऊ कर देते हो। जिसके कारण बाद में आपके मोबाइल पर ऐसे गंदे नोटिफिकेशन आते हैं।
तो भविष्य में आप जरूरत के बिना किसी भी नोटिफिकेशन को एलाऊ ना करें। उसको नो या ब्लॉक पर टेप करें।
Chrome me गंदे नोटिफिकेशन कैसे बंद करें - सभी वेबसाइट के लिए
- क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।
- ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स (Settings) ऑप्शन को चुने।
- स्क्रॉल डाउन करके नोटिफिकेशंस (Notifications) को सेलेक्ट करें।
- अब सो नोटिफिकेशंस (Show Notifications) के आगे जो टूगल बटन होगा उसको बंद करें।
Chrome me gande notification kaise band kare - कुछ वेबसाइट के लिए
- क्रोम ब्राउज़र का सेटिंग्स (Settings) में जाए।
- नोटिफिकेशंस (Notifications) को सेलेक्ट करें।
- अब आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना है जहां पर आपको कुछ वेबसाइट का लिस्ट दिखेगा जिसका नोटिफिकेशन आप एलाऊ किया है।
- यहां पर आप जिस वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है उसको सेलेक्ट करें और शो नोटिफिकेशन (Show Notifications) को बंद करें।
अंत में
अगर आप क्रोम पर गंदे मैसेज या गंदे नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके हैं तो आप इस स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके बहुत आसानी से उसको ठीक कर सकते हैं।
और भविष्य में ऐसा ना हो उसके लिए आप किसी भी वेबसाइट पर जाए तो उसका नोटिफिकेशन जरूर अगर ना हो तो उसको एलाऊ ना करें।
कई बार बहुत सारे वेबसाइट ऐसा है जो नोटिफिकेशन को एलाऊ करने का ऑप्शन तो देता है, और जब आप उसके अलावा करते हैं तब आपका फोन में वायरस इंस्टॉल हो जाता है जो आपको पता नहीं चलता।
इसीलिए ऐसा वेबसाइट से बचे और आपके प्राइवेसी को सुरक्षित रखें। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।