Whatsapp Par Delete Message Kaise Dekhe - सबसे बेस्ट ट्रिक्स !!
Whatsapp par delete message kaise dekhe? अगर आप इसका सलूशन ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आये हैं।
व्हाट्सएप में ऐसा कोई भी फीचर्स नहीं है जिसके मदद से आप डिलीट किया हुआ मैसेज को देख सके। लेकिन इसके लिए दिल छोटा मत करना।
क्योंकि ऐसा कुछ तरीके होते हैं जिसका उपयोग करके आप डिलीट किया हुआ मैसेज को देख सकते हैं, चाहे आपका रेसिपीएंट डिलीट फॉर मी या delete for everyone ऑप्शन से मैसेज को डिलीट करें।
व्हाट्सएप से डिलीट हुआ मैसेज को देखने के लिए मैं दो तरीके इस लेख के अंदर बताने वाला हूं। पहले आप आपका एंड्रॉयड का सेटिंग्स को इस्तेमाल करके यह कर सकते हैं। और दूसरा आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
तो ज्यादा समय नष्ट ना करके आईए जानते हैं आप कैसे व्हाट्सएप का डिलीट हुआ मैसेज देख पाएंगे।
Whatsapp par delete message kaise dekhe setting se
आपको पता है कि व्हाट्सएप में ऐसा कोई भी फीचर्स नहीं है जिसके मदद से आप व्हाट्सएप का डिलीट हुआ मैसेज देख सके।
परंतु अगर आप एंड्रॉयड 11 या उसके बाद में जो वर्जन आया है उसको इस्तेमाल करते हैं, तो आप व्हाट्सएप का डिलीट हुआ मैसेज देख सकते हैं। यह रहा स्टेप्स:
- पहले फोन का सेटिंग्स (settings) ओपन करें।
- नोटिफिकेशंस (Notifications) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) ऑप्शन में टाइप करें।
- अब उसे नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन के आगे जो Toggle बटन है उसको इनेबल करें।
नोट: पिछले 24 घंटे के अंदर जितने भी मैसेज का नोटिफिकेशन आपको आएगा, आप यहां पर आकर उसको देख सकते हैं।
Whatsapp par delete for everyone message kaise dekhe
अगर आपके पास एंड्रॉयड 11 या उसके ऊपर वाला वर्शन नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके व्हाट्सएप का डिलीट मैसेज देख सकते हैं।
परंतु प्रश्न यह है कि कौन सा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपको बेस्ट रिजल्ट देगा।
कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले आप उसका रेटिंग्स, रिवियू , और वह ऐप कौन सा परमिशन आपसे मांग रहा है उसके ऊपर जरूर जांच करें। एवं आप जरूर उस थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को किसी ट्रस्टेड सोर्स से आपका फोन में इंस्टॉल करें।
आप WAMR, Notisave, Get deleted message इन एप्लीकेशंस को प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर सकते हैं।
- पहले आपको इनमें से कोई भी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है।
- जरूरी परमिशन को एक्सेस देना है।
- आगे की स्टेप्स को फॉलो करें ऐप को इस्तेमाल करने के लिए।
नोट: इन सभी एप्स को बैकग्राउंड में चलने के लिए परमिशन देना पड़ेगा ताकि यह सही से कम कर पाए। आप इसको किसी भी समय बंद कर सकते हैं।
FAQ's
व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज को कैसे देखें इस प्रश्नों से रिलेटेड और भी बहुत सारा प्रश्न इंटरनेट पर किया जाता है। जिसका सही उत्तर आपको बहुत जगह पर नहीं मिल पाता। जिसको आप यहां देख सकते है।
क्या हम व्हाट्सएप में डिलीट हुए मैसेज देख सकते हैं?
जी हां आप व्हाट्सएप में अगर किसी ने मैसेज को डिलीट किया है तो उसको आप बहुत ही आराम से देख सकते हैं। इसके लिए आपका फोन का नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन को इनेबल कर ले और वहां से आप डिलीट किया हुआ मैसेज को देख पाएंगे। नोटिफिकेशन हिस्ट्री को कैसे इनेबल करेंगे इसका प्रोसेस डालने के लिए आप ऊपर बताया हुआ स्टेप्स को फॉलो करें।
बिना बैकअप के हटाए गए व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ा जाए?
अगर आपके फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री इनेबल रहेगा तो आप बिना बैकअप लिए उस मैसेज को या संदेशों को पढ़ सकते हैं। लेकिन उसको आप को देखने के लिए सिर्फ 24 घंटा की समय रहेगा।
व्हाट्सएप का डिलीट चैट कैसे वापस लाए?
अगर आपके पास व्हाट्सएप चैट का बैकअप है तो आप उस बैकअप को रिस्टोर करके व्हाट्सएप का डिलीट चैट वापस ला सकते हैं।
व्हाट्सएप मैसेज का बैकअप कैसे लेते हैं?
व्हाट्सएप खोले। थ्री डॉट आइकन > सेटिंग्स > चैट्स > चैट बैकअप > बैकअप।
अंत में
कभी कभी हम लोग ऐसी सिचुएशन में फस जाते हैं जहां पर हमारा सामने वाला हम लोगों को कुछ मैसेज भेज कर डिलीट कर देते हैं।
लेकिन मन में उस मैसेज को जानने का मन करता है, कि क्या मैसेज भेजा गया था और तभी हमारे मन में सवाल आता है कि हम व्हाट्सएप में डिलीट हुआ मैसेज को कैसे देखें।
आशा करते हैं कि इस लेख की मदद से आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप में डिलीट हुआ मैसेज को देख पाएंगे।
अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप आपका फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री को इनेबल कर दे और डिलीट हुआ मैसेज देखें।
अगर आपको व्हाट्सएप रिलेटेड और भी टिप्स और ऐसे कैसे करें गाइड चाहिए तो हमे फॉलो जरूर करे।