Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe - जनलो यह ट्रिक्स!
क्या होगा अगर व्हाट्सएप में ऑनलाइन स्टेटस हाईड करे
- अगर आप ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन हाईड करते हैं तो कोई भी आपका ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पायेगा।
- आपको भी उन लोगो का ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे
- सबसे पहले व्हाट्सएप खोले।
- ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट आइकन में टैप करके सेटिंग्स (settings)ऑप्शन को चुने।
- प्राइवेसी (Privacy) ऑप्शन के ऊपर टैप करें।
- लास्ट सीन एंड ऑनलाइन (last seen and online) ऑप्शन के सेलेक्ट करे।
- अब हु कैन सी माई लास्ट सीन (Who can see my last seen) में नोबडी (Nobody)ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- और उसके ठीक नीचे हु कैन सी माई ऑनलाइन स्टेटस (Who can see my online status) में सेम एस लास्ट सीन (same as last seen) ऑप्शन को चुने।
किसी एक या दो बंदे के लिए ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाए?
- WhatsApp का सेटिंग्स (settings) में जाए।
- प्राइवेसी (Privacy) ऑप्शन को चुने।
- लास्ट सीन एंड ऑनलाइन (last seen and online) ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब आपको व्हो कैन सी माई लास्ट सीन (Who can see my last seen) ऑप्शन में माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट (My contacts except) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- जिस कांटेक्ट से आपको ऑनलाइन स्टेटस छुपाना है उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें और नीचे tick साइन में tap करें।
- और आपको यह कंफर्म करना है की व्हो केन सी आई एम ऑनलाइन (Who can see I am online) ऑप्शन के नीचे सेम एस लास्ट सीन (same as last seen) ऑप्शन सेलेक्ट हो।
FAQ's
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे ऐसा क्या करें?
व्हाट्सएप में अगर आप ऑनलाइन दिखाना नहीं चाहते तो आप इसको बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप का सेटिंग्स में जाए > प्राइवेसी > लास्ट सीन एंड ऑनलाइन > हु कैन सी माई लास्ट सीन (Who can see my last seen) में नोबडी (Nobody)ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन ना दिखे
यह आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन छुपा सकते हैं। इसके लिए आपके ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करना है। व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए • सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाए। • सेलेक्ट प्राइवेसी। • सेलेक्ट last scene and online status। • अब लास्ट सीन में नोबडी ऑप्शन को चुने।
Whatsapp par bina online aaye chat kaise kare?
अगर आप व्हाट्सएप में बिना ऑनलाइन आए चैट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को छुपाना पड़ेगा। जिससे दूसरा कोई भी व्यक्ति आपका ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएगा परंतु आप व्हाट्सएप में आकर चैट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:व्हाट्सएप खोले > सेटिंग्स में जाए > प्राइवेसी > लास्ट सीन एंड ऑनलाइन > हु कैन सी माई लास्ट सीन (Who can see my last seen) में नोबडी (Nobody)ऑप्शन को सेलेक्ट करें > हु कैन सी माई ऑनलाइन स्टेटस में सेम एस लास्ट सीन (same as last seen) ऑप्शन को चुने।