Whatsapp Par Location Kaise Bheje - चुटकियो में
आपको ढूंढने में अगर किसी को तकलीफ हो रहा है तो आप भेज सकते हैं आपका लाइव लोकेशन। आज इस लेख में आप जानेंगे की व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें (WhatsApp per live location kaise bheje)।
आपको पता होगा कि आप व्हाट्सएप से डायरेक्टली आपका लाइव लोकेशन किसी को भी शेयर कर सकते हैं। जिसके मदद से कोई भी आपका लाइव लोकेशन से आपको आसानी से खोज सकते हैं।
अगर आप ऐसा किसी जगह पर है जो आपके दोस्तों को या फैमिली मेंबर को पता नहीं है, तो आप बिना कुछ सोचे आपका लाइव लोकेशन डायरेक्टली व्हाट्सएप से उन लोगों को शेयर कर सकते हो जिससे वह बहुत ही आसानी से आपको ढूंढ पाए।
लेकिन प्रश्न यह है कि व्हाट्सएप से लाइव लोकेशन कैसे भेजें? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इस लेख के माध्यम से लोकेशन शेयरिंग का पूरा डिटेल्स जान जाएंगे।
दोस्तों व्हाट्सएप से लोकेशन शेयरिंग करने के लिए दो ऑप्शन दिया गया है एक लाइव लोकेशन और दूसरा करेंट लोकेशन। अब आपके मन मैं यह सवाल होगा कि इन दोनों लोकेशन शेयरिंग में डिफरेंस क्या है? तो आपको समझा देते हैं।
करेंट लोकेशन और लाइव लोकेशन में अंतर क्या है?
अगर आप व्हाट्सएप से करेंट लोकेशन शेयर करते हो तो वर्तमान में आप जिस लोकेशन पर रहेंगे या उसके आसपास जो जगह रहेगा उसको आप किसी मेंबर या ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हो। और किसी भी समय आप इसको बंद भी कर सकते हो।
अब बात करें लाइव लोकेशन की। अगर आप व्हाट्सएप की मदद से किसी भी इंडिविजुअल पर्सन या ग्रुप चैट में लाइव लोकेशन शेयर करते हो तो उसको आपका रियल टाइम लोकेशन पता चलेगा।
मतलब अगर आप किसी गाड़ी या बाइक से मूव कर रहे हो तो उस बंदे का रियल टाइम लोकेशन का अपडेट मिलता रहेगा। इसको आप कुछ समय के लिए सेट कर सकते हो। और कभी भी आप चाहो तो इसको बंद भी कर सकते हो।
WhatsApp per live location kaise bheje?
- जिसको लोकेशन शेयर करना है उसका चैट ओपन करें।
- पेपर क्लिप 📎 आइकन में क्लिक करके लोकेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अगर व्हाट्सएप मे लोकेशन एक्सेस का परमिशन नहीं दिया है, तो एक पॉपअप आएगा उसको allow करें।
- शेयर लाइव लोकेशन में क्लिक करके कंटिन्यू करें।
- कितने टाइम तक आप शेयर करना चाहते हैं 15 मिनट, एक घंटा, और 8 घंटा आपके हिसाब से चुने और सेंड बटन में क्लिक करें।
Whatsapp par location kaise bheje?
- जिस बंदे को करेंट लोकेशन भेजना है उसका चैट ओपन करें।
- पेपर क्लिप आइकन में क्लिक करके लोकेशन सेलेक्ट करें।
- आपके सामने सेंड योर करंट लोकेशन ऑप्शन के साथ कुछ आसपास के जगह का लिस्ट आ जाएगा। आपके हिसाब से सेलेक्ट करें और सेंड करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Google map se location kaise bheje?
अगर आप गूगल मैप से डायरेक्टली आपका रियल टाइम लोकेशन शेयर करना चाहते हो तो वह भी आप बहुत आसानी से कर सकते हो। उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो नीचे बताया गया है। • सबसे पहले गूगल मैप्स को ओपन करें। • प्रोफाइल फोटो में क्लिक करके लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन को चुने। • शेयर लोकेशन में क्लिक करें। • उसके बाद कितना समय के लिए आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसे टाइम को सेलेक्ट करें और नीचे कुछ एप्स का लिस्ट दिखाया जाएगा आप जहां पर शेयर करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
व्हाट्सएप पर मैप कैसे भेजते हैं?
दोस्तों व्हाट्सएप पर आपको मैप भेजने के लिए व्हाट्सएप का लोकेशन शेयरिंग पिक्चर्स को इस्तेमाल करना पड़ेगा। अब जिसको मैप भेजना चाहते हो उसका चैट ओपन करके पेपर क्लिप आइकन में क्लिक करें और उसके बाद लोकेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें। आगे आप करंट लोकेशन या लाइव लोकेशन भेज सकते हो और किसी भी समय आप लोकेशन से बंद भी कर सकते हो।
व्हाट्सएप में लोकेशन शेयर करना सेफ है?
दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप में किसी जान पहचान वाले आदमी को आपका लोकेशन शेयर कर रहे हो तो यह सेफ है। क्योंकि व्हाट्सएप में खुद बताया है कि आप जब लोकेशन शेयर करते हो तो यह एंड तो एंड इंक्रिप्टेड इसका मतलब सिर्फ आप दोनों ही जान सकते हो आप दोनों का लोकेशन।