WhatsApp Message Edit Kaise Kare भेजने के बाद
कई बार टाइपिंग मिस्टेक के वजह से गलत मैसेज हम लोग भेज देते हैं। और आपके मन में यह सवाल आता होगा की WhatsApp message edit kaise kare। आज हम इसी सवाल का उत्तर इस लेख के अंदर देने वाले हैं।
जल्दबाजी में हो चाहे स्पेलिंग मिस्टेक के बजे से हो व्हाट्सएप में गलत मैसेज कभी कभार चला जाता है। बाद में उसको ठीक करने के लिए हम लोग उस मैसेज को डिलीट करके नया मैसेज भेजते हैं।
लेकिन व्हाट्सएप का एक नया अपडेट है, जिससे आप उस पुराना मैसेज को डायरेक्टली एडिट कर सकते हैं। अब आपके मन में सवाल आता होगा कि कैसे व्हाट्सएप में भेजा हुआ मैसेज को एडिट करें।
तो आपको बता दे की आप हमारे इस लेख की मदद से बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप में भेजा हुआ मैसेज को एडिट कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान तरीका है।
लेकिन व्हाट्सएप में भेजा हुआ मैसेज को एडिट करने के लिए कुछ चीजों को आपको ध्यान में रखना होगा:
- अगर आप किसी बंदे को मैसेज भेजा है, और अगर उसको एडिट करना चाहते हैं तो आपके पास 15 मिनट का टाइम होगा।
- 15 मिनट के बाद आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर सकते।
- अगर आप किसी मैसेज को एडिट करते हैं तो उस मैसेज के ठीक नीचे एडिटेड बोलकर एक रिमार्क्स दोनों को दिख जाएगा। जिससे यह पता चलता है कि उस मैसेज को एडिट किया गया है।
अब बात करते हैं कि व्हाट्सएप में भेजा गया मैसेज को एडिट कैसे करेंगे।
WhatsApp Message Edit Kaise Kare भेजने के बाद
- सबसे पहले उस चैट में जाए जिसका मैसेज आप एडिट करना चाहते हैं।
- उसके बाद जिस मैसेज को एडिट करना है उसके ऊपर टेप करके रखें।
- अब ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट आइकन में टैप करें और एडिट (Edit) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- मैसेज को सही करें और टिक (tick) आइकन में टैप करे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
व्हाट्सएप मैसेज एडिटिंग से रिलेटेड बहुत सारे प्रश्न इंटरनेट पर पूछे जाते हैं। जिसका सही उत्तर आपको पता नहीं होता। शायद आपके मन में भी ऐसा सवाल हो, और उसका उत्तर आप जानना चाहते हैं। इसीलिए मैंने इन सारे प्रश्नों को इस लेख में शामिल किया।
व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे बदलते हैं?
आप व्हाट्सएप पर जिस भी मैसेज को बदलना चाहते हैं उसके ऊपर टेप करके रखें। उसके बाद ऊपर 3 डॉट में क्लिक करके एडिट ऑप्शन को चुने। उसके बाद आप आसानी से व्हाट्सएप का मैसेज को बदल सकते है। लेकिन आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि मैसेज भेजने के बाद आप सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही इसको बदल सकते है।
क्या हम व्हाट्सएप में किसी मैसेज को एडिट कर सकते हैं?
हां आप व्हाट्सएप में किसी भी मैसेज को एडिट कर सकते हैं लेकिन वह मैसेज सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही भेजा गया हो। अगर आप पुराना मैसेज को एडिट करना चाहेंगे या बदलना चाहेंगे तो वह नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर एडिटेड क्यों दिखाई देता है?
अगर आपने कुछ मैसेज रिसीव किया और उसके नीचे एडिटेड लिखा है इसका मतलब आप जिस चैट कर रहे हैं उसने मैसेज को एडिट किया है।
अंत में
अगर आप व्हाट्सएप में गलती से किसी को मैसेज भेज दिया तो उसके लिए आपको टेंशन लेने का जरूरत नहीं है।
क्योंकि व्हाट्सएप का इस नए फीचर्स के बाद आप बहुत ही आसानी से उस मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
आप ऊपर में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से इस छोटा सा ट्रिक को आजमा सकते हैं।
व्हाट्सएप रिलेटेड और भी इसी तरह का इंटरेस्टेड गाइड्स और टिप्स पाने के लिए जरूर हमारे इस ब्लॉग को सपोर्ट करें।