Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye - बिना क्रॉप करे

अपने व्हाट्सएप डीपी चेंज करने के लिए फोटो सेलेक्ट किया और Whatsapp ने आपके सामने क्रॉप का ऑप्शन रख दिया। समाधान के लिए अपने गूगल को पूछा की व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए (whatsapp par full dp kaise lagaye)?

और गूगल ने आपको इस लेख पर आने का सजेशन दिया, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप सही जगह पर आए हैं।

समय-समय पर हम लोग चाहते हैं अपना व्हाट्सएप डीपी यानी प्रोफाइल फोटो को अपडेट करके रखना। और आपको यह भी पता है कि व्हाट्सएप डीपी में सिर्फ आप Square फोटो ही लगा सकते हैं।

आपका फोन के कैमरा के द्वारा उठाया गया फोटो में से किसी भी फोटो को जब आप व्हाट्सएप डीपी में लगाना चाहते हैं तो आपके सामने यही प्रॉब्लम हर बार आ जाता है।

सिर्फ कैमरा के द्वारा उठाया गया फोटो नहीं आप कोई भी रेक्टेंगल फोटो को व्हाट्सएप डीपी में लगाने जाओगे तो आपके सामने यही प्रॉब्लम आएगा।

आपका इस समस्या का हल निकालने के लिए मैं इस लेख में दो तरीका बताऊंगा। एक तो आप आपका मोबाइल का फीचर्स को इस्तेमाल करके फुल डीपी लगा सकते हो।

अगर वह फीचर आपके फोन में नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का मदत लेना पड़ेगा।

और अगर आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप कोई भी फोटो को बिना क्रॉप किए आपने व्हाट्सएप डीपी में फुल साइज में लगा सकते हैं।

WhatsApp per full DP kaise lagaye

कोई भी फोटो को बिना क्रॉप किए व्हाट्सएप डीपी में लगाने के लिए आपको सिर्फ उस फोटो को स्क्वायर में कन्वर्ट करना है। जो आप अपने फोन का गैलरी एप से कर सकते हैं। आगे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें:
whatsapp par full dp kaise lagaye
  • आप जिस फोटो को व्हाट्सएप डीपी में फुल साइज में लगाना चाहते हैं उसको फोन का गैलरी एप से ओपन करें। और नीचे एडिट (Edit) ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब क्रॉप (Crop) आइकन में क्लिक करें। 
  • उसके बाद 1:1 स्क्वायर साइज को सेलेक्ट करें। 
  • फोटो को अपने हिसाब से एडजस्ट करें और नीचे दाएं तरफ टिक (✔) साइन में क्लिक करके फोटो को सेव करले।

नोट: इस प्रक्रिया से आपका फोटो का कुछ पोर्शन को क्रॉप करना ही पड़ेगा। अगर आपका फोटो ऐसा है कि आप उनमें से क्रॉप नहीं करना चाहते तो आपको थर्ड पार्टी ऐप का जरूरत पड़ेगा जो नीचे बताया गया है।

व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए थर्ड पार्टी एप के मदद से

whatsapp par full dp kaise lagaye
  • आपको प्ले स्टोर से Full image DP - DP editor app को इंस्टॉल करना है आपका फोन में।
  • ऐप को ओपन करें और सिलेक्ट फोटो (Select Photo)ऑप्शन में क्लिक करें। 
  • अब गैलरी (Gallery) या कैमरा (Camera) के मदद से उस फोटो को चुने जिसको आप व्हाट्सएप डीपी पर लगाना चाहते हैं।
  • आपके सामने एक ऑटोमेटिक सजेशन आ जाएगा, अगर आप चाहो तो उसको आपके हिसाब से एडिट भी कर सकते हो। 
  • ऊपर दाएं तरफ डाउनलोड (Download)बटन में क्लिक करें। 
  • अब सेव इन गैलरी (Save in gallery)ऑप्शन में क्लिक करके फोटो को अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं। या तो व्हाट्सएप डीपी (Whatsapp DP)में क्लिक करके आप डायरेक्टली व्हाट्सएप डीपी सेट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाते हैं?

  • व्हाट्सएप को ओपन करें। 
  • ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन को चुने। 
  • प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके कैमरा आईकॉन को चुने। 
  • इसके बाद गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो को सेलेक्ट करे। एवं done पर क्लिक करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Whatsapp par Full DP Lagane Wala App

व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने के लिए इंटरनेट में बहुत सारा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद है। लेकिन इनमें से आपके लिए सही ऐप कौन सा है यह चुनना शायद आपके लिए कठिन हो चुका है। तो मैं आपको कुछ एप्स का सजेशन दे रहा हूं जो गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल है। आप फुल इमेज डीपी, स्क्वायर फीट ब्लर फोटो एडिटर जैसे एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुझे अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर के रूप में क्या लगाना चाहिए?

व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके मदद से आप कॉल, मैसेज, वीडियो कॉलिंग इत्यादि कर सकते हैं। जिसमें आपको एक प्रोफाइल का क्षेत्र दिया जाता है। तो आपके कॉन्टेक्ट्स यह पहचान पाए कि यह आपका ही व्हाट्सएप प्रोफाइल है, तो उसके हिसाब से आपका व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर में आपका फोटो लगाना चाहिए।

व्हाट्सएप डीपी के लिए किस साइज का फोटो लगाई?

आप व्हाट्सएप डीपी के लिए कोई भी साइज का फोटो लगाइए लेकिन वह फोटो स्क्वायर शेप में होना चाहिए मतलब 1:1 के रेशों में होना चाहिए।

अंत में

आज इस लेख के मादत से आप जान गए कि व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए (whatsapp par full dp kaise lagaye)। आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से, मोबाइल का गैलरी ऐप के मादत से फुल डीपी लगा सकते हैं। लेकिन उसमें आपका फोटो को थोड़ा बहुत क्रॉप करना पड़ता है। 

तो अगर आप चाहते हैं कि आपका फोटो को थोड़ा सा भी क्रॉप ना करें तो आप थर्ड पार्टी ऐपका मादत ले। जिससे आप सही तरीके से और बहुत ही आसानी से आपका डीपी फुल साइज में व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं। 

अगर आपको इस टॉपिक से रिलेटेड और भी कुछ प्रश्न है तो आप हमें जरूर पूछे। व्हाट्सएप रिलेटेड और भी इंटरेस्टेड टिप्स पाने के लिए आप जरूर हमें फॉलो करें। और इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url