Whatsapp Me Blue Tick Kaise Hataye - मैसेज पढ़ने के बाद नहीं चलेगा पाता
आप चाहते है की आप किसिका मेसेज पड़े और उसको पता ना चले। इसीलिए आपके मन में यह सवाल आता होगा कि व्हाट्सएप में ब्लू टिक कैसे हटाए (Whatsapp Me Blue Tick Kaise Hataye)?
व्हाट्सएप का इस फीचर्स को बोलते है रीड रिसिप्ट। अगर आप इसको डिसएबल कर देंगे तो व्हाट्सएप से ब्लू टिक हट जाएगा।
अगर आप किसी पर्सनल रीजन की वजह से व्हाट्सएप से ब्लू टिक हटाना चाहते है आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है जैसे एक चाकू से केक काटा जाता है।
आप इस लेख के माध्यम से यह जानेंगे कि व्हाट्सएप से ब्लू टिक कैसे हटाया जाता है, और यह फीचर्स हटाने के बाद क्या होगा।
क्या होगा अगर व्हाट्सएप से ब्लू टिक हटाया जाए?
- अगर आप रीड रिसिप्ट एनी ब्लू टिक को बंद कर देते हैं तो बाकी लोगों को यह पता नहीं चलेगा कि अपने उन लोगों का मैसेज कब देखा।
- इसके साथ आप भी दूसरे का ब्लू टिक नहीं देख पाएंगे।
- इसके अलावा आपको यह पता नहीं चलेगा कि आपका स्टेटस किसने देखा है। और बाकी लोग भी यह नहीं जान पाएगा कि आप उन लोगों का स्टेटस कब देखा।
- ग्रुप चैट और वॉइस मैसेज के लिए ब्लू टिक आप बंद नहीं कर सकते। इसके लिए दूसरा कोई सेटिंग्स नहीं हैं।
आप जान गए होंगे कि अगर आप व्हाट्सएप से रीड रिसिप्ट यानी ब्लू टिक को हटा देते हैं तो क्या होगा। अब बात करते हैं कि आप व्हाट्सएप से ब्लू टिक को कैसे हटाएंगे।
व्हाट्सएप में ब्लू टिक कैसे हटाए (Whatsapp Me Blue Tick Kaise Hataye)?
- व्हाट्सएप को ओपन करें।
- ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट में क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन में जाए।
- प्राइवेसी ऑप्शन को चुने।
- रीड रिसिप्ट के आगे एक बटन इनेबल होगा उसको डिसएबल कर दे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
व्हाट्सएप पर डबल टिक कैसे हटाए?
अगर आप व्हाट्सएप से डबल टिक हटाना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको रीड रिसिप्ट ऑप्शन को बंद करना होगा। इसके लिए व्हाट्सएप का सेटिंग्स में जाए प्राइवेसी रीड रिसीव के आगे जो बटन होगा उसको डिसएबल कर दे।
बिना ब्लूटूथ के व्हाट्सएप ग्रुप मैसेज कैसे पढ़े?
व्हाट्सएप ग्रुप चैट में ब्लू टिक को रिमूव नहीं किया जा सकता। सिर्फ इंडिविजुअल चैट्स के लिए ही blue टिक का ऑप्शन उपलब्ध है।
व्हाट्सएप में डबल टिक कैसे छुपाए केवल सिंगल टिक दिखाने के लिए?
इसके लिए आपको व्हाट्सएप का सेटिंग से रीड रिसिप्ट ऑप्शन को बंद करना होगा।
किसी एक पर्सन के लिए व्हाट्सएप में ब्लू टिक कैसे हटाए?
अभी तक व्हाट्सएप में ऐसा कोई भी अपडेट नहीं आया जिसके मदद से आप किसी एक पर्सन के लिए ब्लू टिक को हटा पाएंगे।
अंत में
दोस्तों अगर आप किसी पर्सनल रीजन के वजह से नहीं चाहते कि आपका एक्टिविटी कोई देखे तो आप व्हाट्सएप का स्टेटस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिससे अगर आप किसी दूसरे का मैसेज पढ़ लेते हैं उसको पता ही नहीं चलेगा कि आप उसका मैसेज कब पढ़ लिया।
व्हाट्सएप का इस सेटिंग्स का कुछ फायदे भी है और कुछ नुकसान भी है जो मैंने ऑलरेडी बता चुका हूं तो आप आपके हिसाब से चयन कीजिएगा।
व्हाट्सएप से रिलेटेड और भी जानकारी के लिए आप जरूर हमें फॉलो करें और इस आर्टिकल को जरूर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।