Meta AI WhatsApp Kya Hai, कैसे काम करता है, कैसे हटाए - पूरा जानकारी
व्हाट्सएप पर आपने देखा है कि चैट स्क्रीन में एक नया सर्कुलर आइकॉन देखने को मिल रहा है। तो आपके मन में यह सवाल आता होगा कि व्हाट्सएप का यह कौन सा नया फीचर्स है?
तो आपकी जानकारी के लिए यह बता दो की यह एक AI अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। जिसके मदद से आप बहुत कुछ जानकारी ले सकते हो व्हाट्सएप से।
आप सब जानते होंगे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम यह सभी सोशल मीडिया एप्स मेटा कंपनी के द्वारा प्राप्त है।
यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप ने मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लांच किया है।
आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे की व्हाट्सएप मेटा AI क्या है, यह कैसे काम करता है, इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं, व्हाट्सएप meta AI remove kaise kare, और भी इसके साथ जुड़े हुए प्रोस्नो का उत्तर।
Meta AI WhatsApp Kya Hai?
मेटा AI एक हेल्पफुल असिस्टेंट है जिसके मदद से आप आपके प्रश्नों का उत्तर ढूंढ सकते हैं। इसके मदद से आप टेक्स्ट, फोटो जनरेट कर सकते हैं।
मेटा AI बहुत सारे टॉपिक के ऊपर आपको हेल्प कर सकता है जैसे साइंस,टेक्नोलॉजी, हिस्ट्री, और भी बहुत कुछ।
आपको कुछ टेक्स्ट जनरेट करना है, या कुछ नया फोटो बनाना है,या कुछ विषय के बारे में जानना है, तो आप सीधा इस असिस्टेंट का मदद से कर सकते हैं।
Meta AI कैसे काम करता है?
Meta AI एक लार्ज लैंगुएज मॉडल के ऊपर आधारित है। जो मशीन लर्निंग algorithms एवं natural लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के कांबिनेशन से कम करता है।
जिससे यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों के द्वारा दिया गया इनपुट को समझें और उसका सही उत्तर दें।
सबसे पहले जब आप इसको कुछ पूछते हो, तो यह इसका एल्गोरिथम से आपके प्रोस्नो को समझने की कोशिश करता है। बाद में इसके अंदर जो इनफॉरमेशन स्टोर है उससे आपका प्रश्नों का रिलेटेड उत्तर ढूंढता है।
उसके बाद उस इनफॉरमेशन को रिफाइन करता है ताकि उसका उत्तर और भी सही और एक्यूरेट हो। उसके बाद यह आपको आउटपुट देता है।
मेटा ए आई कैसे इस्तेमाल करे (How to use Meta AI)?
- मेटा आई को इस्तेमाल करने के लिए आपके व्हाट्सएप का चैट स्क्रीन में जो नया आइकन 🔘 दिख रहा है उसके ऊपर टैप करें।
- अगर टर्म्स कंडिशन का पॉप उप आए तो उसको पड़े एवं एक्सेप्ट करें।
- आपके सामने एक चैट स्क्रीन ओपन हो जाएगा जिसमें कुछ सजेस्टेड prompts रहेगा, उनमें से सेलेक्ट करें या तो आपके हिसाब से कुछ टाइप करे (फिलहाल इंग्लिश लैंग्वेज सपोर्ट करता है)।
- उसके बाद आपके प्रश्नों के हिसाब से मेटा आई आपको उत्तर देने लगेगा।
- तो इस तरह आप इस असिस्टेंट के साथ चैट कर सकते हैं और आपके प्रश्नों का जानकारी ले सकते हैं।
व्हाट्सएप मेटा ए आई कैसे हटाए (How to remove meta Ai from whatsapp)?
व्हाट्सएप पर मेटा ए आई का एक नया बटन देखने को मिल रहा है, बहुत से लोग इसको इस्तेमाल भी कर रहा है और कुछ लोगों को इसको पसंद नहीं आया।
तो अगर आप उनमें से है जो चाहता है कि व्हाट्सएप चैट से मेटा ए आई बटन को रिमूव करें तो उसके लिए यह जानकारी है।
आपको इंटरनेट पर बहुत सारे जगह पर मेटा ए आई बटन को व्हाट्सएप चैट से रिमूव करने का तरीका बताया गया है।
जिनमें से आपको बहुत सारे प्रक्रिया को फॉलो करने को भी बताया गया है। लेकिन इनमें से कोई भी काम नहीं करता। तो इसके पीछे सच क्या है क्या? सच में व्हाट्सएप चैट से मेटा ए आई को हटाया जा सकता है?
इसके लिए मैं सीधा मेटा ए आई को पूछा और उसने यह उत्तर दिया कि आप व्हाट्सएप चैट से मेटा ए आई बटन को नहीं हटा सकते।
लेकिन यह भी इनफॉरमेशन दिया गया है कि, व्हाट्सएप का फ्यूचर अपडेट में एक ऑप्शन आने वाला है जिसकी मदद से आप चैट स्क्रीन से मेटा ए आई ऑन या ऑफ कर सकते हैं। फ्यूचर में अपडेट आने के बाद आपको थ्री डॉट्स आइकॉन > सेटिंग्स > चैट > शो मेटा ए आई बटन के आगे टॉगल को डिसएबल करना है।
उसके साथ-साथ यह भी इनफॉरमेशन दिया है कि, आप व्हाट्सएप का हेल्प सेंटर से व्हाट्सएप में डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते हो इस फीचर्स को जल्दी लॉन्च करने के लिए।
अंत में
तो दोस्तों आप इस लेख के माध्यम से यह जान गए होंगे कि व्हाट्सएप मेटा ए आई क्या है? इसको कैसे इस्तेमाल करें? और इसको रिमूव कैसे करें?
मेटा की तरफ से इस असिस्टेंट को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके मदद से आप बहुत आसानी से आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। आपके अगर कुछ चित्र बनाना है तो आप प्रॉम्प्ट्स के माध्यम से उस पिक्चर को बना सकते हैं, और भी बहुत सारे हेल्प इस असिस्टेंट से ले सकते हो।
अगर आपको यह फीचर्स अच्छा लगता है तो आप जरूर इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उसको भी इसके बारे में जानकारी मिले।
और अगर आपको इस फीचर्स में दिलचस्पी नहीं है तो आप व्हाट्सएप का हेल्प सेंटर से कांटेक्ट करके इस बटन को बंद करने के लिए जो आने वाला अपडेट है उसको जल्दी लॉन्च करें ऐसा रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप रिलेटेड और भी जानकारी जानने के लिए आप कैसेकरे गाइड्स को जरूर फॉलो करें।