Instagram Par Lock Kaise Lagaye Bina App Ke
Instagram par lock kaise lagaye bina app ke
- मोबाइल का सेटिंग्स (settings) ओपन करें।
- ऐप लॉक सर्च करें और सर्च रिजल्ट से ऐप लॉक (App Lock) को सेलेक्ट करें।
- टर्न ऑन (Turn On) ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके हिसाब से एक पैटर्न (Pattern) सेट करें और उसको दोबारा डालकर कंफर्म करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- बाइ डिफ़ाल्ट कुछ अप्प्स सिलैक्ट होगा उन सबको टैप करके डेसेलेक्ट करे और use App lock के उपोर क्लिक करना है।
- इसके बाद इंस्टाग्राम को सेलेक्ट करके एनेबल करे।
इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने वाला ऐप
- App lock by inShot Inc.
- App lock - Fingerprint by SpSoft.
- App Lock by IVYMOBILE.
Instagram app par password kaise lagaye - थर्ड पार्टी एप से
- प्ले स्टोर से किसी भी एक ऐप लॉक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
- उसके बाद एप्स का जो जरूरती परमीशन होगा उसको एलाऊ करें।
- अब आपको पैटर्न, पिन सेट करके कंफर्म करना है।
- उसके बाद इंस्टाग्राम को सेलेक्ट करें ऐप लॉक इस्तेमाल करने के लिए।
Instagram par fingerprint lock kaise lagaye
- मोबाइल का सेटिंग्स पर जाए।
- ऐप लॉक सर्च करके ऐप लॉक को सेलेक्ट करें।
- फीचर्स को इनेबल करके पैटर्न डालकर वेरीफाई करें और नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- बाय डिफ़ॉल्ट कुछ एप्स सिलेक्ट होगा उसको डी सेलेक्ट करें और use app lock को ऊपर क्लिक करें।
- आप आपके सामने एक पॉप अप आएगा verify your fingerprint। अपने फिंगर से फिंगरप्रिंट को वेरीफाई करे।
- उसके बाद नीचे का लिस्ट से इंस्टाग्राम को इनेबल करें।
FAQ,s
Instagram app par password kaise lagaye?
दोस्तों अगर आप आपके इंस्टाग्राम ऐप को सीकर करने के लिए पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो वह आप बहुत आसानी से कर सकते हैं। अगर आपके फोन में बाय डिफॉल्ट एप लॉक का फीचर्स है तो आप ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके पासवर्ड सेटअप कर सकते हैं। और अगर आपके फोन में ऐप लॉक का फीचर्स नहीं है तो आपको प्ले स्टोर से किसी भी एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और उसको उसे करना है।
मैं इंस्टाग्राम के लिए किस पासवर्ड का उपयोग कर सकता हूं?
दोस्तों आप आपके इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगाने के लिए आप किसी भी पासवर्ड टाइप का उपयोग कर सकते हैं जैसे पैटर्न पी फेस लॉक फिंगरप्रिंट लॉक इत्यादि। इनमें से अगर आपको पासवर्ड सेट करना है तो उसमें कम से कम 6 संख्याओं का पासवर्ड इस्तेमाल करें। जिसमें अक्षरों और विरमों का उपयोग करें। उसके साथ अगर आपको पिन सेट करना है तो अपने जन्मदिन का तारीख या कोई भी इजी नंबर इस्तेमाल ना करें। एक कॉम्प्लिकेटेड नंबर इस्तेमाल करने का कोशिश करें। जो आपकी याद में रहे।